Tuesday, August 6, 2019

पैन और आधार से जुड़े नियम में हुआ बदलाव....


सरकार ने हाल में पैन कार्ड और आधार कार्ड से जुड़े की नियमों में बदलाव किया गया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आधार कार्ड, कैश निकालने, कैश जमा करने, आईटीआर (ITR) फाइलिंग के कई नियमों में बदलाव किया है। सरकार का फोकस ब्लैक मनी को रोकना, डिजिटल ट्रांजेक्शन को बढ़ावा दैने और देश में पारदर्शिता लाना है। ये हैं पैन और आधार से जुड़े नियम:- 1 वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में एलान किया कि जिन लोगों के पास पैन कार्ड नहीं है वो अब आधार नंबर देकर भी अपना टैक्स रिटर्न फाइल कर सकते हैं। 2 अब अगर आप 50 हजार रुपए से ज्यादा का कैश ट्रांजैक्शन करते हैं तो पैन नंबर के बदले आधार नंबर दे सकते हैं। बैंक में अगर आप 50 हजार रुपए से ज्यादा जमा करते हैं तो आधार नंबर से काम चल जाएगा।
3 अगर आप 2 लाख रुपए से ज्यादा का सोना खरीदने जाते हैं तो ज्वेलर आपसे पैन कार्ड मांगता है। अब आप ज्वेलर को अपना आधार नंबर दे सकेंगे। 4 अगर आप कोई फोर व्हीलर वाहन खरीदने जा रहे हैं तो अब आप पैन कार्ड के बदले आधार कार्ड दे सकेंगे। 5 अब क्रेडिट कार्ड की अर्जी के लिए भी पैन कार्ड जरूरी नहीं होगा। यहां भी आधार नंबर से काम चलाया जा सकेगा। 6 अगर आप किसी होटल में एक बिल पर 50 हजार रुपए कै कैश पेमेंट करते हैं या विदेश यात्रा में इतना खर्चा करते हैं तो यहां भी आधार से काम चल जाएगा। 7 किसी इंश्योरेंस कंपनी को प्रीमियम के तौर पर एक साल में 50 हजार का पेमेंट करते हैं तो पैन के बदले आधार नंबर दे सकेंगे। 
8 अगर आप किसी कंपनी में जो लिस्टेड नहीं है उसके 1 लाख रुपए से ज्यादा के शेयर खरीदते हैं तो वहां भी अब आधार नंबर से काम चल जाएगा। 9 10 लाख रुपए से ज्यादा की अचल संपत्ति खरीदने पर भी अब पैन के बदले आधार नंबर दे सकते हैं। 10 म्यूचुअल फंड निवेश और शेयरों की खरीद बिक्री में जहां भी पैन कार्ड जरूरी है वहां भी आधार नंबर दिया जा सकेगा। सरकार जैसे ही फाइनेंस बिल को मंजूरी देगी ये नियम लागू हो जाएंगे।

Thursday, August 1, 2019

सावधान सोशल मीडिया पर अश्लील फोटो या वीडियो अपलोड की तो....?


