Tuesday, June 25, 2019

वास्तव में सुखी कौन…..?


एक भिखारी किसी किसान के घर भीख माँगने गया। किसान की स्त्री घर में थी, उसने चने की रोटी बना रखी थी। किसान जब घर आया, उसने अपने बच्चों का मुख चूमा, स्त्री ने उनके हाथ पैर धुलाये, उसके बाद वह रोटी खाने बैठ गया। स्त्री ने एक मुट्ठी चना भिखारी को डाल दिया, भिखारी चना लेकर चल दिया। रास्ते में भिखारी सोचने लगा:- हमारा भी कोई जीवन है? दिन भर कुत्ते की तरह माँगते फिरते हैं। फिर स्वयं बनाना पड़ता है। इस किसान को देखो कैसा सुन्दर घर है। घर में स्त्री हैं, बच्चे हैं, अपने आप अन्न पैदा करता है। बच्चों के साथ प्रेम से भोजन करता है। वास्तव में सुखी तो यह किसान है। इधर वह किसान रोटी खाते-खाते अपनी स्त्री से कहने लगा:- नीला बैल बहुत बुड्ढा हो गया है, अब वह किसी तरह काम नहीं देता, यदि कही से कुछ रुपयों का इन्तजाम हो जाये, तो इस साल का काम चले। साधोराम महाजन के पास जाऊँगा, वह ब्याज पर दे देगा।
भोजन करके वह साधोराम महाजन के पास गया। बहुत देर चिरौरी बिनती करने पर 1रु. सैकड़ा सूद पर साधों ने रुपये देना स्वीकार किया। एक लोहे की तिजोरी में से साधोराम ने एक थैली निकाली और गिनकर रुपये किसान को दे दिये। रुपये लेकर किसान अपने घर को चला, वह रास्ते में सोचने लगा- हम भी कोई आदमी हैं, घर में 5 रु. भी नकद नहीं। कितनी चिरौरी विनती करने पर उसने रुपये दिये है। साधो कितना धनी है, उस पर सैकड़ों रुपये है वास्तव में सुखी तो यह साधो राम ही है। साधोराम छोटी सी दुकान करता था, वह एक बड़ी दुकान से कपड़े ले आता था और उसे बेचता था। दूसरे दिन साधोराम कपड़े लेने गया, वहाँ सेठ पृथ्वीचन्द की दुकान से कपड़ा लिया। वह वहाँ बैठा ही था, कि इतनी देर में कई तार आए कोई बम्बई का था। कोई कलकत्ते का, किसी में लिखा था 5 लाख मुनाफा हुआ, किसी में एक लाख का। साधो महाजन यह सब देखता रहा, कपड़ा लेकर वह चला आया। रास्ते में सोचने लगा हम भी कोई आदमी हैं, सौ दो सौ जुड़ गये महाजन कहलाने लगे। पृथ्वीचन्द कैसे हैं, एक दिन में लाखों का फायदा वास्तव में सुखी तो यह है। उधर पृथ्वीचन्द बैठा ही था, कि इतने ही में तार आया कि 5 लाख का घाटा हुआ। 
वह बड़ी चिन्ता में था, कि नौकर ने कहा:- आज लाट साहब की रायबहादुर सेठ के यहाँ दावत है। आपको जाना है, मोटर तैयार है। पृथ्वीचन्द मोटर पर चढ़ कर रायबहादुर की कोठी पर चला गया। वहाँ सोने चाँदी की कुर्सियाँ पड़ी थी, रायबहादुर जी से कलक्टर-कमिश्नर हाथ मिला रहे थे। बड़े-बड़े सेठ खड़े थे। वहाँ पृथ्वी चन्द सेठ को कौन पूछता, वे भी एक कुर्सी पर जाकर बैठ गया। लाट साहब आये, राय बहादुर से हाथ मिलाया, उनके साथ चाय पी और चले गये। पृथ्वी चन्द अपनी मोटर में लौट रहें थे, रास्ते में सोचते आते है, हम भी कोई सेठ है 5 लाख के घाटे से ही घबड़ा गये। राय बहादुर का कैसा ठाठ है, लाट साहब उनसे हाथ मिलाते हैं। वास्तव में सुखी तो ये ही है। अब इधर लाट साहब के चले जाने पर रायबहदुर के सिर में दर्द हो गया, बड़े-बड़े डॉक्टर आये एक कमरे वे पड़े थे। कई तार घाटे के एक साथ आ गये थे। उनकी भी चिन्ता थी, कारोबार की भी बात याद आ गई।
वे चिन्ता में पड़े थे, तभी खिड़की से उन्होंने झाँक कर नीचे देखा, एक भिखारी हाथ में एक डंडा लिये अपनी मस्ती में जा रहा था। राय बहदुर ने उसे देखा और बोले:- वास्तव में तो सुखी यही है, इसे न तो घाटे की चिन्ता न मुनाफे की फिक्र, इसे लाट साहब को पार्टी भी नहीं देनी पड़ती सुखी तो यही है। इस कहानी से हमें यह पता चलता है, कि हम एक दूसरे को सुखी समझते हैं पर वास्तव में सुखी कौन है, इसे तो वही जानता है। जिसे आन्तरिक शान्ति है। जिसे अंतरिक्ष सुकून है। आप चाहे भिखारी हो, चाहे करोड़पति हो लेकिन आप के मन में जब तक शांति नहीं है तब तक आपको सुकून नहीं मिल सकता। मित्र गोबिन्द सिंग वाधवा [रायपुर,छतीसगढ़ ]

