Thursday, June 27, 2024

शादीशुदा महिलाओं को नौकरी पर न रखने का कारण बना चूड़ी-मंगलसूत्र जाने क्यू....? कंपनी ने बताई वजह ....

फॉक्सकॉन में शादीशुदा महिलाओं की जॉब एप्लीकेशन को ही रिजेक्ट कर दिया जाता है। इस रिपोर्ट के मुताबिक-दो बहनों जिनकी उम्र 20 साल के आसपास थी उन्होंने दावा किया था कि उनके साथ भेदभाव का सामना करना पड़ा। पिछले साल 2023 में व्हाट्सऐप पर नौकरी के विज्ञापन देखने के बाद ये दोनों बहनें इंटरव्यू के लिए प्लांट पहुंची थी, लेकिन मेन गेट पर मौजूद सुरक्षा अधिकारी ने उन्हें इंटरव्यू नहीं देने और गेट से वापस लौटा दिया। महिला ने रायटर्स को ये भी बताया कि जब वह इंटरव्यू देने जा रही थी तो ऑटो वाले ने भी उन्हें फॉक्सकॉन के भेदभावपूर्ण रवैये के बारे में बताया था। जब वह वहां पहुंची तो उनके साथ भी यही हुआ। इस रिपोर्ट के मुताबिक- फॉक्सकॉन के पूर्व एचआर कार्यकारी एस पॉल ने भी इस खबर की पुष्टि की थी। उन्होंने बताया है कि फॉक्सकॉन का मानना 
है कि पारिवारिक जिम्मेदारियों और संभावित गर्भधारण के कारण विवाहित महिलाएं कंपनी के लिए उतनी उपयोगी नहीं रहतीं। एस पॉल के दावों का समर्थन फॉक्सकॉन की विभिन्न हायरिंग एजेंसियों के कुछ कर्मचारियों औ पूर्व एचआर अधिकारियों ने किया था। दरअसल,तमिलनाडु में एप्पल आईफोन असेंबल प्लांट चलाने वाली कंपनी फॉक्सकॉन को लेकर दो महिलाओं ने दावा किया था कि कंपनी में शादीशुदा महिलाओं को नौकरी पर नहीं रखा जाता, जिसके बाद श्रम और रोजगार मंत्रालय ने बुधवार को फॉक्सकॉन इंडिया के एप्पल आईफोन संयंत्र में शादीशुदा महिलाओं को काम करने की अनुमति नहीं देने के मुद्दे पर तमिलनाडु के श्रम विभाग से रिपोर्ट मांगी थी। 


इस बारे में मीडिया में खबरें आई थीं, जिसके बाद श्रम विभाग ने ये कदम उठाया था। इस पर कंपनी की ओर से भी साफ कर दिया गया है कि ऐसा कुछ नहीं है, उनकी कंपनी 25 प्रतिशत शादीशुदा महिलाएं हैं। वहीं कंपनी ने बताया कि हिंदू विवाहित महिलाओं के साथ धातु ( चूड़ी मंगलसूत्र आभूषण आदि) पहनने के कारण भेदभाव किए जाने की बात पूरी तरह से पक्षपातपूर्ण है। ऐसे कारखानों में धातु पहनना सुरक्षा का एक मुद्दा है,जिसे उद्योग तथा सरकार दोनों अच्छी तरह से पहचानते हैं। कंपनी के अनौपचारिक नोट का हवाला देते हुए सूत्र ने कहा,ऐसी धातु पहनने वाले किसी भी व्यक्ति पुरुष या महिला अविवाहित हो विवाहित उनका धर्म (हिंदू, मुस्लिम, ईसाई, सिख आदि) कोई भी हो उनके लिए कारखाने में काम करते समय उसे उतारना आवश्यक है।
सुरक्षा कारणों से धातु पहने किसी भी व्यक्ति को कार्यस्थल पर काम करने की अनुमति नहीं है और यह कई उद्योगों में प्रचलित प्रथा है। सूत्रों के अनुसार, कंपनी ने कहा कि मीडिया की खबरें पांच से 10 लोगों या संभावित नौकरी चाहने वालों की टिप्पणियों पर आधारित हैं।ये टिप्पणियां संभवतः उन लोगों की ओर से की गईं जिन्हें नौकरी नहीं मिली या जो अब फॉक्सकॉन में काम नहीं करते। फॉक्सकॉन ने सरकार के साथ साझा की अनौपचारिक जानकारी में कहा कि इस तरह की शर्तें उसकी नीति का हिस्सा नहीं हैं। ये दावे उन लोगों द्वारा किए गए हो सकते हैं जिन्हें नौकरी पर नहीं रखा गया। कंपनी ने कहा कि ऐसी खबरें तेजी से बढ़ते भारतीय विनिर्माण क्षेत्र को बदनाम करती हैं। सूत्रों के मुताबिक- फॉक्सकॉन ने स्पष्ट किया है कि हाल ही में नियुक्त की गई महिलाओं में से 25 प्रतिशत विवाहित हैं। इसका मतलब यह है कि कुल महिलाओं में से करीब एक तिहाई विवाहित हैं। यह अनुपात भारत में वर्तमान में क्षेत्र के किसी भी कारखाने की तुलना में बेहतर है। उन्होंने बताया कि फॉक्सकॉन कारखाने में वर्तमान में करीब 70 प्रतिशत महिलाएं और 30 प्रतिशत पुरुष कार्यरत हैं। तमिलनाडु संयंत्र देश में महिलाओं को रोजगार देने वाला सबसे बड़ा कारखाना है, जहां व्यस्ततम अवधि के दौरान कुल रोजगार 45,000 श्रमिक काम करते हैं।