देश में इन दिनों फेक न्यूज यानी फर्जी और झूठी खबरें लोगों की जिंदगी और कानून व्यवस्था के लिए बड़ा खतरा बनता जा रहा है। फेक न्यूज के जरिए समाज में मतभेद पैदा करने के लिए असामाजिक तत्व आजकल सबसे ज्यादा सोशल मीडिया का सहारा ले रहे हैं। आपसी दुश्मनी या गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप होने के बाद प्रेमी फोटो या वीडियो सोशसाइट्स पर अपलोड कर अपनी भड़ास निकालते हैं, लेकिन इस बदले की कार्रवाई में कई की जान भी चली जाती है। अश्लील फोटो अपलोड करते हैं तो आप पर आईटी कानून के तहत कार्रवाई करने का प्रावधान है। 
दिल्ली पुलिस के ज्वाइंट कमिश्नर रहे और रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी एसबीएस त्यागी कहते हैं,अगर आप किसी को गंदे कमेंट और अश्लील फोटो अपलोड करते हैं तो आप पर आईटी कानून के तहत कार्रवाई करने का प्रावधान है। आईटी एक्ट (सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम इलेक्ट्रानिक संचार माध्यमों) के बीच होने वाले मैसेज, फोटो और आंकड़ों के आदान-प्रदान पर लागू होता है। इस एक्ट के धारा 66 ए के तहत झूठे और आपत्तिजनक कमेंट करने पर सजा का प्रावधान है। कंप्यूटर या अन्य संचार माध्यमों से ऐसे संदेश भेजना सख्त मना है। अगर आपके अनुमति के वगैर कोई संदेश या फोटो भेजा जाता है, जिससे किसी को परेशानी, असुविधा, खतरा, अपमान, सांप्रदायिकता और अपराधिक उकसावा की बात आती है तो इस पर कम से कम तीन साल की सजा और जुर्माना के प्रावधान हैं। 
सोशल साइट पर सेक्सुअल सामग्री का आदान-प्रदान या चाइल्ड पोर्नोग्राफी देखने या उसे किसी और को भेजना कानूनी तौर पर गलत है सोशल साइट पर सेक्सुअल सामग्री का आदान-प्रदान या चाइल्ड पोर्नोग्राफी देखने या उसे किसी और को भेजना कानूनी तौर पर गलत है। वर्तमान में आईटी एक्ट के तहत सजा के प्रावधान:- ऑन लाइन प्रताड़ित और पोर्नोग्राफी देखने पर 5 साल से 7 साल तक की सजा और जुर्माना के प्रावधानअश्लील फोटो अपलोड और कमेंट करने पर 3 साल से 7 साल तक सजा और जुर्माना के प्रावधानसोशल साइट्स पर कमेंट करने पर 5 साल तक के सजा और जुर्माना के प्रावधानफर्जी एकाउंट बनाने या दूसरे के एकाउंट के साथ छेड़छाड़ करने पर 3 साल की सजा और जुर्माना के प्रावधान। 
साइबर एक्सपर्ट का भी मानना है कि सोशल साइट पर सेक्सुअल सामग्री का आदान-प्रदान या चाइल्ड पोर्नोग्राफी देखने या उसे किसी और को भेजना कानूनी तौर पर गलत है। अगर इस पर शिकायत होती है तो पांच साल की सजा और जुर्माना हो सकता है। अब पुलिस आईटी एक्ट के साथ आईपीसी के तहत भी मामला दर्ज कर सकती है।

Tuesday, July 30, 2019

कैफे कॉफी डे [Cafe Coffee Day] कैसे बनी 5 लाख से 4000 करोड़ की कंपनी....