सत्संग का असर...


एक सेठ जी किसी के कहने पर सतसंग गये, सतसंग गेट पर सेवादार ने कहा आईये, हाल के अन्दर सेवादार ने कहा बैठिये, सत्संग समाप्त हुआ तो सेवादार ने कहा जाईये। रास्ते मे उनके मैनेजर ने पूछा कि सत्संग मे आनन्द आया तो बोले कि कैसा आनन्द, मैने तो सिर्फ 3 शब्द सुने आईये, बैठिये, जाईये क्योकि वहॉ मैं सो गया था। पहली बार सत्संग जाने का असर ये हुआ कि 3 शब्द रात मे सोते समय भी मुँह से निकले, एक चोर उनके कमरे मे चोरी करने घुसा, सेठ बोले आईये, चोर डर गया, फिर सेठ बोले बैठिये, चोर डर के मारे बैठ गया, फिर सेठ बोले जाईये, जान बचाकर चोर भाग गया। सुबह चोर माफी मॉगने आया तो सेठ ने कहा कि हमे कुछ पता नही, ये 3 शब्द सत्संग मे सुने जो सोते समय मुह से निकले जिसके कारण मेरा सामान बच गया अगर जाग कर पूरे सत्संग का आनन्द लेता तो बहुत कुछ मिल सकता है और सेठ प्रतिदिन सत्संग जाने लगा। 
सत्संग जाने पर कुछ न कुछ जरूर मिलता है, हम क्या लाते हैं हमारे ऊपर निर्भर है। मित्र गोबिन्द सिंग वावा [रायपुर,छतीसगढ़ ]

Monday, June 24, 2019

हिंदी का थोडा़ आनंद लीजिये....मुस्कुरायें...


