Tuesday, October 8, 2019

गैस सिलेंडर खत्म होने के टेंशन से मूक्ति हाथों-हाथ मिलेगा सिलेंडर....


रसोई गैस सिलेंडर की किल्लत को देखते हुए सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनी हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL), IOC और BPCL का 5 किलोग्राम वाला सिलेंडर उपलब्ध कराया है जिसकी जानकारी तीनों कंपनियों ने अपनी वेबसाइट पर दी है। BPCL की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, 1800 22 4344 पर फोन करके अपने घर में आराम से एक मिनी भारत गैस 5 किलो का सिलेंडर ऑर्डर देकर, दो घंटे में 25/ - रुपये का वितरण शुल्क देकर प्राप्त कर सकते हैं। इस सेवा का लाभ उठाने के लिए, आपको पहचान (पी.ओ.आय.) के प्रमाण उपलब्ध कराने की जरूरत होगी। 
कहां से मिलेगा 5 किलोग्राम वाला सिलेंडर:- 5 किलोग्राम वाले इस सिलेंडर को लेने के लिए ग्राहक को नजदीकी एचपी गैस डिस्ट्रीब्यूटर, सिलेक्टेड एचपी रीटेल आउटलेट, सिलेक्टेड किराना स्टोर्स के अलावा प्वाइंट ऑफ सेल पर जाना होगा।  आपको बता दें कि पहले 5 किलो वाला सिलेंडर लेने के लिए आईडी प्रूफ के साथ-साथ एड्रेस प्रूफ भी देना होता था। BIS सर्टिफाइड होने के कारण ये सिलेंडर पूरी तरह सुरक्षित हैं। इस सिलेंडर की कीमत विभिन्न जगहों पर अलग-अलग है। इसी तरह BPCL की भारत गैस सर्विस मिनी के नाम से 5 किलोग्राम वाला गैस सिलेंडर देती है। इस सर्विस का फायदा उठाने के लिए आप सुबह 9 बजे से रात को 9 बजे तक फोन कर बुक कर सकते है। 
साथ ही,ऑर्डर बुक होने के बाद 2 घंटे के भीतर कनेक्शन / सिलेंडर को फिर से भरकर ग्राहक के घर पर दिया जाता है। अधिक जानकारी के लिए भारत गैस मिनी पर क्लिक करें।वहां जाकर अपना पहचान पत्र दिखाना होगा और सिलेंडर की फीस अदा करनी होगी। इसके बाद उन्हें 5 किलोग्राम वाला अप्पू गैस सिलेंडर दे दिया जाएगा।  HPCL का कहना है कि घर से दूर रहने वाले विद्यार्थियों और जॉब करने वालों को ध्यान में रख कर शुरू की गई इस सुविधा के लिए ग्राहकों को एड्रेस प्रूफ देने की जरूरत नहीं है। सिलेंडर खत्म होने पर ग्राहक किसी भी डिस्ट्रीब्यूटर या रीटेल आउटलेट जाकर निर्धारित रेट पर फिर से गैस भरवा सकते हैं। 
अपने नजदीकी आउटलेट और डिस्ट्रीब्यूटर की जानकारी के लिए कंपनी की वेबसाइट (www.hindustanpetroleum.com) पर विजिट किया जा सकता है। इससे पहले सबसे बड़ी पेट्रोलियम कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) भी इस तरह की सर्विस शुरू कर चुकी है।


No comments:

Post a Comment

अंबाझरी, फुटाळा व गोरेवाडा तलावांवर सुरक्षेच्या उपाययोजना नागरिकांनी सुरक्षेच्या सूचनांचे पालन करावे

नागपूर - शहरातील अंबाझरी ,  फुटाळा व गोरेवाडा तलाव ओव्हर फ्लो होण्याची शक्यता लक्षात    घेऊन नागपूर महानगरपालिकेच्या अग्निशमन विभागाने तसेच...