गूगल ने हाल ही में Google Play Store से करीब 29 बेहद पॉपुलर ऐप को रिमूव कर दिया है। ये सारे वैसे
ऐप थे, जिन्हें लाखों-करोड़ों बार डाउनलोड किया जा चुका था। इन एप को
तुरंत करें अनस्टॉल:- गूगल के मुताबिक अगर आप एंड्रॉयड स्मार्टफोन इस्तेमाल करते
हैं तो आपको Feel
Camera HD, Filter Photo Frame, Lens Flares, Magic Effect, QR Code Scanner,
Super Mark, Photo Effect Pro, Art Filter, Lie Detector prank, New Hair Fashion,
Smart Magnifier Pro, Magnifier Pro- Magnifying glass, Magnifying Glass Pro, Cut
Cut Mix, Cut Cut Mix Pro, Galaxy Overlay, Color Splash Photo Effect, Age Face,
Photo Blur, Blur Image, Super Magnifier Lite, Magnifying Pro, Qing Camera,
Reflex Camera HD, First Camera HD, Rhythm Camera, Pretty Makerup Photo, Glitch
Lens - Vaporwave & Ghost Photo Editor, Multi Apps – Multiple Accounts
simultaneously शेयरों को तुरंत अपने स्मार्टफोन से रिमूव कर
देना चाहिए।
क्यों इन्हें हटाना है जरूरी:- साइबर सिक्योरिटी और एंटी वायरस फर्म Quick Heal Security Labs ने कहा है कि गूगल (Google) ने जो 29 ऐप को रिमूव किया है, उसमें 24 ऐप ऐसे हैं जो मैलिसियस ऐप हैं यानी नुकसान पहुंचाने वाले हैं जो HiddAd कैटेगरी में आते हैं। ये ऐप पहली बार स्मार्टफोन पर इन्स्टॉल होने पर अपना आइकॉन छुपा लेते हैं और स्क्रीन पर शॉर्टकट क्रिएट कर देते हैं। इनका मकसद होता है कि यूजर ऐप को फोन से रिमूव न करें।
क्यों इन्हें हटाना है जरूरी:- साइबर सिक्योरिटी और एंटी वायरस फर्म Quick Heal Security Labs ने कहा है कि गूगल (Google) ने जो 29 ऐप को रिमूव किया है, उसमें 24 ऐप ऐसे हैं जो मैलिसियस ऐप हैं यानी नुकसान पहुंचाने वाले हैं जो HiddAd कैटेगरी में आते हैं। ये ऐप पहली बार स्मार्टफोन पर इन्स्टॉल होने पर अपना आइकॉन छुपा लेते हैं और स्क्रीन पर शॉर्टकट क्रिएट कर देते हैं। इनका मकसद होता है कि यूजर ऐप को फोन से रिमूव न करें।
जब यूजर शॉर्टकट के जरिये ऐप को
लॉन्च करता है या ओपन करता है तो स्क्रीन पर फुल स्क्रीन ऐड दिखाया जाता है। बाकी
5 ऐप असल में ऐडवेयर हैं जो य़ूजर के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे YouTube, Facebook और दूसरे प्लेटफॉर्म पर विजिट के दौरान इन्स्टॉल हो जाते हैं।
गूगल ने इन्हीं वजहों से 29 ऐप को प्ले स्टोर से हटा दिया है।
No comments:
Post a Comment