हिंदी के मुहावरे, बड़े ही बावरे है,खाने पीने की चीजों से भरे है...कहीं पर फल है तो कहीं आटा-दालें है,कहीं पर मिठाई है, कहीं पर मसाले है,चलो, फलों से ही शुरू कर लेते है,एक एक कर सबके मजे लेते हैं...आम के आम और गुठलियों के भी दाम मिलते हैं,कभी अंगूर खट्टे हैं,कभी खरबूजे, खरबूजे को देख कर रंग बदलते हैं,कहीं दाल में काला है,तो कहीं किसी की दाल ही नहीं गलती है,कोई डेड़ चावल की खिचड़ी पकाता है,तो कोई लोहे के चने चबाता है,कोई घर बैठा रोटियां तोड़ता है,कोई दाल भात में मूसलचंद बन जाता है, मुफलिसी में जब आटा गीला होता है,तो आटे दाल का भाव मालूम पड़ जाता है,सफलता के लिए कई पापड़ बेलने पड़ते हैं,
आटे में नमक तो चल जाता है,पर गेंहू के साथ, घुन भी पिस जाता है,अपना हाल तो बेहाल है, ये मुंह और मसूर की दाल है,गुड़ खाते हैं और गुलगुले से परहेज करते हैं,और कभी गुड़ का गोबर कर बैठते हैं,कभी तिल का ताड़, कभी राई का पहाड़ बनता है,कभी ऊँट के मुंह में जीरा है,कभी कोई जले पर नमक छिड़कता है,किसी के दांत दूध के हैं,तो कई दूध के धुले हैं,कोई जामुन के रंग सी चमड़ी पा के रोती है,तो किसी की चमड़ी जैसे मैदे की लोई है,किसी को छटी का दूध याद आ जाता है,दूध का जला छाछ को भी फूंक फूंक पीता है,और दूध का दूध और पानी का पानी हो जाता है,शादी बूरे के लड्डू हैं, जिसने खाए वो भी पछताए,और जिसने नहीं खाए
वो भी पछताते हैं,पर शादी की बात सुन, मन में लड्डू फूटते हैं,और शादी के बाद, दोनों हाथों में लड्डू आते हैं,कोई जलेबी की तरह सीधा है, कोई टेढ़ी खीर है,किसी के मुंह में घी शक्कर है, सबकी अपनी अपनी तकदीर है...कभी कोई चाय-पानी करवाता है,कोई मख्खन लगाता हैऔर जब छप्पर फाड़ कर कुछ मिलता है,तो सभी के मुंह में पानी आ जाता है,भाई साहब अब कुछ भी हो,घी तो खिचड़ी में ही जाता है, जितने मुंह है, उतनी बातें हैं,सब अपनी-अपनी बीन बजाते हैं, पर नक्कारखाने में तूती की आवाज कौन 
सुनता है, सभी बहरे हैं, बावरें है ये सब हिंदी के मुहावरें हैं...ये गज़ब मुहावरे नहीं बुजुर्गों के अनुभवों की खान हैं...सच पूछो तो हिन्दी भाषा की जान हैं। मित्र मानसी जी गंगवानी [नागपुर]

पुराने जमाने की तरफ बड़ते कदम....


मिट्टी के बर्तनों से स्टील और प्लास्टिक के बर्तनों तक और फिर कैंसर के खौफ से दोबारा मिट्टी के बर्तनों तक आ जाना,अंगूठा छापी से पढ़ लिखकर दस्तखतों (Signatures) पर और फिर आखिरकार अंगूठा छापी (Thumb Scanning) पर आ जाना,फटे हुए सादे कपड़ों से साफ सुथरे और प्रेस किए कपड़ों पर और फिर फैशन के नाम पर अपनी पैंटें फाड़ लेना,ज़्यादा मशक़्क़त वाली ज़िंदगी से घबरा कर पढ़ना लिखना और फिर P H D करके वॉकिंग ट्रेक (Walking Track) पर पसीने बहाना,क़ुदरती गिज़ा से प्रोसेसशुदा खानों (Canned Food) पर और फिर बीमारियों से बचने के लिए दोबारा क़ुदरती खानों (Organic Foods) पर आ जाना,
पुरानी और सादी चीज़ें इस्तेमाल करके ना पायदार ब्रांडेड (Branded) आइटम्ज़ पर और आखिरकार जी भर जाने पर फिर (Antiques) पर उतरना,बच्चों को इंफेक्शन से डराकर मिट्टी में खेलने से रोकना और फिर घर में बंद करके फिसड्डी बनाना और होश आने पर दोबारा Immunity बढ़ाने के नाम पर मिट्टी से खिलाना....इसकी अगर जाँच पड़ताल करें तो ये निष्कर्ष निकलता है कि टेक्नॉलॉजी ने तुम्हे जो दिया उससे बेहतर तो भगवान ने तुम्हे पहले से दे रखा है...मित्र अनुज कुमार जी आर्य

