Thursday, June 27, 2024

सरकारी स्कूल के बच्चों के प्रोटीन प्रीमिक्स में मिला मृत पक्षी….

नागपुर:- नागपुर के पारशिवनी तालुक के घटरोहण ग्राम पंचायत की है। जहां लापरवाही के साथ-साथ बच्चों की सेहत से खिलवाड़ का मामला सामने आया है, राज्य सरकार की तरफ से सरकारी स्कूल के बच्चों को दिए जाने वाले प्रोटीन प्रीमिक्स में मरा हुआ पक्षी पाया गया। मृत पक्षी के मिलने के बाद बच्चों के लिए इस पोषण आहार की गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो गए हैं। जब पाउडर को मिक्स कर बनाने के लिए निकाला गया तो उसमें मरी हुई चिड़िया मिली, जो वीडियो में साफ दिखाई देती है। चिड़िया पैकेट में सड़ चुकी है इससे पता चलता है की पैकिंग बहुत पहले की गई है। नागपुर जिला परिषद अध्यक्ष मुक्ता कुकुडे ने संबंधित आपूर्तिकर्ता को ब्लैकलिस्ट करने की मांग की है। वहीं सरपंच व ग्रामीणों ने जिला परिषद अध्यक्ष को आवेदन देकर आरोप लगाया है कि आंगनवाड़ी पूरक पोषण योजना के तहत बच्चों को घटिया गुणवत्ता का पूरक पोषाहार उपलब्ध करा रही है। इसके बाद जिला परिषद अध्यक्ष ने कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

No comments:

Post a Comment

पंतप्रधान आर्य चाणक्य कौशल्य विकास योजना आणि पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होळकर महिला स्टार्ट अप योजनेचा करणार आरंभ

नवी दिल्ली:- पंतप्रधान नरेंद्र मोदी 20 सप्टेंबर रोजी महाराष्ट्रातील वर्ध्याला भेट देणार आहेत. सकाळी साडेअकराच्या सुमारास ते पीएम विश्वकर्मा ...