Monday, January 12, 2026

"विद्युत एक्सपो 2026" अभियंताओं, हितधारकों से लेकर विद्यार्थियों के लिए ज्ञानवर्धक – संदीप शिरखेड़कर

नागपुर:- दि इलेक्ट्रिकल कॉन्ट्रैक्टर्स एसोसिएशन, नागपुर तथा फेडरेशन ऑफ इलेक्ट्रिकल कॉन्ट्रैक्टर्स एसोसिएशन ऑफ महाराष्ट्र (FECAM) के संयुक्त तत्वावधान में वसंतराव देशपांडे सभागृह परिसर में आयोजित तीन दिवसीय विद्युत एक्सपो 2026’ विदर्भ क्षेत्र के अभियंताओं, हितधारकों, इंजीनियरिंग महाविद्यालयों के विद्यार्थियों तथा आम नागरिकों के लिए तकनीकी ज्ञान की ऊर्जा प्रदान करने वाला सिद्ध हुआ, ऐसा प्रतिपादन इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियर्स के अध्यक्ष संदीप शिरखेड़कर ने किया। वे एक्सपो के समापन समारोह में बोल रहे थे। इस अवसर पर श्री शिरखेड़कर ने कहा कि एक्सपो में आधुनिक विद्युत तकनीक, ऊर्जा संरक्षण उपायों तथा स्मार्ट सॉल्यूशंस का प्रभावी प्रदर्शन किया गया। नागपुरवासियों के लिए यह एक्सपो विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। उन्होंने आयोजकों के प्रयासों की सराहना करते हुए आगामी वर्ष के विद्युत एक्सपो के लिए शुभकामनाएं दीं तथा विश्वास व्यक्त किया कि अगली बार 200 से अधिक 
स्टॉल्स शामिल होंगे। समापन समारोह की अध्यक्षता नागपुर निरीक्षण विभाग के विद्युत निरीक्षक उमेश धोटे ने की। प्रमुख अतिथि के रूप में छत्रपति संभाजीनगर के सार्वजनिक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता विजय पुसदकर, FECAM के पूर्व अध्यक्ष गोविंद देहाडकर, दि इलेक्ट्रिकल कॉन्ट्रैक्टर्स एसोसिएशन, नागपुर के अध्यक्ष अनिल मनापुरे, सचिव प्रफुल्ल मोहोड, संयोजक देवा ढोरे, सह-संयोजक रमेश कनोजिया तथा अविनाश खाईवाले मंच पर उपस्थित थे। इस अवसर पर विजय पुसदकर एवं उमेश धोटे ने विद्युत एक्सपो 2026’ की प्रशंसा करते हुए दि इलेक्ट्रिकल कॉन्ट्रैक्टर्स एसोसिएशन, नागपुर को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि एक छोटा सा उपक्रम आज विशाल वटवृक्ष का रूप ले चुका है। साथ ही तीन उत्कृष्ट स्टॉल धारकों को पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। तीन दिवसीय इस एक्सपो को 10 हजार से अधिक नागरिकों ने देखा, जिसमें स्कूली एवं महाविद्यालयीन विद्यार्थी, अभियंता, विद्युत ठेकेदार तथा बड़ी संख्या में आम नागरिक शामिल रहे। विद्युत क्षेत्र में हो रहे तकनीकी बदलावों और भविष्य की संभावनाओं को समझने के लिए नागपुरवासियों ने एक्सपो को उत्साहपूर्ण प्रतिसाद दिया। एक्सपो के दौरान विद्युत क्षेत्र से संबंधित 7 विभिन्न विषयों पर तकनीकी कार्यशालाओं का आयोजन किया गया। ऊर्जा संरक्षण, विद्युत सुरक्षा, स्मार्ट लाइटिंग सिस्टम, ई-व्हीकल चार्जिंग, आधुनिक 
वायरिंग, ऑटोमेशन तथा पर्यावरण अनुकूल तकनीक जैसे विषयों पर विशेषज्ञों ने मार्गदर्शन किया। इन कार्यशालाओं को विद्यार्थियों एवं व्यावसायिकों से विशेष प्रतिक्रिया मिली। एक्सपो में लगे विभिन्न स्टॉल्स के माध्यम से विद्युत एवं इलेक्ट्रिकल क्षेत्र से जुड़ी नवीनतम, अत्याधुनिक और सुरक्षित तकनीकी उत्पादों, उपकरणों तथा सॉल्यूशंस की विस्तृत जानकारी दी गई। औद्योगिक, आवासीय एवं सार्वजनिक बुनियादी ढांचे के लिए उपयोगी नई तकनीकों द्वारा ऊर्जा दक्षता बढ़ाने, लागत में बचत करने तथा विद्युत सुरक्षा के स्तर को ऊंचा करने का प्रत्यक्ष प्रदर्शन किया गया। नागपुरवासियों से मिली उत्साहजनक प्रतिक्रिया और सभी वर्गों की भागीदारी के कारण विद्युत एक्सपो 2026’ केवल एक प्रदर्शनी न रहकर विद्युत क्षेत्र में ज्ञानवर्धन, नवाचार और उद्योगव्यवसाय संवाद का प्रभावी मंच बनकर उभरा, ऐसा आयोजकों ने कहा। कार्यक्रम की प्रस्तावना संयोजक श्री देवा ढोरे ने की तथा आभार प्रदर्शन रमेश कनोजिया ने किया। एक्सपो को सफल बनाने के लिए दि इलेक्ट्रिकल कॉन्ट्रैक्टर्स एसोसिएशन, नागपुर के सभी सदस्यों ने विशेष परिश्रम किए।

No comments:

Post a Comment

भारत की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु का गणतन्त्र दिवस पर राष्ट्र के नाम संबोधन

मेरे प्यारे देशवासियो , नमस्कार! देश और विदेश में रहने वाले , हम भारत के लोग , उत्साह के साथ , गणतन्त्र दिवस का उत्सव मनाने जा रहे हैं। मै...