Friday, June 21, 2019

जीन्स को कॉटन के नए कपड़े में बदला जा सकता है..वैज्ञानिकों ने खोजा तरीका


आपकी जीन्स फट जाती है तो आप उसका क्या करते हैं, शायद फेंक देते होंगे या फिर किसी दूसरे काम में यूज कर लेते होंगे। अभी तक ज्यादातर लोग इसे किसी दूसरे काम में ही यूज कर लेते हैं,लेकिन वैज्ञानिकों ने एक ऐसा तरीका निकाला है जिससे बेकार हो चुकी डेनिम जीन्स को कॉटन के नए कपड़े में बदला जा सकता है। वो भी बहुत सस्ते में कपड़ों के कचरे में सबसे ज्यादा डेनिम जैसे कपड़े ही होते हैं। इस तरह के कचरे से जमीन की उवर्रक क्षमता प्रभावित होती है। 
कपड़ों को रिसाइकल करने के लिए पहले भी कई प्रक्रियाओं का दावा किया जा चुका है, लेकिन ये सभी महंगी और कारगर साबित नहीं हुई  लेकिन अब जो तकनीक वैज्ञानिकों ने खोजी है, उससे दोनों ही समस्याओं से राहत मिलने की उम्मीद है। ऑस्ट्रेलिया की डेकिन यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने खराब हो चुकी डेनिम से विस्कस प्रकार के रेयॉन तैयार किए। पहले शोधकर्ताओं ने सूती कपड़ों को घोलने के लिए आयनिकृत द्रव का इस्तेमाल किया,लेकिन यह प्रक्रिया काफी महंगी होती है और इसके चिपचिपेपन के कारण इन पर काम करना भी काफी मुश्किल होता है। 
इस बार शोधकर्ताओं ने इस सॉल्वेंट की कीमत को 70 प्रतिशत तक कम करने में सफलता हासिल की। वैज्ञानिकां ने तीन तरह के कपड़ों का चूरा बनाया और उसे आयनी द्रव 1 बुटाइल 3 मिथाइलीमिडजोलियम एसिटेट और डाइमिथाइल सल्फोक्साइड (डीएमएसओ) के एक चौथाई मिश्रण में घोला। इस मिश्रण से शोधकर्ताओं को आयनी द्रव की कम मात्रा प्रयोग करनी पड़ी साथ ही इसने इस द्रव के चिपचिपेपन को भी घटाया।  इस तरह डेनिम से कॉटन में बदलने वाले कपड़ा पहले से काफी सस्ता हो गया। 

कुपोषण के शिकार महिलाएं और बच्चे के लिए सरकार ने आवंटित किए 9046 करोड़ रुपये...


केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने प्रश्नकाल में कहा कि सरकार ने 18 दिसंबर 2017 में पोषण अभियान शुरू किया था जो तीन साल की अवधि के लिए प्रारंभ किया गया। इसके लिए कुल 9046 करोड़ रुपये का बजट रखा गया। उन्होंने कहा इसके तहत सभी 36 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों और जिलों को रखा गया है।
पोषण अभियान का उद्देश्य छह साल तक की उम्र के बच्चों, किशोरियों, गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं के पोषण स्तर में निर्धारित लक्ष्यों के साथ तीन साल की अवधि में समयबद्ध तरीके से सुधार करना है। सरकार ने शुक्रवार को लोकसभा में कहा कि बच्चों, गर्भवती महिलाओं और किशोरियों के कुपोषण के मुद्दे पर ध्यान देने के लिए 9000 करोड़ रुपये से ज्यादा चिह्नित किये गये हैं।


Wednesday, June 19, 2019

फोनेटिक कीबोर्ड जो करेगा दस भारतीय भाषाओ में काम....


सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज 10 के हालिया अपडेट के साथ 10 भारतीय भाषाओं के लिए स्मार्ट फोनेटिक कीबोर्ड लांच किया। कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह फोनेटिक कीबोर्ड हिंदी, बांग्ला, तमिल, मराठी समेत दस भारतीय भाषाओं में है। कीबोर्ड में यूजर कस्टमाइज्ड इंडीक हार्डवेयर कीबोर्ड या स्टीकर खरीदे बिना अपनी पसंद की भाषा का इस्तेमाल कर सकते हैं। 
कंपनी ने कहा कि नए टूल्स से न सिर्फ संगणना करने में मदद मिलेगी बल्कि इससे भारतीय भाषाओं में टंकन की गति और शुद्धता में सुधार लाने में मदद मिलेगी।  इसमें भारतीय अंक जैसे क्षेत्रीय प्रतीक बनाना भी आसान होगा। विंडोज 10 अपडेट के साथ अपडेटेड कीबोर्ड स्वत: उपलब्घ कराया गया है।

कृषि [किसानो की आमदनी] आय बढ़ाने में गोमूत्र और गाय के गोबर की होगी मुख्य भूमिका..


उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि विभाग ने बाकायदा लिखित में यह बात कही है कि गोमूत्र कैसे खेती-किसानी में काम आएगा। किसान घर बैठे कैसे इसका कीटनाशक बनाकर कंपनियों पर अपनी निर्भरता कम कर सकते हैं। इससे किसानों को कीटनाशक पर खर्च घटेगा और उनकी आमदनी बढ़ेगी। कृषि वैज्ञानिकों का कहना है कि पौधे की बढ़त यदि रासायनिक खाद से ही संभव होता तो सारे जंगल सूख गए होते,लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हुआ। इसका मतलब साफ है कि मिट्टी में पौधों के लिए जरूरी तत्व पहले से ही मौजूद हैं।  इन्हें गाय के गोबर और गोमूत्र से एक्टिव किया जा सकता है। 

गोमूत्र, गोमूत्र कीटनाशक, आर्गेनिक फार्मिंग, जैविक खेती, किसान, गाय,आईआईटी में गोमूत्र पर रिसर्च के प्रस्ताव,आरएसएस, कृषि,गोमूत्र के लाभ गोमूत्र बड़े बहस का मुद्दा है। उत्तर प्रदेश कृषि विभाग के मुताबिक गोमूत्र और गोबर सस्ती एवं सर्वश्रेष्ठ खाद है। यह जमीन की उपजाऊ शक्ति को बनाए रखती है। गोबर एवं गोमूत्र की खाद से पैदा होने वाली सब्जियां और फसल रासायनिक खाद के मुकाबले स्वास्थ्य वर्धक होती हैं। इसका इस्तेमाल करके आप कीटनाशक के जहर से बच जाते हैं। विभाग दावा करता है कि कृषि वैज्ञानिक इस बात पर एकमत हैं कि रासायनिक खादों और कीटनाशकों के इस्तेमाल से नष्ट हुई जमीन की उपजाऊ शक्ति का एकमात्र विकल्प गोबर और गोमूत्र की खाद है। 
कृषि विभाग के मुताबिक भारतीय नस्ल की देसी गाय के एक लीटर गोमूत्र को एकत्रित कर 40 लीटर पानी में घोलकर यदि दलहन, तिलहन और सब्जी आदि के बीज को 4 से 6 घंटे भिगो कर खेत में बुवाई की जाती है तो बीज का अंकुरण अच्छा, जोरदार एवं रोग रहित होता है। बीज जल्दी जमता है। इसके इस्तेमाल से जमीन के लाभकारी जीवाणु बढ़ते हैं। जो खराब जमीन है वो ठीक हो जाती है. सिंचाई के लिए कम पानी की जरूरत पड़ती है। क्योंकि जमीन की बारिश का पानी सोखने और रोकने की क्षमता बढ़ जाती है। गोमूत्र कीटनाशक से फसल हरी-भरी हो जाती है और रोगों का प्रकोप कम होता है। किसान अपने घर पर ही ऐसे बना सकते हैं कीटनाशक:- गोमूत्र एवं तंबाकू की सहायता से भी कीटनाशक तैयार किया जाता है। 
इसके लिए 10 लीटर गोमूत्र में एक किलो तंबाकू की सूखी पत्तियों को डालकर उसमें 250 ग्राम नीला थोथा घोलकर 20 दिन तक बंद डिब्बे में रख देते हैं। फिर इसके एक लीटर में 100 लीटर पानी मिलाकर घोल का छिड़काव करने से फसल का बालदार सूंडी से बचाव हो जाता है। इसका छिड़काव दोपहर में करना चाहिए। यह विधि भी अपना सकते हैं किसान:- कृषि अधिकारियों के मुताबिक गोमूत्र और लहसुन की गंध के साथ कीटनाशक बनाकर रस चूसने वाले कीटों को नियंत्रित किया जा सकता है। इसके लिए 10 लीटर गोमूत्र में 500 ग्राम लहसुन कूटकर उसमें 50 मिलीलीटर मिट्टी का तेल मिला देते हैं। मिट्टी के तेल और लहसुन के पेस्ट को गोमूत्र में डालकर 24 घंटे वैसे ही पड़ा रहने देते हैं।
फिर इसमें 100 ग्राम साबुन अच्छी तरह मिलाकर और हिलाकर महीन कपड़े से छान लेते हैं। एक लीटर इस दवा को 80 लीटर पानी में घोलकर छिड़काव से फसल को चूसक कीटों सुरक्षित रखा जा सकता है। गोमूत्र और नीम की पत्तियों से भी कीटनाशक बनता है और वह फसल को कई प्रकार के रोगों से बचाने में काम आता है। बूढ़ी गाय का मूत्र ज्यादा लाभदायक होता है। सिक्किम में किसान इसका इस्तेमाल करने लगे हैं। आईआईटी को मिले हैं रिसर्च के प्रस्ताव:- आईआईटी दिल्ली को पंचगव्य यानी गाय के गोबर, मूत्र, दूध, दही और घी के लाभों पर रिसर्च करने के लिए विभिन्न अकैडमिक और रिसर्च संस्थानों से 50 से ज्यादा प्रस्ताव मिले हैं। सरकार ने 19 सदस्यों की एक कमेटी भी बनाई है जो गोमूत्र से लेकर गोबर और गाय से मिलने वाले हर पदार्थ पर रिसर्च करेगी। इसमें आरएसएस और वीएचपी के तीन सदस्य भी शामिल हैं।

