Saturday, November 4, 2023

सटोरिए सीएम भूपेश बघेल के सरंक्षण में शराब, कोयला, चावल घोटाले चल रहा.... भाजपा का कॉंग्रेस पर वार

छत्तीसगढ़ बीजेपी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट करते हुए लिखा है,छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सटोरिया निकला! दुबई में रहने वाले सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल के द्वारा भेजे गए 508 करोड़ रुपए में से 488 करोड़ रुपयों से भ्रष्ट मुख्यमंत्री भूपेश ने आलीशान होटल, अनाप-शनाप जमीने खरीद कर अकूट काली संपत्ति बना ली है। बचे हुए 15 करोड़ रुपए जिस व्यक्ति ने भूपेश बघेल का नाम लिया है उसके खाते में हैभारतीय जनता पार्टी ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि ये बात तय मानी जा रही थी कि छत्तीसगढ़ में 
शराब, कोयला, चावल घोटाले के समान ही महादेव सट्टा भी मुख्यमंत्री के सरंक्षण में चल रहा था। 200 करोड़ अपनी शादी में खर्च करने वाले विदेश में बैठे सरगना सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल के नामों का खुलासा पहले ही हो गया था, अब ईडी ने छत्तीसगढ़ के सरगना का नाम भी सामने ला दिया है। बीजेपी ने कहा,अब तक भूपेश बघेल एंड कंपनी ईडी पर आरोप लगाती थे कि ईडी नाम लेने के लिए कह रही है। आज भिलाई में पकड़े गये केश कुरियर ने स्वीकार कर लिया है कि 508 करोड़ रुपए दुबई से भूपेश बघेल को भेजे गए थे।
जनता के सामने कैंडी क्रश खेलने वाले भूपेश बघेल, परदे के पीछे पोकर, तीन पत्ती, लूडो, क्रिकेट में महादेव सट्टा खिलवा रहे थे और सटोरियों को संरक्षण देकर कमीशन ले रहे थे। शर्मनाक। दरअसल ED की कार्रवाई और बयान को लेकर घमासान मचा हुआ है। महादेव बेटिंग एप मामले में ईडी ने कहा है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को 508 करोड़ रुपये दिए गए हैं। हालांकि ये जांच का विषय है। अभी इस मामले में जांच जारी है।

जाने सफलता का सूत्र

एक कहावत बहुत मशहूर हैं, अर्ली टू वेड, अर्ली टू राइज, किप्स मैन फिट एंड फाइन। सुबह जल्दी उठना सबसे अच्छी आदतों में से एक है। सुबह के समय आप अधिक माइंड फोकस वाले काम कर सकते हैं क्योंकि इस समय का वातावरण शांत होता है। हार्ड वर्क के साथ स्मार्ट वर्क करना भी सफलता के लिए बहुत जरूरी है। सफल लोग अपने आदतों और हरकतों से ही अलग पहचाने जाते हैं,अगर आप भी सफल होने का सपना देख रहे हैं तो रोज सुबह उठकर इन आदतों को अपना सकते हैं। सुबह उठकर फिजिकली एक्टिव होना 
बहुत जरूरी है। वर्कआउट, योग या वॉक करना बहुत जरूरी है। इससे एनर्जी लेवल बढ़ जाता है और आप पूरे दिन फिट रहेंगे जिससे आपकी प्रोडक्टिविटी बेहतर होती है। सुबह जल्दी उठकर मेडिटेशन करना और डीप ब्रिथिंग करना बहुत अच्छा माना जाता है। माइंडफुलनेस और मेडिटेशन के कारण दिमाग अच्छी तरह क्लियर रहता है। तनाव कम रहने से काम में फोकस हो पाता है। पूरे दिन के मिल्स में से सुबह का ब्रेकफास्ट बहुत जरूरी होता है। इसलिए ब्रेकफास्ट आपका पोषक त्तवों से भरपूर होना चाहिए। हेल्दी ब्रेकफास्ट से आपकी प्रोडक्टिविटी बेहतर हो सकती हैं।  

