Thursday, June 20, 2024

सार्वजनिक ठिकाणी अस्वच्छता पसरविणा-या 62 प्रकरणांची नोंद- उपद्रव शोध पथकाची धडक कारवाई

 नागपूर:नागपूर महानगरपालिकेच्या उपद्रव शोध पथकाने सार्वजनिक ठिकाणी लघुशंका करणाऱ्यांवरकचरा 
फेकणाऱ्यांवरथुंकणाऱ्यांवर५० मायक्रॉन पेक्षा कमी प्लास्टिक पिशवीचा वापर करणाऱ्यांवर अधिक कठोर कारवाईची सुरुवात केली आहेगुरुवारी (ता20रोजी उपद्रव शोध पथकाने 62 प्रकरणांची नोंद करून 36 हजार 800 रुपयाचा दंड वसूल केला.शहराला स्वच्छ ठेवण्यासाठी रस्त्यावरफुटपाथवर कचरा टाकणारेथुंकणारेघाण करणारेलघुशंका करणारेप्लास्टिक पिशवीचा वापर करणाऱ्या नागरिकांवर तसेच दुकानदारांवर दंडात्मक कारवाई सुरु आहेसार्वजनिक ठिकाणी, रस्ता, फुटपाथ, मोकळी जागा, अशा ठिकाणी थुंकणे या अंतर्गत प्रकरणांची नोंद करुन 600  रुपयांचा दंड वसुल करण्यात आला. हाथगाडयास्टॉल्सपानठेलेफेरीवालेछोटे भाजी विक्रेते यांनी लगतच्या  परिसरात अस्वच्छता (रु४००/- दंडया अंतर्गत 20 प्रकरणांची नोंद करून 8 हजार रुपयांचा दंड वसुल

करण्यातआलाव्यक्तीने रस्ताफुटपाथमोकळी जागा अशा ठिकाणी कचरा टाकणे या अंतर्गत 04 प्रकरणांची नोंद करून 400 रुपयांचा दंडवसुल करण्यात आलादुकानदाराने रस्ताफुटपाथमोकळी जागा अशा ठिकाणी कचरा टाकणे याअंतर्गत 07 प्रकरणांची नोंद करून हजार 800 रुपयांचा दंड वसुल करण्यात आला.वाहतुकीचा रस्ता मंडपकमानस्टेज इत्यादी रचना करुन अथवा वैयक्तिक कामाकरीता बंद करणे या अंतर्गत 3 प्रकरणांची नोंद करून 16 हजार रुपयांचा दंड वसुल करण्यात आला. उपरोक्त यादीत  आढळणारे इतर उपद्रव (व्यक्ती)  असल्यास 20 प्रकरणांची  नोंद करून हजाररुपये दंड वसूल करण्यात आलेला आहेउपरोक्त यादीत  आढळणारे इतर उपद्रव (संस्था) असल्यास 5 प्रकरणांची नोंद करून 5 हजार रुपये दंड वसूल करण्यात आला.*प्रतिबंधात्मक प्लास्टिक पिशवी बाळगणाऱ्या 02 प्रकरणांची नोंद*मनपाच्या उपद्रव शोध पथकाद्वारे गुरूवारी (ता20रोजी प्रतिबंधित प्लास्टिक पिशवीचा वापर करणाऱ्या गांधीबाग झोन अंतर्गत शाहु स्वीट मार्ट गरोबा मैदान चौक आणि सतरंजीपुरा झोन अंतर्गत आसिफ किराणा शॉप राम सुमेर बाबा नगर या दोन प्रतिष्ठानांकडुन एकुण 10 हजार रुपयांचा दंड वसुल करण्यात आला. याशिवाय धरमपेठ झोन अंतर्गत अल्ट्राटेक प्रा. लि. तिरपुडे कॉलेज जवळ रस्त्यालगत बांधकामाचा कचरा टाकण्याबाबत यांच्याकडुन 10 हजार रुपयांचा दंड वसूल करण्यात आला. 
धरमपेठ झोन अंतर्गत सी प्रिंस कन्ट्रशन्स प्रकाश नगर ढाबा, हनुमान नगर झोन अंतर्गत आनंद एन्केव्ह रेशिमबाग आणि सतरंजीपुरा झोन अंतर्गत निखारे बिल्डर्स सोनरटोली बिनाकी बांधकामाचा कचरा रस्त्‍यालगत टाकल्याबाबत या तीन  प्रतिष्ठानांकडुन एकुण 30 हजार रुपयांचा दंड वसूल करण्यात आला. धंतोली झोन अंतर्गत कालोडे महाविद्यालय ओमकार नगर परवानगी न घेता बॅनर आणि होर्डिग लावल्यास या चार प्रतिष्ठांनाकडुन एकुण 5 हजार रुपयाचा दंड वसुल करण्यात आला. लकडगंज झोन अंतर्गत नरेश गुप्ता सुर्या नगर रस्त्यालगत मोठ्या प्रमाणात माती टाकण्याबाबत यांच्याकडुन 5 हजार रुपयाचा दंड वसुल करण्यात आला. असे एकूण प्रकरणांची नोंद करून 60 हजार रुपयांचा दंड वसुल करण्यात आला.

