Wednesday, May 8, 2019

क्या आप जानते है...? क्यू होती है हर कंपनी के शेविंग ब्लेड के बीच में गैप....


शेविंग अथवा हेयर कटिंग के दौरान आपने कभी न कभी ब्लेड जरूर देखा होगा।  मार्केट में ऐसी कई कंपनियां हैं जो ब्लेड बनाती हैं, लेकिन इन सबके बीच एक खास बात ये है कि ब्लेड के बीच का डिजाइन सबमें एक जैसा होता है। साल 1901 में जिलेट कंपनी के संस्थापक, किंग कैंप जिलेट ने अपने सहयोगी विलयम निकर्सन के साथ मिलकर ब्लेड का डिजाइन किया था। इसी साल उन्होंने इस डिजाइन को पेटेंट भी करा लिया और 1904 में ब्लेड का उत्पादन शुरू कर दिया। शुरुआत में जिलेट ही एकमात्र ऐसी कंपनी थी जो ब्लेड और रेजर का निर्माण करती थी। 
उस वक्त बोल्ट के जरिए रेजर में ब्लेड फिट किया जाता था, इसलिए ब्लेड के बीच में खास तरह का डिजाइन बनाया गया। जिलेट कंपनी का ब्लेड का कारोबार आगे बढ़ा तो मार्केट में दूसरी कंपनियां भी आई, लेकिन उन्होंने पुराने डिजाइन को ही कॉपी किया। उस वक्त जिलेट ही एकमात्र ऐसी कंपनी थी जो रेजर भी बनाती थी। कंपनियां नया डिजाइन बनाती तो वह रेजर में फिट नहीं बैठता, इसलिए जो डिजाइन किंग कैप ने बनाया था वहीं आगे भी फॉलो होता रहा और आज भी सभी कंपनियों के ब्लेड के बीच का डिजाइन एक जैसा है। किंग कैंप को ब्लेड बनाने का आइडिया कहां से आया इसके पीछे की वजह भी बड़ी दिलचस्प है।
1890 के दौरान किंग कैंप ढक्कन बनाने वाली कंपनी में काम करते थे। यहां उन्होंने देखा कि बोतल के इस्तेमाल के बाद लोग ढक्कन फेंक देते हैं,लेकिन इसी पर इतनी बड़ी कंपनी चल रही है।  उनके दिमाग में भी एक यूज एंड थ्रो चीज बनाने का आइडिया आया। उस दौर में उस्तरे काफी खतरनाक होते थे और उनसे शेविंग में काफी वक्त भी लगता था। किंग कैप ने उस्तरे का विकल्प तलाशने की सोची और 1901 में ब्लेड का डिजाइन बनाकर उसे पेटेंट करवा लिया।

Tuesday, May 7, 2019

अगर आप में है सेक्स के प्रति फैंटसी तो जाने पानी में सेक्स करना चाहिए या नहीं....?