सामूहिक दुष्कर्म और हत्या का आरोप बीजेपी ओबीसी मोर्चे के सदस्य आदित्यराज सैनी पर 13 साल की बच्ची का....

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, उत्तराखंड के हरिद्वार में तीन दिन पहले लापता हुई 13 साल की लड़की का शव बहादराबाद क्षेत्र में पतंजलि रिसर्च सेंटर के पास राजमार्ग पर किशोरी का शव मंगलवार सुबह बरामद होने के बाद शुरूआत में उसकी पहचान नहीं हो पायी जिसके बाद पुलिस ने उसे मुर्दाघर मे रखवा दिया था, बाद में किशोरी की मां ने शव की पहचान की। पुलिस ने बुधवार को यहां बताया कि मृतका की मां की तहरीर के आधार पर शांतरशाह गांव की प्रधान के पति आदित्यराज सैनी और उसके सहयोगी अमित सैनी के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म, हत्या और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले में जांच शुरू कर दी गयी है। मृतक की मां ने भाजपा 
के एक स्थानीय कार्यकर्ता और उसके सहयोगी पर सामूहिक दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या करने का आरोप लगाया है। किशोरी की मां ने अपनी तहरीर में आरोप लगाया कि सैनी और उनके सहयोगी अमित ने सामूहिक दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या की है। FIR के अनुसार, 13 वर्षीय किशोरी को अमित ने अपने प्रेम जाल में फंसा रखा था। शिकायत में महिला ने कहा कि 23 जून की शाम उनकी बेटी अचानक लापता हो गई और जब उन्होंने फोन किया तो अमित ने फोन उठाते हुए लड़की के अपने साथ होने की बात कहीमहिला ने बताया कि थोड़ी देर बाद उनकी बेटी का फोन बंद हो गया महिला के मुताबिक, जब सुबह तक लड़की वापस नहीं आई तो वह गांव की सैनी के पास पहुंची क्योंकि अमित उसके पास ही रहता है
महिला ने बताया कि सैनी ने उन पर मामले को पुलिस के पास न ले जाने के लिए दबाव बनाया और बात नहीं मानने पर उनके परिवार को जान से मारने की धमकी भी दीआरोपी आदित्यराज सैनी प्रदेश भाजपा के स्थानीय अन्य पिछड़े वर्ग मोर्चे का सदस्य था जिसने पिछले विधानसभा चुनाव में टिकट की भी दावेदारी की थी इस बीच, इस प्रकरण के सामने आने के बाद भाजपा ने उसे पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया हैप्रदेश भाजपा महामंत्री आदित्य कोठारी द्वारा इस संबंध में एक पत्र जारी कर सैनी को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता समाप्त कर दी गयी हैगैंगरेप और हत्या के बाद बीजेपी ने आदित्यराज सैनी को पार्टी से बाहर निकाल दिया है आदित्यराज सैनी की पहचान क्षेत्र में एख हिंदूवादी नेता के तौर पर है 



हालांकि, कई विवादों से भी उनका नाम जुड़ चुका है फिलहाल उनकी पत्नी क्षेत्र में ग्राम प्रधान है और प्रधान का सारा काम आदित्यराज सैनी ही देखते हैंआदित्यराज सैनी पर गोली चलाने का भी आरोप हैआरोप के बाद आदित्य राज सैनी को ओबीसी मोर्चे के सदस्य के पद से भी हटा दिया गया हैशिकायत के आधार पर हरिद्वार के बहादराबाद थाने में अमित सैनी व आदित्यराज सैनी के विरूद्ध भारतीय दंड सहिंत की धारा- 120बी, 363, 366, 376, 376डी, 302, 506 तथा 5जी/6 पॉक्सो अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोभाल के अनुसार मामला काफ़ी गंभीर है और घटना की निष्पक्ष जांच की जा रही हैउन्होंने बताया कि घटना के जल्द खुलासे के लिए पांच पुलिस टीम गठित की गई हैं

किसान फिर आंदोलन की राह पर....

संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) ने दावा किया कि अगर भारतीय जनता पार्टी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) सरकार अपनी किसान विरोधी नीतियों में परिवर्तन नहीं करती है तो उसे हरियाणा और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में आगामी विधानसभा चुनावों में किसानों की नाराजगी का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि सितंबर में हरियाणा में राष्ट्रीय स्तर की किसान रैली आयोजित की जाएगी जिसमें 20 से अधिक राज्यों के एक लाख से अधिक किसान भाग लेंगे और राजग सरकार पर किसानों के लिए एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) गारंटी कानून बनाने के लिए दबाव डालेंगे। संगठन के नेताओं ने कहा कि फरवरी में केंद्र सरकार के साथ हुई 
चार दौर की वार्ता में उन्होंने दक्षिणी भारतीय किसानों से जुड़े मुद्दे जोरदार तरीके से उठाए थे। मीडिया से बातचीत के दौरान किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा कि एमएसपी गारंटी कानून की मांग को लेकर संगठन का विरोध प्रदर्शन 13 फरवरी से चार स्थानों पर चल रहा है और तब से हजारों किसान सड़कों पर डेरा डाले हुए हैं। उन्होंने कहा,केंद्र सरकार जब तक हमारी मांगें पूरा नहीं करती तब तक विरोध जारी रहेगा। उन्होंने दावा किया कि हाल में हुए चुनावों में ग्रामीण क्षेत्रों में किसान समुदाय में व्याप्त आक्रोश के कारण बीजेपी को 71 लोकसभा सीटें गंवानी पड़ी।
बीजेपी के नेतृत्व वाली राजग सरकार अपनी किसान विरोधी नीतियों में बदलाव नहीं करती है, तो पार्टी को हरियाणा और महाराष्ट्र सहित सभी आगामी विधानसभा चुनावों में किसानों के आक्रोश का सामना करना पड़ेगा। कर्नाटक के किसान संगठन नेता के. शांताकुमार ने कहा कि आठ जुलाई को एसकेएम (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा बीजेपी के 240 सांसदों को छोड़कर अन्य सभी सांसदों को अपनी 12 मांगों के संबंध में ज्ञापन देंगे। उन्होंने कहा कि दिल्ली में जुलाई में दोनों संगठन एक विशाल किसान सम्मेलन भी आयोजित करेंगे।

सरकारी स्कूल के बच्चों के प्रोटीन प्रीमिक्स में मिला मृत पक्षी….

नागपुर:- नागपुर के पारशिवनी तालुक के घटरोहण ग्राम पंचायत की है। जहां लापरवाही के साथ-साथ बच्चों की सेहत से खिलवाड़ का मामला सामने आया है, राज्य सरकार की तरफ से सरकारी स्कूल के बच्चों को दिए जाने वाले प्रोटीन प्रीमिक्स में मरा हुआ पक्षी पाया गया। मृत पक्षी के मिलने के बाद बच्चों के लिए इस पोषण आहार की गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो गए हैं। जब पाउडर को मिक्स कर बनाने के लिए निकाला गया तो उसमें मरी हुई चिड़िया मिली, जो वीडियो में साफ दिखाई देती है। चिड़िया पैकेट में सड़ चुकी है इससे पता चलता है की पैकिंग बहुत पहले की गई है। नागपुर जिला परिषद अध्यक्ष मुक्ता कुकुडे ने संबंधित आपूर्तिकर्ता को ब्लैकलिस्ट करने की मांग की है। वहीं सरपंच व ग्रामीणों ने जिला परिषद अध्यक्ष को आवेदन देकर आरोप लगाया है कि आंगनवाड़ी पूरक पोषण योजना के तहत बच्चों को घटिया गुणवत्ता का पूरक पोषाहार उपलब्ध करा रही है। इसके बाद जिला परिषद अध्यक्ष ने कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

