Monday, January 19, 2026

स्मार्ट सिटी में पॉश वर्कशॉप का सफल आयोजन

नागपुर:- नागपुर स्मार्ट सिटी द्वारा अपने कर्मचारियों के लिए पॉश (कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न की रोकथाम) जागरूकता एवं अनुपालन प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम नागपुर स्मार्ट सिटी कार्यालय में आयोजित किया गया। इस सत्र का संचालन कंपनी सेक्रेटरी एवं प्रमाणित पॉश प्रशिक्षक सुश्री दीप्ति खंडेलवाल जोशी ने कियाजिन्होंने विषय को स्पष्ट और व्यापक रूप से समझाया। कार्यशाला में वास्तविक जीवन की परिस्थितियोंउत्पीड़न के विभिन्न स्वरूपोंक्या करें और क्या न करेंकानूनी 
प्रावधानोंदिशा-निर्देशोंदंडात्मक प्रावधानों तथा शिकायतकर्ता के अधिकारों पर विस्तार से जानकारी दी गई। अतिरिक्त नगर आयुक्त एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारीनागपुर स्मार्ट सिटी  श्रीमती वासुमना पंत(आईएएस) ने वक्ता का स्वागत किया और सुरक्षितसम्मानजनक एवं समावेशी कार्यस्थल के महत्व पर बल दिया। इस अवसर पर एनएसएससीडीसीएल की आंतरिक शिकायत समिति (आईसीसी) के सदस्य सीएस भानुप्रिया ठाकुर (पीठासीन अधिकारी)डॉ. शील घुले (महाप्रबंधकई-गवर्नेंस सेल)डॉ. प्रणिता उमरेडकर उपस्थित थे। साथ ही मनीष सोनीराहुल पांडेओमप्रकाश लांडे एवं अन्य कर्मचारी भी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

भारत की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु का गणतन्त्र दिवस पर राष्ट्र के नाम संबोधन

मेरे प्यारे देशवासियो , नमस्कार! देश और विदेश में रहने वाले , हम भारत के लोग , उत्साह के साथ , गणतन्त्र दिवस का उत्सव मनाने जा रहे हैं। मै...