Wednesday, June 19, 2024

नालंदा यूनिवर्सिटी के पुनर्निर्माण पर पीएम मोदी का सम्बोधन

साथियों मुझे तीसरे कार्यकाल की शपथ ग्रहण करने के बादपहले 10 दिनों में ही नालंदा आने का अवसर मिला हैये मेरा सौभाग्य तो है हीमैं इसे भारत की विकास यात्रा के लिए एक शुभ संकेत के रूप में देखता हूं। नालंदाये केवल नाम नहीं है। नालंदा एक पहचान हैएक सम्मान है। नालंदा एक मूल्य हैनालंदा मंत्र हैगौरव हैगाथा है।
नालंदा है उद्घोष इस सत्य काकि आग की लपटों में पुस्तकें भले जल जाएं लेकिन आग की लपटें ज्ञान को नहीं मिटा सकतीं। नालंदा के ध्वंस ने भारत को अंधकार से भर दिया था। अब इसकी पुनर्स्थापना भारत के स्वर्णिम युग की शुरुआत करने जा रही है।साथियों,अपने प्राचीन अवशेषों के समीप नालंदा का नवजागरणये नया कैंपसविश्व को भारत के सामर्थ्य का परिचय देगा। नालंदा बताएगाजो राष्ट्रमजबूत मानवीय मूल्यों पर खड़े होते हैंवो राष्ट्र इतिहास को पुनर्जीवित करके बेहतर भविष्य की नींव रखना जानते हैं। और साथियों नालंदा केवल भारत के ही अतीत का पुनर्जागरण नहीं है। इसमें विश्व केएशिया के कितने ही देशों की विरासत जुड़ी हुई है।

एक यूनिवर्सिटी कैंपस के inauguration में इतने देशों का उपस्थित होनाये अपनेआप में अभूतपूर्व है। नालंदा यूनिवर्सिटी के पुनर्निर्माण में हमारे साथी देशों की भागीदारी भीरही है। मैं इस अवसर पर भारत के सभी मित्र देशों काआप सभी काअभिनंदन करता हूं। मैं बिहार के लोगों को भीबधाई देता हूं। बिहार अपने गौरव को वापस लाने के लिए जिस तरह विकास की राह पर आगे बढ़ रहा हैनालंदा का ये कैंपस उसी की एक प्रेरणा है।कार्यक्रम में उपस्थित बिहार के राज्यपाल श्री राजेन्द्र अरलेकर जीयहां के कर्मठ मुख्यमंत्री श्रीमान नीतीश कुमार जीहमारे विदेश मंत्री श्री एस जयशंकर जीविदेश राज्य मंत्री श्री पबित्र जीविभिन्न देशों के Excellencies, एंबेसडर्सनालंदा यूनिवर्सिटी के वीसीप्रोफेसर्सस्टूडेंट्स और उपस्थित साथियों! का आभार।

पुलिस का थर्ड डिग्री टॉर्चर से मन न भरा तो मलद्वार में डाला पेट्रोल दरिंदगी आई सामने....

विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार यह गंभीर मामला गोराडीह थाना क्षेत्र के पहाड़िया बिहार के भागलपुर स्थान का है, जहां शुक्रवार देर रात को 49 वर्षीय सुमेश मंडल की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। इसी मामले में पुलिस ने सात मजदूरों को हिरासत में लिया था और उनसे पूछताछ करने के लिए थाने ले गई थी। मायागंज में इलाज कराने आए घायल धनेश्वर दास ने बताया कि पुलिस पूछताछ के लिए थाना लेकर गई थी और वहां पर जबरदस्ती अपराधियों के नाम को कबूल करवाने की कोशिश कर उन्हें बुरी तरह पीटने लगी। पीड़ितों ने बताया कि 24 घंटे तक पुलिस ने उन्हें थाने में रखा और सभी के दोनों हाथों को बांधकर एक घंटे तक लाठी-डंडा और बेल्ट से पिटाई 
की। इतना ही नहीं पुलिस का पिटाई से मन नहीं भरा तो उन्होंने मलद्वार में पेट्रोल डाल दिया। शख्स ने बताया, पिटाई में शामिल पुलिस करंट के तार को भी सटाने की लगातार धमकी दे रहे थे और बार-बार कह रहे थे कि अपराधी कौन है नाम बताओ,जबकि हम नहीं जानते कि हत्या किसने की है। उन्होंने कहा, साहब, पुलिस ने बहुत पीटा है। हम लोग गरीब आदमी हैं,हरिजन जाति से आते हैं इसलिए हम लोगों को पुलिस ने हिरासत में लेकर हमारे साथ मारपीट की। गौरतलब है कि बिहार के भागलपुर गौरडीह पुलिस ने मजदूरी करने वाले सात लोगों को पहले उनके घरों से उठाया और फिर थाने ले जाकर उनकी जमकर पिटाई की। इतना ही नहीं पुलिस ने हिरासत में लिए मजदूरों के साथ थर्ड डिग्री टॉर्चर किया।
पुलिस ने पहले मजदूरों को बुरी तरह पीटा और फिर उनके मलद्वार में पेट्रोल डाल दिया और फिर बेल्ट से उनकी पिटाई की। घायलों में कन्हैया दास, फुलेश्वर दास, अमीकर दास, संजीव दास, संतोष दास और धनेश्वर दास शामिल हैं। इन घायलों में किसी के तलवे पर जख्म है, तो किसी के पैर में, किसी के शरीर के कई हिस्सों में मारपीट के जख्म हैं। सिटी एसपी राज ने बताया कि संबंधित एसडीपीओ को निर्देशित किया गया है और मामले की जांच की जा रही है। साक्ष्य एकत्रित कर सामने रखे जाएंगे और इसमें जो भी दोषी होंगे उनपर कार्रवाई की जाएगी।

पीएम मोदी और अमित शाह के कारण हुआ 30 लाख करोड़ रुपये स्टॉक मार्केट में घोटाला...

विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' ने भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) से एग्जिट पोल के नतीजे आने के बाद स्टॉक मर्किट में भारी उतार चढ़ाव आने की जांच करने की मांग की। SEBI के ऑफिस पहुंचे विपक्षी गठबंधन इंडिया के प्रतिनिधिमंडल ने चेयरमैन माधबी पुरी से मिलकर स्टॉक मार्केट में घोटाले का दावा करते हुए कहा कि पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के मीडिया में दिए गए बयान से ये हुआ है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा था कि एग्जिट पोल के कारण शेयर बाजार में छोटे रिटेल इन्वेस्टर्स को 30 लाख करोड़ 
रुपये का नुकसान हुआ है। प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और वित्त मंत्री ने निवेशकों को चुनाव के समय शेयर बाजार में पैसा लगाने की सलाह दी थी। ऐसे में इसकी संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) होनी चाहिए। महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे की शिवसेना के नेता अरविंद सावंत ने कहा कि अमित शाह और पीएम मोदी ने कहा कि आप शेयर में निवेश करिए। दोनों ने 400 पार का नारा लगाया और इस तरह से लोगों ने पैसे लगा दिए।



पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस (TMC) के नेता कल्याण बनर्जी ने कहा कि अमित शाह और पीएम मोदी ने कहा कि निवेश करो। इसके बाद 30 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। यह स्कैम है। सेबी ऑफिस पहुंचे विपक्षी गठबंधन इंडिया के प्रतिनिधिमंडल में अरविंद सावंत और कल्याण बनर्जी के अलावा साकेत गोखले (टीएमसी), सागरिका घोष और सुप्रिया सुले सहित कई नेता शामिल रहे।  

नकल करने वाला डॉक्टर बन गया तो मरीजों का क्या होगा...? नीट परीक्षा धांधली पर सुप्रीम कोर्ट ने की सख्त टिप्पणी...

