Friday, December 26, 2025

ऑल इंडिया रेडियो नागपुर के जन-केंद्रित कार्यक्रम, कृषि एवं गृह विभाग

ऑल इंडिया रेडियो नागपुर की ग्रामीण कार्यक्रम सलाहकार समिति की बैठक मंगलवार, 23 दिसंबर को ऑल इंडिया रेडियो सभागार में आयोजित की गई। इस बैठक में आगामी जनवरी, फरवरी और मार्च 2026 की तिमाही में प्रसारित होने वाले कार्यक्रमों को मंजूरी दी गई। बैठक की अध्यक्षता ऑल इंडिया रेडियो नागपुर के सहायक केंद्र निदेशक (कार्यक्रम) श्री विजय सिंह राजपूत ने की। ऑल इंडिया रेडियो के कार्यक्रम अधिकारी श्री सचिन लाडोल ने इस तिमाही में प्रसारित होने वाले कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने इस अवसर पर बताया कि सरकार की विभिन्न योजनाओं, आगामी ग्रीष्म ऋतु, कृषि, वानिकी, रेशम उत्पादन, पशुपालन, मत्स्य पालन आदि पर केंद्रित विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी जाएगी। इस बैठक में एनआईआरआई के मुख्य वैज्ञानिक डॉ. गजानन खडसे, नागपुर के जिला कृषि अधीक्षक अधिकारी श्री रविंद्र मनोहरे, नागपुर के रेशम उत्पादन विभाग के उप निदेशक डॉ. महेंद्र धवाले, एमएएफएसयू के मुख्य कृषि विज्ञान केंद्र डॉ. सारिपुत्त लांडगे, नागपुर पशु चिकित्सा महाविद्यालय की विभागाध्यक्ष डॉ. वैशाली बंथिया, नागपुर के कृषि महाविद्यालय के सहायक प्रोफेसर डॉ. हर्षा मेंढे, नागपुर के सामाजिक वानिकी विभाग के दिनेश नानवारे और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। सभी सदस्यों ने ऑल इंडिया रेडियो पर कृषि और गृह विभागों द्वारा प्रसारित कार्यक्रमों पर संतोष व्यक्त किया और कुछ नए कार्यक्रमों के प्रसारण के लिए सुझाव दिए। बैठक के अध्यक्ष श्री विजय सिंह राजपूत ने कहा कि इस कार्यक्रम को लागू किया जाएगा और सभी विभागों से ऑल इंडिया रेडियो के राजस्व में वृद्धि करने में सहयोग करने की अपील की।

No comments:

Post a Comment

भारत की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु का गणतन्त्र दिवस पर राष्ट्र के नाम संबोधन

मेरे प्यारे देशवासियो , नमस्कार! देश और विदेश में रहने वाले , हम भारत के लोग , उत्साह के साथ , गणतन्त्र दिवस का उत्सव मनाने जा रहे हैं। मै...