Monday, June 17, 2019

जाने संसद भवन के अनजाने रहसय..लोकसभा में ग्रीन और राज्यसभा में रेड कारपेट का राज...?

लोकसभा में हरे और राज्यसभा में लाल रंग का कारपेट होता है,लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि ऐसा क्यों है? दिल्ली स्थित संसद की इमारत गोलाकार है, लेकिन इसके अंदर लोकसभा और राज्यसभा के कक्षों का आकार क्या है? आइए, जानें संसद भवन के भीतर की कुछ दिलचस्प बातें:- ब्रिटिश राज के समय में जब इस भवन के विचार का सूत्रपात हुआ था, तब इसका नाम काउंसिल हाउस सुझाया गया था। इसके भीतर तीन प्रमुख भवनों या कक्षों का विचार किया गया था। पहला राज्यों की परिषद जिसे बाद में राज्यसभा कहा गया, दूसरा वैधानिक सभा जिसे बाद में लोकसभा के तौर पर पहचाना गया और तीसरा था राजकुमारों का सदन, जो अब संसद भवन के पुस्तकालय का रूप ले चुका है।
यह भी दिलचस्प है कि लाखों किताबों से भरी यह लाइब्रेरी देश की दूसरी सबसे बड़ी लाइब्रेरी है। लोकसभा और राज्यसभा के अंदरूनी ढांचे में क्या फर्क हैं? और इन अंतरों के पीछे क्या कारण रहे हैं? इस संक्षिप्त लेख में इन तमाम बातों पर गौर करते हैं। एडविन लुटियंस और हर्बर्ट बेकर के डिज़ाइन पर बने संसद भवन का उद्घाटन 1927 में किया गया था। 6 एकड़ में फैले इस भवन को गोलाकार बनाया गया था और इसके डिज़ाइन का मुख्य स्रोत या प्रेरणा मध्य प्रदेश के मुरैना में स्थित चौसठ योगिनी मंदिर की वास्तुकला थी। क्यों होते हैं अलग-अलग कारपेट...? गोल इमारत यानी संसद भवन के अंदर लोकसभा और राज्यसभा दो सदन सबसे ज़्यादा महत्वपूर्ण हैं। लोकसभा में ग्रीन कारपेट बिछाया जाता है और राज्य सभा में रेड कारपेट। 
ऐसा किसी संयोगवश नहीं, बल्कि सोच विचारकर किया जाता है। चूंकि लोकसभा भारत की जनता का सीधे प्रतिनिधित्व करती है, इसलिए इन प्रतिनिधियों के ज़मीन से जुड़े होने के प्रतीक के तौर पर हरे रंग का इस्तेमाल होता है। घास या बड़े स्तर पर कृषि का प्रतीक हरे रंग को माना जाता है। दूसरी ओर, राज्यसभा संसद का उच्च सदन कहलाता है। इसमें प्रतिनिधि सीधे चुनाव के ज़रिये नहीं बल्कि राज्यों के जन प्रतिनिधियों के आंकड़ों के हिसाब से पहुंचते हैं। राज्य सभा में रेड कारपेट बिछाने के पीछे दो विचार रहे हैं। एक लाल रंग राजसी गौरव का प्रतीक रहा है और दूसरा लाल रंग को स्वाधीनता संग्राम में शहीदों के बलिदान का प्रतीक भी समझा गया है। इस विचार के चलते राज्य सभा में रेड कारपेट बिछाया जाता है। सेंट्रल हॉल, लाइब्रेरी, म्यूज़ियम और कैंटीन:- लोकसभा में 545 सदस्यों के हिसाब से बैठने की व्यवस्था होती है, जबकि राज्यसभा में 245,लेकिन जब दोनों सदनों का संयुक्त सत्र होता है, तब संसद भवन के सेंट्रल हॉल में बैठक की व्यवस्था की जाती है। 