देश की सबसे बड़ी कॉफी चेन कैफे कॉफी डे (Cafe Coffee Day) [सीसीडी] की 1996 में शुरुआत हुई। 23 साल पहले सीसीडी की शुरुआत जुलाई 1996 में बेंगलूरू की ब्रिगेड रोड से हुई। शुरुआत में कॉफी शॉप को इंटरनेट कैफे के साथ खोला गया। उन दिनों युवाओं को इंटरनेट के साथ कॉफी का मजा खूब भाया। युवाओं को अपने शहर में कैफे कॉफी डे (Cafe Coffee Day) [सीसीडी] कैफे खूब पसंद आए। यहां यूथ के लिए हैंगआउट स्पॉट बन गया, जहां वे कॉफी के सिप के साथ दोस्तों से बातचीत करते और लुत्फ उठाते। धीरे-धीरे यह कॉन्सेप्ट इतना फेमस हआ कि कैफे कॉफी डे (Cafe Coffee Day) [सीसीडी] ने अपने मूल व्यवसय कॉफी के साथ अपने बिजनेस को आगे बढ़ाया। 
शुरुआत के कुछ सालों में सीसीडी ने चुनिंदा कॉफी कैफे खोले और अब यह देश की सबसे बड़ी कॉफी चेन बन गई है। आज देश ही नहीं विदेश में भी सीसीडी कैफे हैं। देश के 247 शहरों में सीसीडी के 1,758 कैफे हैं। कैफे कॉफी डे (Cafe Coffee Day) [सीसीडी] के संस्थापक वीजी सिद्धार्थ के परिवार के पास कॉफी के बागान थे। उनके बागानों में महंगी कॉफी उगाई जाती थी। यहां से ही उन्हें सीसीडी का आइडिया आया। 90 के दशक में जो कॉफी दक्षिण भारत और पांच सितारा होटल्स में चलन में थी
उसे उन्होंने आम लोगों तक पहुंचाने का मन बनाया। परिवार में कॉफी के प्रति गहरी समझ के कारण ही उन्होंने सीसीडी की शुरुआत की। सिद्धार्थ के पिता ने शुरुआत में उन्हें बिजनेस के लिए 5 लाख रुपये दिए। साथ ही उन्होंने बेटे सिद्धार्थ से यह भी कहा यदि वह इसमें कामयाब नहीं हो पाए तो उन्हें अपने फैमिली बिजनेस में वापस लौटना होगा,लेकिन सिद्धार्थ के जुनून और बिजनेस में गहरी समझ के कारण आज सीसीडी 4000 करोड़ से भी ज्यादा नेटवर्क वाली कंपनी बन गई है। कौन हैं वीजी सिद्धार्थ....? कर्नाटक के चिकमंगलुरू से ताल्‍लुक रखने वाले वीजी सिद्धार्थ ने पूर्व मुख्‍यमंत्री एसएम कृष्‍णा की पुत्री से विवाह किया है। 
पोस्‍ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई करने के बाद उन्‍होंने मुंबई के जेएम फाइनेंशियल लिमिटेड से कॅरियर शुरू किया था। बाद में वह बेंगलुरू शिफ्ट हो गए सीवान सेक्‍युरिटीज नाम से कंपनी शुरू की। 2000 में कंपनी का नया नाम ग्‍लोबल टेक्‍नोलॉजी वेंचर्स रखा गया। इसके अलावा उन्होंने 1996 में कैफे कॉफी डे (Cafe Coffee Day) चेन भी शुरू की। उनको चिकमंगलुरू की कॉफी को दुनिया में लोकप्रिय बनाने का श्रेय जाता है।

रेड वाइन अवसाद व चिंता के इलाज में मददगार....रिसर्च


अमेरिका में यूनिवर्सिटी ऑफ बफेलो में सहायक प्राध्यापक यिंग जू के मुताबिक, अवसाद और चिंता विकारों से पीड़ित रोगियों के लिए रेसवेराट्रोल दवाओं का एक प्रभावी विकल्प हो सकता है। पत्रिका न्यूरोफार्माकोलॉग' में प्रकाशित यह निष्कर्ष इस तथ्य पर प्रकाश डालती है कि कैसे रेसवेराट्रोल द्वारा न्यूरोलॉजिकल प्रक्रियाओं को प्रभावित किया जाता है। यह एक ऐसा तत्व है, जिसके असंख्य स्वास्थ्य लाभ हैं। यह अंगूर और बेरी के बीज और उनकी त्वचा में पाया जाता है. शोधकर्ताओं ने इस बात का पता तो लगा लिया है कि रेसवेराट्रोल में अवसाद को रोकने के गुण हैं, लेकिन इस तत्व का फॉस्टोडिएस्टरेज 4 (पीडीई4) से क्या संबंध है, इसका अभी पता नहीं लगाया जा सका है। 
फॉस्टोडिएस्टरेज 4 एक एन्जाइम है जो तनाव हार्मोन कॉर्टिकोस्टेरोन से प्रभावित होता है। शोधकर्ताओं का मानना है कि रेड वाइन में एक ऐसा तत्व पाया जाता है, जिससे अवसाद व चिंता के इलाज में मदद मिल सकती है। पौधों से प्राप्त यह तत्व या प्लांट कंपाउंड रेसवेराट्रोल एक खास एंजाइम के स्राव को रोककर तनाव-रोधी प्रभाव दर्शाती है, जिससे चिंता नियंत्रण में रहती है। कॉर्टिकोस्टेरोन तनाव के प्रति शारीरिक क्रिया को नियंत्रित करती है। बहुत अधिक चिंता से दिमाग में इस हॉर्मोन की मात्रा में वृद्धि होती है और आखिरकार इससे तनाव और अन्य मानसिक विकारों का जन्म होता है। 
शोधकर्ताओं ने इस बात का भी खुलासा किया कि कॉर्टिकोस्टेरोन की अत्यधिक मात्रा से प्रेरित होकर पीडीई 4 तनाव और चिंता का कारण बनती है। शोधकर्ताओं के मुताबिक रेड वाइन में रेसवेराट्रोल मौजूद होता है, लेकिन शराब के सेवन से नशे सहित कई और स्वास्थ्य संबंधी जोखिम का खतरा बना रहता है।