पारडी नाका येथील प्रस्तावित बाजारपेठेची आयुक्तांनी केली पाहणी

नागपूर:-नागपूर महानगरपालिका आयुक्त आणि प्रशासक डॉ. अभिजीत चौधरी यांनी गुरुवारी (२७ जून) पारडी नाका येथील प्रस्तावित प्रकल्पाच्या जागेची पाहणी केली. आयुक्त तथा प्रशासक डॉ. अभिजीत चौधरी यांनी प्रस्तावित भाजीपाला आणि मटण मार्केट” प्रकल्पासंदर्भात राष्ट्रीय महामार्ग प्राधिकरण व मनपाच्या वरिष्ठ अधिकाऱ्यांकडुन प्रस्तावित प्रकल्पासंबंधी सविस्तर आराखडा तयार करण्याचे निर्देश दिले.नागपूर-रायपूर महामार्गवरील मौजा भांडेवाडी येथील मार्केटसाठी आरक्षित असलेली ११,८८३ चौ.मी जागेवरील ५२ भूखंडाचा ताबा ललिता डेव्हलपर्स तर्फे २०१८ मध्ये घेण्यात आला असूनजागेवर अत्याधुनिक मार्केट विकसित 
करण्यासाठी राष्ट्रीय महामार्ग प्राधिकरणाची नियुक्ती करण्यात आली आहे. काही कारणास्तव राष्ट्रीय महामार्ग प्राधिकरणातर्फे मार्केटचे बांधकाम करण्यात आले नाही. आता या जागेवर मनापाद्वारे मार्केट विकसित करण्याचे प्रयत्न सुरू करण्यात आले आहे. मंजुर आराख्‌डया प्रमाणे विकसीत करावयाचे अत्याधुनिक मार्केट करीता आवश्यक जागापैकी मनपाचे नावे असलेली जागा व्यतिरिक्त  राज्य शासनाच्या मालकीची जागा प्राप्त करण्याकरीता कार्यवाही पुर्ण करण्याचे निर्देश देण्यात आले आहे. सध्या इथे मांस विक्री करण्यात येत आहे. पाहणी दरम्यान आयुक्त तथा प्रशासक डॉ. अभिजीत चौधरी यांनी स्थानिक नागरिकांशी संवाद साधला यावेळी त्यांनी परिसरात अत्याधुनिक बाजारपेठ निर्माण करण्यात येणार असूनलवकरच विविध विभागांशीं चर्चा करून संबंधित त्रुटी दूर करण्याचे आश्वासित केले. 
पारडी नाका येथील आयुक्त तथा प्रशासक डॉ. अभिजीत चौधरी यांच्या पाहणी दरम्यान मनपाचे मुख्य अभियंता श्री. राजीव गायकवाडअधीक्षक अभियंता श्री. मनोज तालेवारउपायुक्त श्री. मिलिंद मेश्रामनगर रचना विभागाचे उपसंचालक श्री. प्रमोद गावंडेसहायक आयुक्त श्री. विजय थूलकार्यकारी अभियंता श्री. नरेश बोरकरश्री. संजय माटेश्री. राजीव गौतमश्री. पंकज पराशर आणि राष्ट्रीय महामार्ग प्राधिकरणाचे अधिकारी व कर्मचारी प्रामुख्याने उपस्थित होते.

सार्वजनिक ठिकाणी अस्वच्छता पसरविणा-या 74 प्रकरणांची नोंद- उपद्रव शोध पथकाची धडक कारवाई

