Saturday, July 27, 2019

2 केलों के 442/- बिल वसूलने वाले होटल पर लगा 25000/- का जुर्माना....


बीते दिनों एक्टर राहुल बोस का एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें उन्होंने चंड़ीगढ़ की एक होटल का दो केलों का 442 रुपए का बिल दिखाया था, एक्टर और डायरेक्टर राहुल बोस के केले वाले वीडियो पर अब होटल पर तकरीबन 50 गुना जुर्माना चार्ज किया जाएगा। इस सप्ताह की शुरुआत में आए राहुल बोस के वीडियो ने पूरे सोशल मीडिया पर तहलका कर दिया था। वीडियो में, अभिनेता ने बताया था कि चंडीगढ़ के जेडब्ल्यू मैरियट होटल में रहने के दौरान उन्हें दो केले के लिए 442.50 रुपये का शुल्क दिया गया था। खबर के अनुसार इस होटल पर अब 25000रुपए का जुर्माना लगाया गया है। बता दें कि इस वीडियो में राहुल ने पूरी स्थिति स्पष्ट करते हुए कैप्शन में लिखा था,आपको यह विश्वास करने के लिए इसे देखना होगा। 
किसने कहा कि यह फल आपके अस्तित्व के लिए हानिकारक नहीं है? @JWMarriottChd पर सभी अद्भुत लोगों से पूछें। अब इस जुर्माने के बारे में बात करते अधिकारी ने मीडिया से कहा,एक दिन पहले, यूटी एक्साइज एंड टैक्सेशन डिपार्टमेंट की टीम ने होटल में बिक्री से संबंधित दस्तावेजों को भी जांचने के लिए जब्त कर लिया था कि क्या वे नियमित रूप से संबंधित कर विभाग को टेक्स और कागज जमा कर रहे हैं या नहीं। हम सभी तरह से उल्लंघनों की जांच कर रहे हैं और जिसके अनुसार ही होटल अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। अधिकारी ने यह भी बताया कि ताजा फल कर-मुक्त वस्तुओं के अंतर्गत आते हैं और जेडब्ल्यू मैरियट के अधिकारियों ने नियमों का उल्लंघन किया। आरके चौधरी, सहायक आबकारी और कराधान आयुक्त और उनकी टीम ने होटल के अधिकारियों से कहा है कि वे फल के अधिक बिल पर जवाब प्रस्तुत करें।

No comments:

Post a Comment

अंबाझरी, फुटाळा व गोरेवाडा तलावांवर सुरक्षेच्या उपाययोजना नागरिकांनी सुरक्षेच्या सूचनांचे पालन करावे

नागपूर - शहरातील अंबाझरी ,  फुटाळा व गोरेवाडा तलाव ओव्हर फ्लो होण्याची शक्यता लक्षात    घेऊन नागपूर महानगरपालिकेच्या अग्निशमन विभागाने तसेच...