Monday, July 29, 2019

इनकम टैक्स का नोटिस मिल जाए तो क्या करना चाहिए....?


आपको इनकम टैक्स का नोटिस मिल जाए तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है। कई बार समय पर आईटीआर फाइल करने के बावजूद भी इनकम टैक्स का नोटिस मिल सकता है। आईटीआर भरते समय कैलकुलेशन में गलती, इनकम को सही तरीके से न भरना या फिर अत्यधिक नुकसान दिखाने जैसी वजहों से भी आपको आईटी डिपार्टमेंट का नोटिस मिल सकता है। अगर आपको इनकम टैक्स का नोटिस मिल जाए तो आपको क्या करना चाहिए- क्या कहते हैं एक्सपर्ट:-एएमआरजी ऐंड असोसिएट्स के सीनियर पार्टनर रजत मोहन बताते हैं, टैक्स नोटिस को सिस्टम के टैक्स लॉजिक्स के आधार पर जारी किया जाता है।
करदाता केवल तभी इस तरह की नोटिस से बच सकते हैं जब वे यह सुनिश्चित कर लें कि टैक्स रिटर्न सही तरीके से सही समय पर भरा गया हो, आईटीआर और फॉर्म AS 26 में भरे गए इनकम के डीटेल्स एक समान हों, किसी वित्त वर्ष में क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल 2 लाख रुपये से ज्यादा न हो, बैंक अकाउंट में पैसे जमा करने और उसे निकालने एक सीमा के अंदर हो और आईटीआर में म्यूचुअल फंड या शेयर को खरीदने या बेचने की जानकारी दी गई हो। इनकम टैक्स का नोटिस मिलने पर उसे ठीक तरह से पढ़ लें। यह ठीक तरह से पढ़ लें कि आपको किस वजह से नोटिस मिला है और इस नोटिस की गंभीरता कितनी है।
यह भी देख लें कि इस नोटिस पर रेस्पॉन्स करने की समयसीमा क्या है। नोटिस में दिए गए समयसीमा के भीतर आपको रेस्पॉन्स देना जरूरी होता है। ऐसा नहीं करने पर आप बड़ी मुसीबत में फंस सकते हैं। अगर डिपार्टमेंट की तरफ से किसी तरह की छानबीन चल रही है तो डिपार्टमेंट द्वारा मांगे गए सभी जरूरी डीटेल्स और डॉक्युमेंट्स उन्हें मुहैया कराएं। डिपार्टमेंट द्वारा भेजे गए नोटिस का जवाब नहीं देने पर आपको इनकम टैक्स के नियमों के मुताबिक बड़ा जुर्माना भरना पड़ सकता है। इस तरह के नोटिस से बचने के लिए आपको अपना रिटर्न समय पर भरना चाहिए और अगर किसा तरह का बकाया है तो उसे भी समय रहते चुका देना चाहिए। 
अगर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का नोटिस काफी गंभीर है तो किसी एक्सपर्ट की सलाह लेने से न हिचकें। आपके लिए यह ज्यादा अच्छा होगा कि आप किसी काबिल चार्टेड अकाउंटेंड को हायर कर लें। हालांकि अगर आप चाहें तो खुद भी अपना केस हैंडल कर सकते हैं। इसके लिए जरूरी है कि आईटीआर भरते समय आप सभी डीटेल्स और फॉर्म अपने पास जरूर सेव करके रख लें।

वैज्ञानिकों ने हासिल की बड़ी कामयाबी आकाशगंगा में खोजे 28 नए तारे....