कांग्रेस के लूट का गढ़ बना छत्तीसगढ़... प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

चुनावी रैलियों के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के दुर्ग में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार पर जमकर हमलावर होते हुए पीएम मोदी ने कहा,2 हजार करोड़ रुपये का शराब घोटाला, 500 करोड़ रुपये का सीमेंट घोटाला, 5 हजार करोड़ रुपये का चावल घोटाला, 1,300 करोड़ रुपये का गौठान घोटाला, 700 करोड़ रुपये का DMF घोटाला। छत्तीसगढ़ को लूटने का कांग्रेस ने कोई भी मौका नहीं छोड़ा है,लेकिन मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि राज्य में भाजपा सरकार बनने 
के बाद ऐसे घोटालों की सख्ती से जांच की जाएगी, आपका पैसा लूटने वालो को जेल भेजा जाएगा। जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा,मोदी को ये कांग्रेसी दिन रात गालियां देते हैं, हर दिन मैं 2-2.5 किलो गालियां खाता हूं,लेकिन यहां के मुख्यमंत्री देश की जांच एजेंसियों और देश के सुरक्षाबल को भी गाली देने लगे हैं। इन साथियों पर भी आरोप लगा रहे हैं। मैं अपने भाइयों और बहनों से कहूंगा कि ये मोदी है गालियों से डरता नहीं है। भ्रष्टाचारियों का हिसाब करने के लिए ही तो जनता ने मोदी को दिल्ली भेजा है।
जिन्होंने यहां के गरीब को लूटा है, उस पर कार्रवाई होकर रहेगी। उससे पाई-पाई का हिसाब लिया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा,कांग्रेस ने गरीब को धोखे के सिवाय कभी कुछ नहीं दिया। कांग्रेस गरीब की कभी कद्र नहीं करती। इसलिए जब तक कांग्रेस केंद्र सरकार में रही, वो गरीबों के हक का पैसा लूटकर खाती रही, अपने नेताओं की तिजोरी में भरती रही।

हाई ब्लड प्रेशर को कंट्रोल में रखते है ये फल रोज करे सेवन...

हाई बीपी को साइलेंट किलर भी कहा जाता है। दवाइयों के सेवन से बेहतर विकल्प सही डायट लेना है। खाने-पीने की चीजों पर ध्यान देने से बीपी सही रहेगा। कुछ ऐसे खास फल हैं,जिनको अगर आप रोज के खाने में शामिल करेंगे तो बढ़ा हुआ बीपी तुरंत कंट्रोल में आ सकता है। कहते हैं एन ऐप्पल अ डे, किप्स द डॉक्टर अवे. यानि रोज एक सेब कहकर आप बीमारियों से सेफ हो सकते है। सेब में काफी सारे पोषक तत्व मिलते हैं। इसमें फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट्स की भरपूर मात्रा मिलती है। फाइबर से पाचन तंत्र सही रहता है। 
एंटीऑक्सीडेंट्स हर्ट को हेल्दी रखने में मदद करते हैं जिससे बीपी भी नियंत्रित रहता है। एवोकाडो पोटाशियम और हेल्दी फैट का एक अच्छा सोर्स है। जहां एक तरफ पोटाशियम ब्लड प्रेशर के स्तर को सही बनाए रखता हैं, वहीं हेल्दी फैट शरीर में मौजूद खराब कोलेस्ट्रॉल को हटाने में मदद करता है। संतरा क्योंकि एक सीट्रस फल है इसलिए ये विटामिन सी से भरपूर होता है। इसको खाने से ब्लड वेसल्स स्वस्थ रहते है। साथ ही इनमें होने वाले सूजन से भी संतरा राहत दे सकता है। फलों का राजा आम  भी आपके हाई बीपी में फायदेमंद हो सकता है। 
इसमें प्रचूर मात्रा में विटामिन सी मिलती है। ये ब्लड वेसल्स के साथ आपके हार्ट के लिए फायदेमंद फल है। हाई बीपी में ब्लूबेरी या जामुन खाने की सलाह डॉक्टर भी देते हैं। ये भी फल एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है। बढ़े हुए ब्लड प्रेशर लेवल को जामुन कंट्रोल कर सकता है। अमरूद अकसर हम खाते हैं,लेकिन इसके गुणों के बारे में नहीं जानते हैं। इसमें फाइबर और पोटाशियम दोनों की भरपूर मात्रा मिलती हैं। हाई बीपी में ये दोहरा लाभ दे सकती हैं।

