नागपुर:- नागपुर स्मार्ट सिटी द्वारा अपने कर्मचारियों के लिए पॉश
(कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न की रोकथाम) जागरूकता एवं अनुपालन प्रशिक्षण कार्यशाला
का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम नागपुर स्मार्ट सिटी कार्यालय में आयोजित किया
गया। इस सत्र का संचालन कंपनी सेक्रेटरी एवं प्रमाणित पॉश प्रशिक्षक सुश्री दीप्ति
खंडेलवाल जोशी ने किया, जिन्होंने विषय को स्पष्ट और
व्यापक रूप से समझाया। कार्यशाला में वास्तविक जीवन की परिस्थितियों, उत्पीड़न के विभिन्न स्वरूपों, क्या करें और क्या न करें, कानूनी
प्रावधानों, दिशा-निर्देशों, दंडात्मक
प्रावधानों तथा शिकायतकर्ता के अधिकारों पर विस्तार से जानकारी दी गई। अतिरिक्त
नगर आयुक्त एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी, नागपुर
स्मार्ट सिटी श्रीमती वासुमना पंत, (आईएएस)
ने वक्ता का स्वागत किया और सुरक्षित, सम्मानजनक
एवं समावेशी कार्यस्थल के महत्व पर बल दिया। इस अवसर पर एनएसएससीडीसीएल की आंतरिक
शिकायत समिति (आईसीसी) के सदस्य सीएस भानुप्रिया ठाकुर (पीठासीन अधिकारी), डॉ. शील घुले (महाप्रबंधक, ई-गवर्नेंस
सेल), डॉ. प्रणिता उमरेडकर उपस्थित थे। साथ ही मनीष सोनी, राहुल पांडे, ओमप्रकाश
लांडे एवं अन्य कर्मचारी भी मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment