भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने महिला सिंगल्स
में वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतकर इतिहास रच दिया। फाइनल में जापान की नोजोमी ओकुहारा
को 21-7, 21-7 से हराकर
सिंधु यह टूर्नामेंट जीतने वाली पहली भारतीय बन गईं। फॉर्ब्स की सबसे कमाई करने
वाली टॉप 15 महिला खिलाड़ियों में सिंधु इकलौती भारतीय
हैं। कमाई के मामले में दुनिया में उनकी रैंकिंग 13 है। फोर्ब्स
की लिस्ट में 50 लाख अमेरिकी डॉलर से ज्यादा कमाने वाली
दुनियाभर की महिला खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।
सिंधु ने बीते साल 55 लाख डॉलर यानी करीब 39 करोड़ रुपए विज्ञापन और टूर्नामेंट में प्राइज
मनी जीतकर कमाए थे। सिंधु ने 50 लाख डॉलर की
कमाई अकेले विज्ञापनों के जरिए की, जबकि 5 लाख डॉलर उन्होंने प्राइज मनी के तौर पर जीते थे।
उन्होंने बैक ऑफ बड़ौदा, ब्रिजस्टोन, जेबीएल, पैनासोनिक और दूसरे कई बड़े ब्रांड्स का विज्ञापन
किया है। फॉर्ब्स ने सिंधु के लिए लिखा, सिंधु भारत की
मोस्ट मार्केटेबल महिला खिलाड़ी हैं। वह 2018 का बीडब्ल्यूएफ
वर्ल्ड ट्यूर फाइनल्स जीतने वाली पहली भारतीय हैं।
भारतीय खिलाड़ियों में विराट
कोहली कमाई में सबसे आगे हैं। फॉर्ब्स की लिस्ट के अनुसार, उन्हें पिछले साल 25 मिलियन डॉलर की कमाई हुई थी। इसमें 21 मिलियन डॉलर विज्ञापनों और 4 मिलियन डॉलर मैच फीस व बीसीसीआई कॉन्ट्रेक्ट
से आते हैं। दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली खिलाड़ियों की बात करें तो
सबसे पहला नाम सेरेना विलियम्स का आता है। उन्होंने एक साल में 2.92 करोड़ डॉलर कमाए। जबकि दूसरे नंबर पर 2.43 करो़ड़ डॉलर के साथ नोआमी ओसाका का नाम आता है।
No comments:
Post a Comment