अक्सर आपने हॉलिवुड और बॉलिवुड फिल्मों में देखा होगा की किस तरह हीरो-हीरोइन रोमांच की सारी हदे पार कर देते है जिसे देख-देखकर आपके मन में भी बाथटब में या फिर शावर में पार्टनर संग सेक्स करने का ख्याल कभी न कभी तो जरूर आया होगा या फिर स्विमिंग पूल में पार्टनर संग इंटिमेट होने के बारे में भी आपने कभी न कभी जरूर सोचा होगा। 
अगर आप भी अपनी इस फैंटसी को हकीकत में बदलने के बारे में सोच रहे हैं तो पहले जान लें कि स्क्रीन पर दिखने वाला बाथटब सेक्स क्या सचमुच उतना बेहतरीन होता है
 पानी में सेक्स करने से पहले जान लें इससे होने वाले नुकसान के बारे में:- अगर आप स्विमिंग पूल में या फिर अपने बाथटब में पार्टनर संग इंटिमेट होने के बारे में सोच रही हैं तो यह जान लें कि ऐसा करने से आपको प्राइवेट पार्ट में इंफेक्शन होने का खतरा बढ़ सकता है। अगर आपको पहले कभी यूटीआई हो चुका है तब तो आपको पानी में सेक्स के ख्याल से भी दूर रहना चाहिए। 
ऐसा इसलिए क्योंकि पानी में मौजूद कीटाणु जब सेक्स के दौरान वजाइना के संपर्क में आते हैं तो std और uti जैसी बीमारियों का खतरा पुरुषों की तुलना में महिलाओं को अधिक होता है। # इंफेक्शन और बीमारियों को न्योता:- अगर आप स्विमिंग पूल में हैं तो पूल के पानी में क्लोरीन जैसे कई केमिकल्स मिले होते हैं और अगर आप समुद्र के पानी में गोते लगा रहे हैं तो समुद्र के पानी में नमक की मात्रा बहुत अधिक होती है। 
यहां तक की आपके घर का बाथटब भी पूरी तरह से साफ नहीं होता और वहां भी जर्म्स होने की आशंका काफी अधिक होती है। ऐसे में अगर आप इन जगहों पर सेक्स करती हैं तो यह सीधे तौर पर बीमारियों को न्योता देने जैसा ही होगा। # पानी में लुब्रिकेशन नहीं:- पानी भले ही गीला होता हो,लेकिन यह लुब्रिकेंट की तरह काम नहीं करता। यह आपके प्राइवेट पार्ट में मौजूद नैचरल लुब्रिकेंट को खत्म कर आपको पूरी तरह से ड्राई बना सकता है। 
ऐसे में पानी के अंदर स्मूथ सेक्स की जगह सेक्स और ज्यादा तकलीफदेह बन जाता है क्योंकि लुब्रिकेशन न होने की वजह से वजाइना में हद से ज्यादा दर्द होने लगता है।# पानी में कॉन्डम निकलने का खतरा:- अगर बाथटब में या फिर शावर के दौरान इंटरकोर्स करने की सोच रहे हैं तो कॉन्डम निकलने का भी खतरा रहता है। 
साथ ही पानी में मौजूद केमिकल्स की वजह से कॉन्डम कम असरदार भी हो जाता है जिससे अनचाही प्रेग्नेंसी और सेक्शुअली ट्रांसमिटेड बीमारियां होने का खतरा रहता है।

अमेरिका ने की भारत से व्यापार में हो रहे नुकसान की शिकायत....


अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि (यूएसटीआर) की कुख्यात बाजारों की 2018 की सूची में भी टैंक रोड शामिल था। अंशधारकों ने इस बात की पुष्टि की कि यह बाजार अभी भी जाली सामान की बिक्री कर रहा है। इनमें परिधान और जूते-चप्पल आदि शामिल हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि टैंक रोड के थोक कारोबारी जाली सामानों की आपूर्ति अन्य भारतीय बाजारों मसलन गफ्फार मार्केट और अजमल खान रोड को भी करते हैं। 
 अमेरिका ने दिल्ली के टैंक रोड को जाली सामान बेचने वाला दुनिया का सबसे कुख्यात बाजार करार दिया है। अमेरिका ने भारत से कहा है कि वह इस बाजार के बारे में कार्रवाई के लिए समुचित कदम उठाए। अमेरिका की कुख्यात बाजारों की सूची में 33 ऑनलाइन और 25 ऑफलाइन बाजारों की पहचान की गई है।  ये बाजार कथित रूप से कॉपीराइट और ट्रेडमार्क का उल्लंघन कर उत्पादों की बिक्री कर रहे हैं। रिपोर्ट कहती है कि ये थोक कारोबारी बिना किसी डर के कारोबार करते हैं और उन्होंने पिछले कुछ साल के दौरान अपने कारोबार को काफी फैला लिया है। 
अमेरिका का कहना है कि इस तरह की गतिविधियों से अमेरिकी अर्थव्यवस्था को नुकसान हो रहा है और इससे विदेशी बाजारों में अमेरिकी बौद्धिक संपदा धारकों के अधिकारों को चोट पहुंच रही है। रिपोर्ट में कहा गया है कि वैश्विक स्तर पर करीब ढाई प्रतिशत या 500 अरब डॉलर के उत्पाद जाली होते हैं।

क्यू तरबूज, अनानस,स्ट्रॉबेरी खीरा खाने के बाद पानी नही पीना चाहिए....?