आर्यभट्ट प्रेक्षण विज्ञान शोध संस्थान के वैज्ञानिकों ने यहां आकाशगंगा गैलेक्सी में 28 नये परिवर्तनशील तारे खोजे हैं। संस्थान के निदेशक वहाबउद्दीन ने नये परिवर्तनशील तारों के निष्कर्षों को दुर्लभ उपलब्धि बताया। इन तारों की चमक बदलती रहती है। संस्थान के पूर्व निदेशक और अब यहां वरिष्ठ वैज्ञानिक के रूप में कार्यरत अनिल पांडेय ने कहा कि यह पहली बार है कि कोमा बेरेनाइसीस तारामंडल के गोल तारागुच्छ एनजीसी 4147 में इन तारों की पहचान हुई है। 
पांडेय ने कहा,संस्थान के वैज्ञानिकों की खोज गोल तारागुच्छ की संरचना के बारे में जानकारी बढाने में महत्वपूर्ण हो सकता है। उन्होंने कहा कि नये परिवर्तनशील तारों की खोज के अलावा, अध्ययन से एनजीसी 4147 की आंतरिक संरचना के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त होती हैं। 
यह तारागुच्छ पृथ्वी से पहले जितना सोचा गया था उससे ज्यादा पास स्थित है। पांडेय ने कहा कि डॉक्टर स्नेहलता और डॉक्टर ए के पांडेय नीत संस्थान की अनुसंधानकर्ताओं की टीम ने नैनीताल के पास 2016 में स्थापित 3.6 मीटर लंबी देवस्थल ऑप्टीकल दूरबीन की मदद से तारागुच्छ एनजीसी 4147 की फोटोमेट्रिक अवलोकन किया।

Saturday, July 27, 2019

कच्ची कॉलोनियों को पक्का करने में देर करने के लिए दिल्ली केजरीवाल सरकार को जिम्मेदार ठहराया सांसद मनोज तिवारी ने...


बीजेपी दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी ने एक पत्र लिखकर राज्य में कच्ची कॉलोनियों को पक्का करने में देर करने के लिए दिल्ली सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। गुरुवार, 25 जुलाई को अरविंद केजरीवाल को लिखे गए पत्र में उन्होंने आरोप लगाया कि वे गलत धारणा बना रहे हैं कि केंद्र सरकार दिल्ली की कच्ची कॉलोनियों को पक्का करने के प्रस्ताव के खिलाफ है। मनोज तिवारी ने कहा कि सरकार राष्ट्रीय राजधानी में करीब 1750 अनाधिकृत कॉलोनियों के रजिस्ट्रेशन के प्रस्ताव को हरी झंडी दे चुकी है। मनोज तिवारी ने कहा कि उनकी सरकार ने ही इन कॉलोनियों की कॉलोनियों के सीमांकन के लिए काम नहीं किया साथ ही उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार ने 1,757 अनाधिकृत कॉलोनियों के नियमितीकरण का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा ही नहीं है। मनोज तिवारी ने चिट्ठी में उन्हें एक सलाह भी दी है। 
उन्होंने कहा कि पक्की की जा रही कॉलोनियों में रजिस्ट्री महिलाओं के नाम पर की जाए और सरकार रजिस्ट्रेशन फीस में 4 प्रतिशत की छूट प्रदान करे। उन्होंने  इसे महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक बड़ा कदम बताया है। उन्होंने कहा कि यह मॉडल झारखंड की बीजेपी सरकार पहले ही लागू कर चुकी है। यहां महिलाओं के नाम पर रजिस्ट्री कराने पर 7 फ़ीसदी की रजिस्ट्रेशन फीस माफ की जाती है। जून 2017 में झारखंड में यह योजना शुरू हुई थी और तब से अब तक महिलाओं के नाम पर 1.25 लाख प्रॉपर्टी रजिस्टर हो चुकी हैं। इससे पहले मनोज तिवारी ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यही मांग की थी, जिस पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जवाब दिया था। इस पर ज़रूर विचार करेंगे 


2 केलों के 442/- बिल वसूलने वाले होटल पर लगा 25000/- का जुर्माना....