दोनों सदनों के बारे में एक रोचक जानकारी यह भी है कि अगर एरियल व्यू देखा जाए, तो लोकसभा और राज्यसभा के कक्षों का आकार अर्धगोलाकार जैसा है यानी घोड़े की नाल जैसा। अब बात करते हैं लाइब्रेरी की। संसद भवन की लाइब्रेरी पहले संसद भवन परिसर में ही स्थित थी, लेकिन लगातार किताबों की संख्या बढ़ने के कारण संसद भवन से सटा एक अलग भवन इस लाइब्रेरी के लिए बनाया गया। यह लाइब्रेरी देश की दूसरी सबसे बड़ी लाइब्रेरी है। बलभद्र स्टेट, कोलकाता स्थित नेशनल लाइब्रेरी देश में सबसे बड़ी है, जहां 22 लाख से ज़्यादा किताबों का संग्रह है। इसके साथ ही, संसद भवन की लाइब्रेरी परिसर में देश की सांस्कृतिक विरासत की झांकी दिखाने वाला एक म्यूज़ियम भी है। संसद भवन की कैंटीन भी कई बार सुर्खियों में रही है क्योंकि यहां बेहद कम दामों में भोजन की व्यवस्था है। 3 कोर्स भोजन यहां सिर्फ 61 रुपये में उपलब्ध होता है। 

Saturday, June 15, 2019

'हलाल नाइटक्लब' मक्का मदीना के पास खोला जा रहा है, पहला नाइट क्लब...


सऊदी अरब सिर्फ मक्का मदीना के लिए नहीं बल्कि अपने रॉयल लाइफस्टाइल के लिए भी जाना जाता है। फुटबॉल क्लब, महंगी गाड़ियां, शेर और चीते पालने का शौक के चलते सऊदी अरब अपनी किंग साइज़ लाइफ के लिए फेमस है।  अब इस कड़ी में एक चीज़ और जुड़ने जा रही है,वो है एक नाइट क्लब। ये क्लब किसी ऐसी-वैसी जगह पर नहीं बल्कि मक्का मदीना के पास खोला जा रहा है, जिसका नाम है 'हलाल'। सऊदी अरब में यह पहला नाइट क्लब है, जो जेद्दाह शहर में खुल रहा है। 
इसका नाम रखा गया है 'हलाल नाइटक्लब'। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस्लामी आहार कानून के तहत इस क्लब में शराब सर्व नहीं की जाएगी। इस क्लब को बनाने वाली कंपनी व्हाइट सऊदी अरेबिया ने अपने फेसबुक पेज पर इस नाइट क्लब में यूएस सिंगर ने-यो की परफॉर्मेंस का ऐड भी डाल दिया है। इस क्लब के सीईओ ने अरेबियन बिज़नेस को बताया कि ये नाइट क्लब इंटरनेशनल टूरिस्ट्स के लिए शानदार एक्सपीरिएंस होने वाला है।  
सऊदी मार्केट बहुत ही बढ़िया है, यहां के लोग बाहर घूमना पसंद करते हैं। इसलिए हमनें जेद्दाह में आईरिश कैफे बनाया। इस कैफे में म्यूज़िक, ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर के साथ-साथ इनडोर, आइटडोर और रूफटॉप पर सर्विस भी अवेलेबल है।