खीरा-ककड़ी पोषक तत्वों से भरपूर होती है, जो आपकी डाइट में सबसे हेल्‍दी माना जाता है। खीरा खनिजों, विटामिन और इलेक्ट्रोलाइट्स का एक पावरहाउस है। सैंडविच, सलाद, रायता के लिए खीरा लगभग सभी घरों में अनिवार्य रूप से  खाया जाता है। गर्मियों में, हल्का और साफ खाना महत्वपूर्ण होता है। सर्दियों के  मुकाबले गर्मियों में डायरिया और फूड पॉइजनिंग की समस्‍याएं अधिक देखने को मिलती हैं। यहीं कारण है कि विशेषज्ञ गर्मियों में डाइट में खीरा शामिल करने की सलाह देते हैं। इसके अलावा गर्मियों में शरीर में पानी की कमी को पूरा करने के लिए भी अधिक पानी पीना चाहिए। 
फिर भी कुछ विशेषज्ञ खीरा खाने के बाद पानी न पीने की सलाह देते हैं। खीरे में 95 फीसदी पानी होता है। इसके अलावा विशेषज्ञ पानी से समृद्ध फल और सब्जियां जैसे तरबूज, अनानस और स्ट्रॉबेरी के बाद पानी न पीने की सलाह देते हैं। मैक्रोबायोटिक पोषण विशेषज्ञ और स्वास्थ्य प्रैक्टिशनर के मुताबिक, खीरा विटामिन सी, विटामिन के, कॉपर, मैग्नीशियम, पोटेशियम, मैंगनीज़ और सबसे महत्वपूर्ण सिलिका जैसे आवश्यक  पोषक तत्वों से भरा हुआ होता है, जो त्वचा और बालों के लिए बहुत फायदेमंद  माना जाता है। खीरे में 95 फीसदी पानी होता है ऐसे में इसे खाने के बाद पानी पीने से आप इन आवश्‍यक पोषक तत्‍वों से वंचित रह सकते हैं। पोषक तत्वों के बेहतर अवशोषण के लिए कच्ची सब्‍जियां और फल खाने के बाद पानी पीने से बचने की सलाह दी जाती है।
खीरा खाने के तुरंत बाद पानी पीने से जीआई गतिशीलता में वृद्धि होती है, जिससे पाचन और अवशोषण की प्राकृतिक प्रक्रिया  को नुकसान पहुंचता है। हो सकता है कि बॉडी आपकी आंतों से अतिरिक्त लेने  लगे और शरीर की प्राकृतिक प्रक्रिया को समस्‍या हो जाएं। यह भी व्यापक रूप से माना जाता है कि खीरे के साथ या उसके बाद पानी पीने से बॉडी का पीएच लेवल डिस्‍टर्ब हो सकता है। भोजन पचाने के लिए शरीर को पीएच लेवल की आवश्यकता होती है। बहुत अधिक पानी पीएच स्तर को कमजोर कर सकता है।  इसके अलावा खीरे के ऊपर पानी पीने से खाद्य पदार्थों को पचाने के लिए आवश्यक एसिड प्रभावी ढंग से काम नहीं कर पाते, जिससे आपको पाचन से जुड़ी समस्‍याएं हो सकती हैं।
अगर आप पाचन और कब्ज जैसी समस्याओं से जूझ रहे हैं, तो आपके लिए उच्‍च पानी वाले खाद्य पदार्थ जैसे खीरा आदर्श सब्जी साबित हो सकती है। यह आपकी आंतों को आराम पहुंचाती है,लेकिन यदि आप खीरे के ऊपर अधिक पानी पीते हैं, तो आपको डायरिया और लूज मोशन जैसी समस्‍याओं का सामना करना पड़ सकता है। आप उच्‍च पोषक तत्वों वाले खाद्य पदार्थ आराम से खा सकते हैं,बस यह सुनिश्चित करें कि आप खीरे खाने और पानी पीने के बीच कम से कम 20 मिनट का अंतराल जरूर रख रहे हों।

अंग्रेजी के इन वर्णो से सिखे जीवन के कुछ राज...