बीते दिनों एक्टर राहुल बोस का एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें उन्होंने चंड़ीगढ़ की एक होटल का दो केलों का 442 रुपए का बिल दिखाया था, एक्टर और डायरेक्टर राहुल बोस के केले वाले वीडियो पर अब होटल पर तकरीबन 50 गुना जुर्माना चार्ज किया जाएगा। इस सप्ताह की शुरुआत में आए राहुल बोस के वीडियो ने पूरे सोशल मीडिया पर तहलका कर दिया था। वीडियो में, अभिनेता ने बताया था कि चंडीगढ़ के जेडब्ल्यू मैरियट होटल में रहने के दौरान उन्हें दो केले के लिए 442.50 रुपये का शुल्क दिया गया था। खबर के अनुसार इस होटल पर अब 25000रुपए का जुर्माना लगाया गया है। बता दें कि इस वीडियो में राहुल ने पूरी स्थिति स्पष्ट करते हुए कैप्शन में लिखा था,आपको यह विश्वास करने के लिए इसे देखना होगा। 
किसने कहा कि यह फल आपके अस्तित्व के लिए हानिकारक नहीं है? @JWMarriottChd पर सभी अद्भुत लोगों से पूछें। अब इस जुर्माने के बारे में बात करते अधिकारी ने मीडिया से कहा,एक दिन पहले, यूटी एक्साइज एंड टैक्सेशन डिपार्टमेंट की टीम ने होटल में बिक्री से संबंधित दस्तावेजों को भी जांचने के लिए जब्त कर लिया था कि क्या वे नियमित रूप से संबंधित कर विभाग को टेक्स और कागज जमा कर रहे हैं या नहीं। हम सभी तरह से उल्लंघनों की जांच कर रहे हैं और जिसके अनुसार ही होटल अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। अधिकारी ने यह भी बताया कि ताजा फल कर-मुक्त वस्तुओं के अंतर्गत आते हैं और जेडब्ल्यू मैरियट के अधिकारियों ने नियमों का उल्लंघन किया। आरके चौधरी, सहायक आबकारी और कराधान आयुक्त और उनकी टीम ने होटल के अधिकारियों से कहा है कि वे फल के अधिक बिल पर जवाब प्रस्तुत करें।

Thursday, July 25, 2019

पेट्रोल की कीमत पर जानकारी जिसे जानना आपके लिए जरूरी...


