नागपुर :-19 फरवरी को छत्रपति शिवाजी
महाराज की जयंती के अवसर पर केंद्र सरकार के निर्देशानुसार नागपुर महानगरपालिका द्वारा ' जय छत्रपति शिवाजी महाराज , जय भारत पदयात्रा ' का
आयोजन किया जाएगा। नागपुर शहर में राजे रघुजी भोसले
स्मारक स्थल से गांधी गेट तक पैदल मार्च निकाला जाएगा। पदयात्रा की तैयारी के लिए
नगर निगम आयुक्त एवं प्रशासक डॉ. अभिजीत चौधरी ने पदयात्रा के पूरे मार्ग का
निरीक्षण किया। इस अवसर पर उपायुक्त श्री. विजय देशमुख , गणेश राठोड , परिवहन प्रबंधक श्री. विनोद जाधव , सहायक आयुक्त श्री. नरेंद्र बावनकर , विकास रायबोले , मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दीपक सेलोकर , मुख्य स्वच्छता
अधिकारी डॉ. गजेन्द्र महल्ले , खेल अधिकारी डॉ. पीयूष अम्बुलकर , जनसंपर्क अधिकारी श्री. मनीष सोनी व अन्य उपस्थित थे। यह पदयात्रा बुधवार, 19
फरवरी को प्रातः 7 बजे सक्करदरा चौक स्थित राजे रघुजी भोसले स्मारक स्थल से शुरू
होगी।
जय छत्रपति शिवाजी महाराज , जय भारत पदयात्रा सक्करदरा चौक स्थित राजे रघुजी भोसले
स्मारक स्थल से शुरू होगी। इसके बाद गजानन चौक, ओल्ड
फ्राइडे , केशव द्वार चौक , रेशमबाग चौक , सी.पी. जुलूस बरार चौक और कोतवाली
चौक होते हुए गांधी गेट चौक पहुंचेगा। पदयात्रा का समापन गांधी गेट चौक पर हिंदवी स्वराज्य के संस्थापक , प्रसिद्ध राजा और
धनी योगी छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ
होगा।
इस वॉक में भाग लेने वालों को
ई-प्रमाणपत्र प्रदान किया जाएगा। नागपुर महानगरपालिका ने अधिक से अधिक नागरिकों से इस पदयात्रा में भाग लेने तथा वेबसाइट https://mybharat.gov.in पर आवश्यक जानकारी प्रदान कर अपना ई-प्रमाणपत्र डाउनलोड
करने की अपील की
है।
No comments:
Post a Comment