 # A B C.... Avoid Boring Company.... मायूस संगत से दूरी।
# D E F... Don't Entertain Fools…. मूर्खों पर समय व्यर्थ मत करो।
# G H I.... Go For High Ideas…. ऊंचे विचार रखो।
# J K L M.... Just Keep a friend like Me मेरे जैसा मित्र रखो।
# N O P... Never Overlook the Poor n Suffering… गरीब व पीडित को कभी अनदेखा मत करो। # Q R S…..Quit Reacting to Silly tales….मूर्खों को प्रतिक्रिया मत दो। # T U V....Tune Urself for ur Victory…..खुद की जीत सुनिश्चित करो। # W X Y Z....We Xpect You to Zoom ahead in life….हम आपसे जीवन मे आगे देखने की आशा करते हैं। यदि आपने चाँद को देखा, तो आपने ईश्वर की सुन्दरता देखी..यदि आपने सूर्य को देखा, तो आपने ईश्वर का बल देखा..और यदि आपने आइना देखा तो आपने ईश्वर की सबसे सुंदर रचना देखी। इसलिए स्वयं पर विश्वास रखो। 
जीवन में हमारा उद्देश्य होना चाहिए...# 9 8 7 6 5 4 3 2 1 0 :- 9 - गिलास पानी, 8- घंटे नींद, 7- यात्रायें परिवार के साथ, 6- दिन हफ्ते में काम, 5- अंकों की आय, 4- चक्का वाहन, 3- बेडरूम वाला फ्लेट, 2- अच्छे बच्चे, 1- दिलबर, 0- चिंता.. ये सिर्फ MSG नहीँ, एक सीख है।

Monday, May 6, 2019

तेल कंपनी इंडियन ऑयल (Indian Oil) मे निकली बंपर नौकरिया...


तेल कंपनी इंडियन ऑयल (Indian Oil) ने 25 पदों पर नियुक्तियां करने के लिए आवेदन मंगाए हैं। ये नियुक्तियां अनुसंधान अधिकारी और मुख्य अनुसंधान प्रबंधक के पदों पर की जाएंगी। चयनित अभ्यर्थियों को फरीदाबाद स्थित अनुसंधान और विकास (आरएंडडी) फैसिलिटी में नियुक्त किया जाएगा। यदि आप भी संबंधित पदों पर आवेदन करना चाहते हैं तो इंडियन ऑयल की वेबसाइट iocl.com पर से ऑनलाइन एप्लीकेशन भर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 मई 2019 है। पदों से संबंधित योग्यता और वेतनमान की जानकारी इस प्रकार है। 
अनुसंधान अधिकारी पद, पद: 24,आयु सीमा अधिकतम 32 वर्षवेतनमान - 60,000 से 1,80,000 रुपये तक। चयनित उम्मीदवारों को समय-समय पर संशोधित इंडियन ऑयल के नियमों के अनुसार महंगाई भत्ता (डीए) और अन्य भत्ते प्राप्त होंगे। मुख्य अनुसंधान प्रबंधक, पद : आयु सीमा : 45 वर्ष अधिकतमवेतन मान : 1,00,000-2,60,000 रुपये तक।  चयनित उम्मीदवारों को समय-समय पर संशोधित इंडियन ऑयल के नियमों के अनुसार महंगाई भत्ता (डीए) और अन्य भत्ते प्राप्त होंगे। आवेदन शुल्क सामान्य श्रेणी, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस और पूर्व सैनिक श्रेणियों से संबंधित उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 300 रुपये जमा करने होंगे, जबकि एससी और एसटी उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है। 
ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन:- आवेदन करने से पहले संबंधित दिशा-निर्देशों में अपनी योग्यता जांच लें। ऑनलाइन आवेदन के लिए सबसे पहले इंडियन ऑयल की वेबसाइट iocl.com के होम पेज पर जाएं। होम पेज पर आपको बायीं तरफ 'Whats new' सेक्शन मिलेगा। अब इसमें 'Indian Oil for Career' लिंक पर क्लिक करें। यहां दिए गए निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें और अपनी योग्यता को जांच लें।  ऑनलाइन आवेदन के लिए दी गई सभी जानकारी पढ़ लें। ऑनलाइन आवेदन 22 अप्रैल से शुरू हो चुका है, जो कि 21 मई को दोपहर 3 बजे तक एक्टिव रहेगा। आवेदन शुरू करने से पहले सभी डॉक्यूमेंट की स्कैन कॉपी अपने पास रख लें। इन्हें आवेदन के दौरान अपलोड करना होगा।  


चीन में भारत की लाल मिर्च की मांग बढ़ने से किसानो को होंगा फायदा....