आपको बता दें कि IOC की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल पर 35.56 रुपये वैट और एक्साइज ड्यूटी के तौर पर चुकाए जाते है। ऐसे में अगर सरकार फैसला लेती है तो पेट्रोल 25 रुपए तक सस्ता हो सकता है। उद्योग मंडल एसोचैम ने पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स को जीएसटी में शामिल करने एवं स्टांप शुल्क जैसे कुछ स्थानीय एवं कुछ राज्य टैक्स को भी इसमें शामिल करने की मांग की है। अगर ऐसा होता है तो पेट्रोल के दामों में भारी गिरावट देखने को मिल सकती है। IOC की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल पर 35.56 रुपये वैट और एक्साइज ड्यूटी के तौर पर चुकाए जाते है। 
इसके अलावा औसतन डीलर कमीशन 3.57 रुपये प्रति लीटर और डीलर कमीशन पर वैट करीब 15.58 रुपये प्रति लीटर बैठता है। साथ ही, 0.31 रुपये प्रति लीटर माल-भाड़े के रूप में चार्ज किए जाते हैं। इस लिहाज से 16 जुलाई को तय हुई एक लीटर पेट्रोल की कीमतों पर लगने वाले टैक्स और कमीशन नीचे दी गई टेबल में देख सकते हैं। अब अगर पेट्रोल जीएसटी में आता है तो क्या होगा- एसकोर्ट सिक्योरिटी के रिसर्च हेड आसिफ इकबाल ने बताया कि पेट्रोल की कीमत होती है लगभग उतना ही टैक्स भी लगता है। कच्चा तेल खरीदने के बाद रिफाइनरी में लाया जाता है और वहां से पेट्रोल-डीज़ल की शक्ल में बाहर निकलता है। 
इसके बाद उस पर टैक्स लगना शुरू होता है। सबसे पहले एक्साइज़ ड्यूटी केंद्र सरकार लगाती है। फिर राज्यों की बारी आती है जो अपना टैक्स लगाते हैं। इसे सेल्स टैक्स या वैट कहा जाता है।  इसके साथ ही पेट्रोल पंप का डीलर उस पर अपना कमीशन जोड़ता है। अगर आप केंद्र और राज्य के टैक्स को जोड़ दें तो यह लगभग पेट्रोल या डीजल की वास्तविक कीमत के बराबर होती है। उत्पाद शुल्क से अलग वैट एड-वेलोरम (अतिरिक्त कर) होता है, ऐसे में जब पेट्रोल-डीज़ल के दाम बढ़ते हैं तो राज्यों की कमाई भी बढ़ती है। अगर पेट्रोल-डीज़ल को जीएसटी के दायरे में लाया जाता है तो आम लोगों की मौज तय है,लेकिन केंद्र और राज्य सरकार को इससे नुकसान हो सकता है। 
अगर 25 जुलाई के दाम देखें तो साफ़ है कि अगर टैक्स न लगें तो पेट्रोल के दाम काफ़ी नीचे आ जाएंगे। 73.27 रुपए प्रति लीटर का दाम टैक्स (एक्साइज़ ड्यूटी और वैट) हटने पर 37.70 रुपए प्रति लीटर रह जाएगा और अगर इसमें 28% की दर से जीएसटी जोड़ लिया जाए तो भी ये 48.25 रुपए प्रति लीटर बैठेगा अगर एक लीटर पेट्रोल 73 रुपए के बजाय 48 रुपए में बिकने लगे तो ये कितनी बड़ी राहत होगी, इसका अंदाज़ा लगाना आसान है,लेकिन क्या पेट्रोल को जीएसटी के दायरे में लाना इतना आसान है? शायद नहीं! अर्थशास्त्री का कहना है कि अब ये फ़ैसला सिर्फ केंद्र सरकार नहीं कर सकती है। क्योंकि राज्य भी जीएसटी काउंसिल की बैठक का प्रमुख हिस्सा है।

आखिर अमीर कौन.....?


दुनिया के सबसे धनवान व्यक्ति बिल गेट्स से किसी ने पूछा -क्या इस धरती पर आपसे भी अमीर कोई है? बिल गेट्स ने जवाब दिया -हां, एक व्यक्ति इस दुनिया में मुझसे भी अमीर है। कौन! बिल गेट्स ने बताया:- एक समय मे जब मेरी प्रसिद्धि और अमीरी के दिन नहीं थे, मैं न्यूयॉर्क एयरपोर्ट पर था। वहां सुबह सुबह अखबार देख कर, मैंने एक अखबार खरीदना चाहा,पर मेरे पास खुदरा पैसे नहीं थे। सो, मैंने अखबार लेने का विचार त्याग कर उसे वापस रख दिया।  अखबार बेचने वाले लड़के ने मुझे देखा, तो मैंने खुदरा पैसे/सिक्के न होने की बात कही..लड़के ने अखबार देते हुए कहा- यह मैं आपको मुफ्त में देता हूँ। बात आई-गई हो गई। 
कोई तीन माह बाद संयोगवश उसी एयरपोर्ट पर मैं फिर उतरा और अखबार के लिए फिर मेरे पास सिक्के नहीं थे। उस लड़के ने मुझे फिर से अखबार दिया, तो मैंने मना कर दिया। मैं ये नहीं ले सकता। उस लड़के ने कहा, आप इसे ले सकते हैं, मैं इसे अपने प्रॉफिट के हिस्से से दे रहा हूँ। मुझे नुकसान नहीं होगा। मैंने अखबार ले लिया। 19 साल बाद अपने प्रसिद्ध हो जाने के बाद एक दिन मुझे उस लड़के की याद आयी और मैंने उसे ढूंढना शुरू किया। कोई डेढ़ महीने खोजने के बाद आखिरकार वह मिल गया। 
मैंने पूछा- क्या तुम मुझे पहचानते हो ? लड़का - हां, आप मि.बिल गेट्स हैं। गेट्स:- तुम्हे याद है, कभी तुमने मुझे फ्री में अखबार दिए थे? लड़का:- जी हां, बिल्कुल.. ऐसा दो बार हुआ था.. गेट्स:- मैं तुम्हारे उस किये हुए की कीमत अदा करना चाहता हूँ.. तुम अपनी जिंदगी में जो कुछ चाहते हो, बताओ, मैं तुम्हारी हर जरूरत पूरी करूंगा।  लड़का:- सर, लेकिन क्या आप को नहीं लगता कि, ऐसा कर के आप मेरे काम की कीमत अदा नहीं कर पाएंगे। गेट्स:- क्यूं ..!!! लड़का:- मैंने जब आपकी मदद की थी, मैं एक गरीब लड़का था, जो अखबार बेचता था। आप मेरी मदद तब कर रहे हैं, जब आप इस दुनिया के सबसे अमीर और सामर्थ्य वाले व्यक्ति हैं.. फिर, आप मेरी मदद की बराबरी कैसे करेंगे...! 
बिल गेट्स की नजर में, वह व्यक्ति दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति से भी अमीर था, क्योंकि--किसी की मदद करने के लिए, उसने अमीर होने का इंतजार नहीं किया था.... अमीरी पैसे से नहीं दिल से होती है दोस्तों किसी की मदद करने के लिए अमीर दिल का होना भी बहुत जरूरी है।

