फेसबुक ने ऑफिशली यूजर्स के पोस्ट्स पर लाइक्स
काउंट को हाइड करना शुरू कर दिया है। 27 सितंबर
से सबसे पहले ऐसा ऑस्ट्रेलिया में प्लैटफॉर्म पर देखने को मिलेगा। इसके बाद पोस्ट
करने वाला तो लाइक्स और रिऐक्शंस काउंट देख सकेगा, लेकिन
बाकियों से यह छुपा रहेगा और उन्हें म्यूचुअल फ्रेंड के नाम के साथ रिऐक्शंस के
आइकन दिखते रहेंगे। इस तरह बाकी यूजर्स एकदूसरे के पोस्ट पर आने वाले लाइक्स काउंट
नहीं देख पाएंगे और कम या ज्यादा लाइक्स की होड़ कम करने में इससे मदद मिलेगी।
फेसबुक यूजर्स बाकियों की पोस्ट पर आने वाले कॉमेंट्स की संख्या और अन्य लोगों के
पोस्ट पर विडियो व्यूज भी नहीं देख पाएंगे। हालांकि, अपनी
पोस्ट पर सभी को लाइक्स और कॉमेंट्स काउंट दिखता रहेगा।
फेसबुक ने इस बारे में कहा, हम नहीं चाहते कि फेसबुक पर लाइक्स का कॉम्पिटिशन या वॉर देखने
को मिले। बयान में कहा गया है, यह एक एक्सपेरिमेंट है, जिससे यह पता चलेगा कि लोग इस नए फॉर्मैट को कैसे अपनाते हैं।
सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म ने कहा, हमें उम्मीद है कि इस दौरान
हमें यह भी पता चलेगा कि क्या हम इसे ग्लोबली सभी यूजर्स के लिए शुरू कर सकते हैं।
फेसबुक अपने प्लैटफॉर्म पर मौजूद युवा यूजर्स पर पड़ने वाले सोशल प्रेशर को महसूस
कर रहा है,
जिसके चलते यह फैसला लिया गया है। साइट का मानना
है कि इसके बाद अपने विचार, फोटो और विडियो पोस्ट करते
वक्त लोग ज्यादा सहज हो पाएंगे। सोशल साइट पर कम लाइक्स के चलते तनाव, साइबर बुलीइंग और सूइसाइड तक के मामले सामने आ चुके हैं।
हालांकि, नए सिस्टम में लाइक्स आइकन्स के ऊपर टैप करके देखा जा सकेगा कि
किसने पोस्ट या फोटो को लाइक किया है, लेकिन
टाइमलाइन स्क्रॉल करते वक्त नंबर नहीं दिखेगा कि किसी पोस्ट को कितने लोग लाइक कर
चुके हैं।
फेसबुक का मानना है कि यह प्लैटफॉर्म पर सुधार का एक कदम है। फोटो शेयरिंग
प्लैटफॉर्म इंस्टाग्राम भी यूजर्स के पोस्ट पर लाइक्स हाइड करने के लिए एक
प्रोटोटाइप डिजाइन पर काम कर रहा है। इंस्टाग्राम का प्रोटोटाइप डिजाइन यूजर्स के
पोस्ट से लाइक्स छिपा देगा। जिस यूजर ने पोस्ट शेयर किया होगा, वह तो लाइक्स देख पाएगा, लेकिन
बाकी यूजर नहीं देख पाएंगे कि उस पोस्ट पर कितने लाइक्स आए हैं। इंस्टाग्राम की ओर
से कहा गया है कि इस टेस्ट के दौरान केवल पोस्ट शेयर करने वाला यूजर ही देख पाएगा
कि उसे कुल कितने लाइक्स मिले हैं। फिलहाल यह इंटरनल टेस्टिंग प्रोटोटाइप है और
सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं है। प्रोटोटाइप में पोस्ट के पास ही एक view likes का बटन भी ऐड किया गया है और कहा जा रहा है कि यह बटन पोस्ट
शेयर करने वाले यूजर को ही मिलेगा।
No comments:
Post a Comment