भारत से चीन को लाल मिर्च के निर्यात में काफी बढ़ोतरी हुई है और इस कारण घरेलू बाजार में कीमतें बढ़ रही है। इस नए बाजार के खुलने से किसान और कारोबारी दोनों काफी उत्साहित हैं। इस खबर से भारत में में मिर्च की खेती करने वाले किसानों में काफी खुशी है क्योंकि मांग बढ़ने के चलते उन्हें अब अपनी फसल की अच्छी कीमत मिल रही है। इकनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक लाल मिर्च का निर्यात करने वाली पेपरिका ओलियोस के डायरेक्टर एपी मुरुगन ने बताया, 2018 के अंत में आई चीन की फसल खराब थी और इस वजह से उसने विशेष तौर पर भारत से अधिक तीखी मिर्च की खरीदारी बढ़ाई है। 
उन्होंने कहा, अच्छी क्वॉलिटी वाली मिर्च पहले ही कोल्ड स्टोरेज में जा चुकी है। हमें अभी निचली क्वॉलिटी वाली मिर्च मिल रही है। जून तक बेहतर क्वॉलिटी वाली मिर्च कोल्ड स्टोरेज से मार्केट में पहुंच सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक चीन में प्रीमियम क्वालिटी वाली लाल मिर्च की मांग अधिक है और ये मिर्च मुख्य रूप से आंध्र प्रदेश और तेलंगाना से खरीदी जा रही है। चीन की ओर से खरीदी जाने वाली लाल मिर्च में 60 फीसदी हिस्सेदारी इन दोनों राज्यों की है। 
इस मिर्च का भाव इस समय भारत में 95 रुपये से 120 रुपये प्रति किलो है।  माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में मांग में तेजी का रुख जारी रहेगा और इस वजह से कीमते और बढ़ेंगी। मसाला बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार 2017-18 के दौरान चीन को निर्यात करीब 3 गुना बढ़कर 9,373 टन हो गया। 2017-18 में मिर्च का निर्यात 4.43 लाख टन था।


ईस्टर आत्मघाती बम धमाकों के बाद 200 मौलानाओं समेत 600 लोगों को देश से निकाला श्रीलंका ने....


श्रीलंका के गृह मंत्री वाजिरा अभयवर्द्धने ने कहा कि मौलाना वैध रूप से देश में आए थे, लेकिन हमलों के बाद हुई सुरक्षा जांच में पाया गया कि वह वीजा खत्म होने के बावजूद देश में रह रहे थे। इसके लिये उन पर जुर्माना लगाकर देश से निष्कासित कर दिया गया। अभयवर्द्धने ने कहा,देश में सुरक्षा की ताजा स्थिति को ध्यान में रखते हुए हमने वीजा प्रणाली की समीक्षा की और धार्मिक शिक्षकों के लिये वीजा प्रतिबंध को कड़ा करने का निर्णय लिया। 
उन्होंने कहा, निष्कासित किये गए लोगों में 200 मौलाना हैं। गौरतलब है कि श्रीलंका में 21 अप्रैल को ईस्टर के मौके पर हुए बम धमाकों में 257 लोगों की मौत हो गई थी और 500 से ज्यादा घायल हो गए थे। इन हमलों को स्थानीय मौलाना ने अंजाम दिया था,जिसने हमले से पहले पड़ोसी देश भारत का दौरा कर जिहादियों से संपर्क बनाए थे। हमले की जिम्मेदारी एक स्थानीय जिहादी समूह ने ली थी।   

व्हॉट्सएप की इस सेटिंग से अनचाहे ग्रुप से बाहर निकले....