नीट परीक्षा में धांधली के आरोप चलते देशभर में छात्र और अभिभावक प्रदर्शन कर रहे हैं।  सुप्रीम कोर्ट में भी याचिकाएं दाखिल कर जांच की मांग की गई है। सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने सख्ती दिखाई और कहा कि अगर 0.001 प्रतिशत भी धांधली पाई गई तो स्ट्रिक्ट एक्शन लिया जाएगा।  सुप्रीम कोर्ट ने अहम टिप्पणी करते हुए कहा कि अगर सिस्टम के साथ छेड़छाड़ करने वाला कोई डॉक्टर बन गया तो गलत होगाजस्टिस विक्रमनाथ और जस्टिस एसवीएन भट्टी की बेंच मामले की सुनवाई कर रही थी। कोर्ट ने कहा कि हम छात्रों की मेहनत को नहीं भूल सकते हैं। बच्चे इसके लिए तैयारी करते हैं और हम उनकी मेहनत को नजरअंदाज नहीं कर सकते। कोर्ट ने  आगे कहा कि अगर सिस्टम में धांधली करने वाला डॉक्टर बन गया तो समाज के लिए यह कितना हानिकारक हो सकता है। जस्टिस 
विक्रमनाथ ने एनटीए से कहा कि कोर्ट उम्मीद करता है कि एजेंसी इस पर समय से कार्रवाई करेगी।  पीठ ने एनटीए [नेशनल टेस्टिंग एजेंसी] के वकीलों से कहा,परीक्षा आयोजित करने के लिए जिम्मेदार एजेंसी का प्रतिनिधित्व करते हुए, आपको दृढ़ रहना चाहिए। अगर कोई गलती है, तो हां यह गलती हुई है और हम यह कार्रवाई करने जा रहे हैं। कम से कम इससे आपके कामकाज में विश्वास तो पैदा होगा।जब कुछ याचिकाकर्ताओं की ओर से पक्ष रख रहे एक अधिवक्ता ने परीक्षा में पूछे गए एक प्रश्न से संबंधित मुद्दा उठाया तो पीठ ने कहा,वे (एनटीए और केंद्र) इस पर जवाब देंगे। कोर्ट ने कहा,पहले हम आपकी दलीलों का मकसद समझ लें। इन मामलों में हम शाम तक बैठने को तैयार हैं।
एनटीए देशभर की सबसे मुश्किल परीक्षाओं में से एक है। इस परीक्षा के जरिए छात्रों को देशभर के सबसे अच्छे सरकारी और प्राइवेट मेडिकल कॉलेज में एडमिशन मिलता है। नीट एग्जाम के मार्क्स और रैंक पर छात्रों को एडमिशन मिलता है। इस साल 571 शहरों के 4,750 सेंटर्स पर 5 मई को नीट की परीक्षा हुई थी और 4 जून को रिजल्ट जारी किया गया। बेंच ने एनटीए [नेशनल टेस्टिंग एजेंसी] से कहा, कल्पना कीजिए कि सिस्टम के साथ धोखाधड़ी करने वाला व्यक्ति डॉक्टर बन जाता है, वह समाज के लिए ज्यादा हानिकारक होगा। अब कोर्ट 8 जुलाई को मामले की सुनवाई करेगा। तब तक नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (
NTA) और केंद्र को भी पूरे मामले पर जवाब देना होगा।

भारत की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु का गणतन्त्र दिवस पर राष्ट्र के नाम संबोधन

मेरे प्यारे देशवासियो , नमस्कार! देश और विदेश में रहने वाले , हम भारत के लोग , उत्साह के साथ , गणतन्त्र दिवस का उत्सव मनाने जा रहे हैं। मै...