Wednesday, June 12, 2019

आखिर आपकी पार्टनर किस चीजों से खुश होती हैं...?


हर लड़का या फिर का अलग स्वभाव होता है। कुछ ऐसे होते है जो कि अपने बेबाक बोलने के कारण जाने जाते हैं और कुछ ऐसे होते है जो कि बहुत ही शर्मीले होते हैं,लेकिन आज के समय में रिश्तों की बात करें तो कपल बोलने से ज्यादा फीलिंग पर विश्वास करते हैं। अधिकतर लोगों को मामना है कि अगर सामने वाला आपसे प्यार करता है तो आपके मन की हर बात को बिना बोले ही जान लें। एक लड़की अपने पार्टनर को खुश करने के लिए हर कोशिश करती हैं लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर आपकी पार्टनर किस चीजों से खुश होती हैं। ऐसे में हम आपकी थोड़ी सी मदद कर देते है। 
#तारीफ करना:- हर एक महिला को तारीफ सुनना बहुत ही पसंद है,लेकिन जरुरी नहीं कि आप बेकार में ही तारीफ करने लगे। इससे वह समझ जाएगी कि आप उसे बटर लगाने की कोशिश कर रहे हो। उसके ड्रेसअप, खाने या फिर किसी अन्य चीज की तारीफ करें। इससे आप दोनों के बीच प्यार और बढ़ जाएगा। # टाइम सपेंड करना:- एक सक्सेसफुल रिलेशनशिप के लिए यह बहुत ही जरुरी चीज है। आज के समय में टाइम की कमी के कारण की रिश्तों के टूटने का कारण बनता जा रहा है। हर एक लड़की चाहती है कि उसका पार्टनर उसके साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताएं। जिससे कि वह अपने दिल की बात आराम से बचा के। 
इसलिए अगर आप भी अपने रिलेशन को लंबा तक ले जाना चाहते है तो पार्टनर को थोड़ा टाइम जरुर दें। # कुछ काम पार्टनर की पसंद के करे:- अगर आप चाहते है कि आपकी पार्टनर हमेशा खुश रहें तो कुछ काम ऐसे करें जिससे कि वह आपको प्यार के साथ रिसपेक्ट करें। जैसे कि कभी-कभी आप उसकी पंसद के कपड़े पहन सकते है।# केयरिंग पार्टनर:- हर एक लड़की को केयरिंग पार्टनर बहुत ही ज्यादा पसंद होते है। अगर आप अपने पार्टनर की सही और गलत बातों में सपोर्ट करते हैं। किसी भी प्रॉब्लम में उसके साथ खडे रहते हैं। तो समझ लें कि वह भी हमेशा आपको हर सुख-दुख की साथी बनकर साथ खड़ी जाएगी।
# रोमांस:- किसी की रिलेशनशिप को अगर लंबा तक ले जाना है तो रोमांस एक जरुरी पार्ट बनता है। हर एक लड़की चाहती है कि आपके बीच कभी प्यार कम ना हो। वह बदलते हुए रिश्तों को देखकर काफी दुखी हो जाती है। इसलिए हमेशा अपने पार्टनर के दिल को आप नए-नए तरीके से जीते।   


भारत की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु का गणतन्त्र दिवस पर राष्ट्र के नाम संबोधन

मेरे प्यारे देशवासियो , नमस्कार! देश और विदेश में रहने वाले , हम भारत के लोग , उत्साह के साथ , गणतन्त्र दिवस का उत्सव मनाने जा रहे हैं। मै...