श्रीलंका के गृह मंत्री वाजिरा अभयवर्द्धने ने
कहा कि मौलाना वैध रूप से देश में आए थे, लेकिन
हमलों के बाद हुई सुरक्षा जांच में पाया गया कि वह वीजा खत्म होने के बावजूद देश
में रह रहे थे। इसके लिये उन पर जुर्माना लगाकर देश से निष्कासित कर दिया गया। अभयवर्द्धने
ने कहा,देश में सुरक्षा की ताजा स्थिति को ध्यान में रखते
हुए हमने वीजा प्रणाली की समीक्षा की और धार्मिक शिक्षकों के लिये वीजा प्रतिबंध
को कड़ा करने का निर्णय लिया।
उन्होंने कहा, निष्कासित किये
गए लोगों में 200 मौलाना हैं। गौरतलब है कि श्रीलंका में 21 अप्रैल को ईस्टर के मौके पर हुए बम धमाकों में 257
लोगों की मौत हो गई थी और 500 से ज्यादा घायल हो गए थे। इन
हमलों को स्थानीय मौलाना ने अंजाम दिया था,जिसने हमले से
पहले पड़ोसी देश भारत का दौरा कर जिहादियों से संपर्क बनाए थे। हमले की जिम्मेदारी
एक स्थानीय जिहादी समूह ने ली थी।
No comments:
Post a Comment