Tuesday, July 23, 2019

अब किसान विकास पत्र द्वारा 113 माह में दोगुनी होगी जमा पूंजी..


वित्त मंत्रालय ने किसान विकास पत्र नियम, 2014 में संशोधन करते हुए कहा कि 1 जुलाई, 2019 से किसान विकास पत्र [KVP] में रखी गई राशि 9 साल 5 महीने यानी 113 माह में दोगुनी होगी। अभी तक यह 9 साल 4 महीने यानी 112 माह में दोगुनी होती है। सरकार ने छोटी बचत योजना में शामिल किसान विकास पत्र पर मिलने वाली ब्याज दर को घटा दिया है। इसके साथ ही अब पैसा दोगुना होने में भी ज्यादा समय लगेगा। KVP में निवेश की गई राशि अब 9 साल 5 महीने में दोगुनी होगी। अभी तक केवीपी में निवेश की गई राशि 9 साल 4 महीने में दोगुनी होती है। ब्याज दरों में गिरावट के मद्देनजर सरकार ने केवीपी की परिपक्वता की अवधि एक महीने बढ़ा दी है। 
सितंबर तिमाही के लिए किसान विकास पत्र पर देय ब्याज को घटाकर 7.6 फीसदी कर दिया गया है।  अप्रैल-जून की अवधि में यह 7.7 फीसदी था। सरकार लघु बचत के उत्पादों पर ब्याज दरों में प्रत्येक तिमाही में संशोधन करती है। कोई भी व्यक्ति KVP में 1,000 रुपये के गुणाकार में निवेश कर सकता है। KVP 1,000 रुपये, 5,000 रुपये, 10,000 रुपये और 50,000 रुपये के मूल्य में जारी किया जाता है। KVP की बिक्री पोस्ट ऑफिस से की जाती है। KVP सर्टिफिकेट को जारी करने की तारीख के बाद ढाई साल में भुनाया जा सकता है। 
ढाई साल बाद परिपक्वता अवधि से पहले केवीपी को भुनाने पर प्रत्येक 1,000 रुपये के निवेश पर 1,173 रुपये मिलेंगे। तीन साल के बाद केवीपी को भुनाने पर प्रत्येक 1,000 रुपये पर 1,211 रुपये और साढ़े तीन साल बाद निकासी पर प्रत्येक 1,000 रुपये पर 1,251 रुपये दिए जाएंगे। नौ साल और पांच महीने में केवीपी में किया गया निवेश दोगुना हो जाएगा।

भारत की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु का गणतन्त्र दिवस पर राष्ट्र के नाम संबोधन

मेरे प्यारे देशवासियो , नमस्कार! देश और विदेश में रहने वाले , हम भारत के लोग , उत्साह के साथ , गणतन्त्र दिवस का उत्सव मनाने जा रहे हैं। मै...