व्हॉट्सएप काफी पॉपुलर एप है और तकरीबन हर यूजर के फोन में आपको ये मैसेजिंग एप मिल जाएगा,लेकिन अगर हम व्हॉट्सएप ग्रुप की बात करें तो यहां कई ग्रुप्स ऐसे होते हैं जिसमें आप शामिल नहीं होना चाहते लेकिन फिर भी लोग आपको जबरदस्ती शामिल कर देते हैं। तो वहीं ये लोग दिन रात आपको अलग अलग मैसेज से परेशान भी करते हैं। हालांकि मैसेजिंग प्लेटफॉर्म में एक ऐसा फीचर है जिसके इस्तेमाल से आप लोगों को ग्रुप में एड करने से रोक सकते हैं,लेकिन आपके एंड्रॉयड या आईफोन में व्हॉट्सएप का लेटेस्ट अपडेट होना चाहिए। 
1. सबसे पहले अपने फोन में व्हॉट्सएप खोलें। 2. सेटिंग्स टैब में जाकर अकाउंट्स टैब के बगल में क्लिक करें। 3. एक बार अकाउंट्स सेक्शन खुल जाने पर, प्राइवेसी पर क्लिक करें। 4. ग्रुप पर टैप करें। 5. इसके बाद आपके पास तीन ऑप्शन आएंगे, एवरिवन, माय कांटेक्ट और नोबडी। 6. अब आप जो ऑप्शन चुनना चाहते हैं उसे सेट कर सकते हैं। इन सब चीजों को करने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा। 
अगर आप नोबडी सेलेक्ट करते हैं तो ग्रुप एडमिन को आपको प्राइवेट इंविटेशन भेजना होगा। अगर इसके बाद आप इंवाइट को हां करते हैं तभी आप ग्रुप में एड हो पाएंगे।

Sunday, May 5, 2019

भाजपा-आरएसएस वादी ताकतों को कमजोर करने के लिए यूपी में अमेठी-रायबरेली लोकसभा सीट कांग्रेस के लिए छोड़ दी....बसपा प्रमुख मायावती


बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने कहा, हमने देश में, जनहित में खासकर भाजपा-आरएसएस वादी ताकतों को कमजोर करने के लिए यूपी में अमेठी-रायबरेली लोकसभा सीट कांग्रेस के लिए छोड़ दी। ताकि इसके दोनों सर्वोच्च नेता इन्हीं सीटों से फिर से चुनाव लड़ें और इन दोनों सीटों में ही उलझ कर ना रह जाएं। फिर कहीं भाजपा इसका फायदा यूपी के बाहर कुछ ज्यादा ना उठा ले। इसे खास ध्यान में रखकर ही हमारे गठबंधन ने दोनों सीटें कांग्रेस के लिए छोड़ दी थीं। मुझे पूरी उम्मीद है कि हमारे गठबंधन का एक एक वोट हर हालत में दोनों कांग्रेस नेता को मिलने वाले हैं।  उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों पर हुए बसपा-सपा-रालोद गठबंधन ने अपने उम्मीदवार अमेठी और रायबरेली सीट से नहीं उतारे हैं।
बसपा 38, सपा 37 और रालोद तीन सीटों पर चुनाव लड़ रही है। मायावती ने शनिवार को कांग्रेस पर मध्य प्रदेश की गुना लोकसभा सीट के बसपा उम्मीदवार को डरा-धमकाकर और खरीद-फरोख्त के जरिये अपने पक्ष में करने का आरोप लगाते हुए उनकी पार्टी में तोड़फोड़ न करने की चेतावनी दी थी। मुरैना के मेला ग्राउंड में मुरैना लोकसभा क्षेत्र से बसपा उम्मीदवार और हरियाणा सरकार के पूर्व मंत्री करतार सिंह भड़ाना के समर्थन में चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए मायावती ने आरोप लगाया, हाल ही में मध्य प्रदेश के गुना संसदीय क्षेत्र से बसपा के प्रत्याशी को कांग्रेस ने डरा धमकाकर और खरीद फरोख्त के जरिये अपने पक्ष में किया है, जो एक बड़ा धोखा है। 
बसपा प्रमुख ने कांग्रेस के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि भविष्य में उनकी पार्टी मध्य प्रदेश या कहीं भी कांग्रेस और भाजपा के साथ मिलकर चुनाव नहीं लड़ेगी। मायावती ने कांग्रेस सरकार को चेतावनी दी कि वह सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर बसपा में तोड़फोड़ का काम न करे, नहीं तो उसे भविष्य में काफी महंगा पड़ेगा और वह इन करतूतों का ब्याज सहित बदला लेंगी। उन्होंने कहा कि ऐसा ही काम करने के लिये हमने केंद्र की पूर्व अटल बिहारी सरकार को गिरा दिया था। उन्होंने गुना संसदीय क्षेत्र के बसपा मतदाताओं से अपील कि बसपा प्रत्याशी के कांग्रेस में चले जाने के बाद भी बसपा के चुनाव चिन्ह पर ही वोट करें, ताकि कांग्रेसियों को समझ में आ जाये कि वे (मतदाता) बिकाऊ नहीं हैं।   

डूबते जेट एयरवेज को उबारने के लिए जेट एयरवेज के कर्मचारी कंपनी का नियंत्रण लेंगे अपने हाथों में....