नागपूर:नागपूर महानगरपालिकेच्या उपद्रव शोध पथकाने सार्वजनिक ठिकाणी लघुशंका करणाऱ्यांवरकचरा फेकणाऱ्यांवरथुंकणाऱ्यांवर,५० मायक्रॉन पेक्षा कमी प्लास्टिक पिशवीचा वापर करणाऱ्यांवर अधिक कठोर कारवाईची सुरुवात केली आहेगुरुवारी (ता27रोजी उपद्रव शोध पथकाने 74 प्रकरणांची नोंद करून 40 हजार 300 रुपयाचा दंड वसूल केला.शहराला स्वच्छ ठेवण्यासाठी रस्त्यावरफुटपाथवर कचरा टाकणारेथुंकणारेघाण करणारेलघुशंका करणारेप्लास्टिक पिशवीचा वापर करणाऱ्या नागरिकांवर तसेच दुकानदारांवर दंडात्मक कारवाई सुरु आहेहाथगाडयास्टॉल्सपानठेलेफेरीवालेछोटे भाजी विक्रेते यांनी लगतच्या परिसरात अस्वच्छता (रु४००/- दंडया अंतर्गत  18 प्रकरणांची नोंद करून 7 हजार 200 रुपयांचा दंड वसुल करण्यात आलाव्यक्तीने रस्ताफुटपाथ मोकळी  
जागा अशा ठिकाणी कचरा टाकणे या अंतर्गत 5 प्रकरणांची नोंद करून 500 रुपयांचा दंड वसुल  करण्यात आला दुकानदाराने रस्ताफुटपाथमोकळी जागा अशा ठिकाणी कचरा टाकणे या अंतर्गत 05 प्रकरणांची नोंद करून   2  हजार रुपयांचा दंड वसुल करण्यात आला.मॉलउपहारगृहलॉजिंग, बोर्डिंगचे होर्डिंग, सिनेमाहॉलमंगल  कार्यालयेकॅटरर्स सर्व्हिस प्रोव्हायडर इत्यादींनी रस्ताफुटपाथमोकळी जागाअशा ठिकाणी कचरा टाकणे या अंतर्गत 01 प्रकरणाची नोंद करून 2 हजार रुपयांचा दंड वसुल करण्यात आलावाहतुकीचा रस्ता मंडप कमानस्टेज  इत्यादी रचना करुन अथवा वैयक्तिक कामाकरीता बंद करणे या अंतर्गत 17 प्रकरणांची नोंद करून 15 हजार रुपयांचा दंड वसुल करण्यात आला. वर्कशॉप, गॅरजेस व इतर दुरुस्तीचे व्यवसायीकांने रस्ता, फुटपाथ मोकळी जागा अशा ठिकाणी कचरा टाकणे या अंतर्गत 01 प्रकरणाची नोंद करुन हजार रुपयाचा दंड वसुल करण्यात आला.उपरोक्त यादीत  आढळणारे इतर उपद्रव (व्यक्तीअसल्यास 18 प्रकरणांची नोंद करून हजार 600 रुपये दंड वसूल करण्यात आलेला आहेउपरोक्त यादीत  आढळणारे इतर उपद्रव (संस्था) असल्यास 9 प्रकरणांची नोंद करून 9 हजार रुपये दंड वसूल करण्यात आला.*प्रतिबंधात्मक प्लास्टिक पिशवी बाळगणाऱ्या 03 प्रकरणांची नोंद*मनपाच्या उपद्रव शोध पथकाद्वारे गुरुवारी (ता27रोजी प्रतिबंधित प्लास्टिक पिशवीचा वापर करणाऱ्या गांधीबाग झोन अंतर्गत जनता किराणा शॉप गंगाबाई घाट रोड, सतरंजीपुरा झोन अंतर्गत खोब्रागडे किराणा शॉप बंगाली पंजा ईतवारी आणि आनंद स्वीट्स नायापूर शांतीनगर  या तीन प्रतिष्ठानांकडून एकुण 15 हजार रुपयांचा दंड वसूल करण्यात आला. याशिवाय लक्ष्मीनगर झोन अंतर्गत बीडब्लुएम इन्फ्राकॉन लि. लक्ष्मीनगर रस्त्यालगत बांधकामाचा कचरा टाकण्याबाबत यांच्याकडून 10 हजार रुपयांचा दंड वसूल करण्यात आला.

विराज इन्फ्रा लि. जयप्रकाश नगर व तात्या टोपे नगर रस्त्यालगत कचरा टाकणेबाबत यांच्याकडुन एकुण 10 हजार रुपयांचा दंड वसूल करण्यात आला. अभिनव निंबेकर दिनदयाल नगर रस्त्यालगत कचरा टाकणेबाबत हजार रुपयांचा दंड वसुल करण्यात आला. हनुमान नगर झोन अंतर्गत आशा मेडिकल व सर्जिकल विश्वकर्मा मानेवाडा रस्त्याच्या कडेला दुकानातील कचरा टाकणेबाबत यांच्याकडून 5 हजार रुपयाचा दंड वसुल करण्यात आला. मंगळवारी झोन अंतर्गत अमीन जुनियर कॉलेज पोलिस लाईन टाकळी जाफर नगर परवानगी न घेता बॅनर आणि होर्डिग लावल्यास यांच्याकडून 5 हजार रुपयाचा दंड वसुल करण्यात आला. असे एकूण 09 प्रकरणांची नोंद करून 50 हजार रुपयांचा दंड वसुल करण्यात आला. 

भारत की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु का गणतन्त्र दिवस पर राष्ट्र के नाम संबोधन

मेरे प्यारे देशवासियो , नमस्कार! देश और विदेश में रहने वाले , हम भारत के लोग , उत्साह के साथ , गणतन्त्र दिवस का उत्सव मनाने जा रहे हैं। मै...