एयरलाइन को दोबारा चालू करने के लिए लेवरेज्ड बॉय-आउट प्लान (एलबीओ) तैयार किया है। शंकरन पी. रघुनाथन के नेतृत्व में पेशेवरों के समूह ने पायलटों, इंजीनियरों, कर्मचारी यूनियनों और बैंकरों समेत विभिन्न हितधारकों के सामने एयरलाइन को दोबारा चालू करने की योजना की प्रस्तुति दी है। योजना के अनुसार, जेट एयरवेज के कर्मचारी पहले कंपनी का नियंत्रण अपने हाथों में लेंगे।  वे मौजूदा कर्जदाताओं से कर्ज लेंगे और कंपनी में निवेश करेंगे और इस प्रकार कंपनी के साझेदार व स्वामी बनेंगे। प्रस्तुति की समीक्षा आईएएनएस द्वारा की गई है जिसके अनुसार, बैंक कर्मचारियों को 1,500 करोड़ रुपये का कर्ज दे सकते हैं।
यह पर्सनल लोन के रूप में प्रत्येक कर्मचारी के छह महीने के का वेतन है।  कर्मचारी इस पैसे का उपयोग करके एसबीआई से कंपनी की 51 फीसदी हिस्सेदारी और इतिहाद से 12.5 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने में करेंगे। शेष 200 करोड़ रुपये कंपनी को नए शेयर के लिए दिए जाएंगे। इस प्रकार जेट एयरवेज का नियंत्रण कर्मचारियों के पास आ जाएगा। योजना के तहत अगला कदम अक्सर विमान यात्रा करने वालों से धन जुटाना है। जेट एयरवेज के पेशेवरों का एक समूह ने एयरलाइन को दोबारा चालू करने के लिए इसके कर्जदाताओं के सामने रिवाइवल ऑफ जेट एयरवेज यानी रोजा प्लान पेश किया है। 
पेशेवरों ने यह रोजा योजना भारतीय स्टेट बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और पंजाब नेशनल बैंक समेत एयरलाइन के प्रमुख कर्जदाताओं समक्ष रखी है। इससे पहले जेट एयरवेज के कर्मचारियों का एक वर्ग ने बाहरी निवेशकों से 3,000 करोड़ रुपये जुटाकर कंपनी का प्रबंधन अपने हाथों में लेने का प्रस्ताव दिया था। प्रतिष्ठित पेशेवर और जेटएयरवेज के अंशधारक और कंपनी को कर्ज देने वाले नौ बैंकों ने परिचालन बंद कर चुकी है। योजना के इस चरण में दो साल के लिए वैध 10,000 रुपये प्रति टिकट की दर से चार टिकट खरीदने वालों को पर्सनल लोन देने के लिए बैंक को तैयार किया जाएगा।
इस प्रकार, टिकटों की पूर्व बिक्री से 8,000 करोड़ रुपये जुटाए जा सकते हैं। एयर लाइन का नियंत्रण अपने हाथों में लेने का प्रस्ताव करने वाले कर्मचारी एक प्रस्ताव पास करेंगे जिसके तहत टिकट खरीदने वालों को वरीयता के आधार पर 150 रुपये प्रति शेयर की दर से 100 शेयर बेचेंगे जिससे 12,000 करोड़ रुपये जुटाए जा सकते हैं। प्रस्तुति के अनुसार, इस 20,000 करोड़ रुपये की रकम का इस्तेमाल पांच साल के लिए कंपनी की कार्यशील पूंजी और कर्जदाताओं के भुगतान के लिए किया जाएगा। वित्तीय संकट से जूझ रही जेट एयरवेज ने 17 अप्रैल को अपनी सारी उड़ानें अस्थायी रूप से रद्द करने की घोषणा कर दी थी।

भारत की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु का गणतन्त्र दिवस पर राष्ट्र के नाम संबोधन

मेरे प्यारे देशवासियो , नमस्कार! देश और विदेश में रहने वाले , हम भारत के लोग , उत्साह के साथ , गणतन्त्र दिवस का उत्सव मनाने जा रहे हैं। मै...