508 करोड़ की रिश्वर खोरी,भ्रष्टाचार मिटाने का दावा करने वाली कांग्रेस खुद सत्ता में बैठ खेल रही सट्टे का खेल.... स्‍मृति ईरानी

 छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल पर हमला करते हुए केंद्रीय मंत्री स्‍मृति ईरानी ने कहा,सत्ता में रहकर सट्टा का खेल छत्तीसगढ़ कांग्रेस नेतृत्व का चेहरा बन गया है। भूपेश बघेल के खिलाफ चौंकाने वाले तथ्य प्रकाश में आया है। असीम दास नाम के व्यक्ति से 5 करोड़ तीस लाख से ज्यादा पैसा बरामद हुआ है। स्‍मृति ईरानी के कांग्रेस से सवाल,क्या ये सत्य है कि असीम दास पैसा पहुंचाते थे? वायस मैसेज के माध्यम से आदेश दिया गया कि रायपुर जाए और भूपेश बघेल को चुनाव के खर्चे के लिए पैसे दें। क्या ये सत्य है कि दो नवंबर को असीम दास से पैसा बरामद हुआक्या ये सत्य है कि अलग-अलग बैंक अकाउंट से पंद्रह करोड़ पचास लाख फ्रीज किया गया। स्‍मृति ईरानी ने 
कहा कि असीम दास ने कबूल किया है कि वो दुबई से आदेश अनुसार रायपुर आया और कांग्रेस के चुनावी खर्चो के लिए पैसा दिया। ये पैसा महादेव एप के अवैध बेटिंग का है। असीम दास ने कबूल किया कि शुभम सोनी महादेव एप के टंप मैनेजमेंट में शामिल है। ये तथ्य चौंकाने वाला है कि हवाला और जनता से लूटे हुए धन को कांग्रेस चुनाव में इस्तेमाल कर रही है। शुभम सोनी ने लिखित बयान में कहा कि अब तक महादेव एप के प्रोमोटर ने भूपेश बघेल को पांच सौ आठ करोड़ रुपये रिश्वत दी है।  केंद्रीय मंत्री ने कहा कि महादेव ऑनलाइन बुक के प्रोमोटर कांग्रेस सरकार से संरक्षण चाहते थे, वो चंद्रभूषण नाम के अधिकारी के माध्यम से प्रोटेक्शन मनी भेजते थे। 
चंद्रमोहन वर्मा ने पैसठ करोड़ रुपये की रिश्वत महादेव एप के संरक्षण के लिए ली थी। स्मृति ईरानी ने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के चुनावी खर्चों को पूरा करने के लिए राज्य के मुख्यमंत्री बघेल  द्वारा कथित तौर पर रिश्वत लिए जाने को लेकर उन पर निशाना साधते हुए उन्‍होंने कहा,यह चौंकाने वाली बात है कि कांग्रेस के चुनाव प्रचार के लिए हवाला और अवैध सट्टेबाजी के माध्यम से प्राप्त अवैध धन का उपयोग किया गया। शुभम सोनी ने लिखित बयान में कहा कि अब तक महादेव एप के प्रोमोटर ने भूपेश बघेल को 508 करोड़ रुपये रिश्वत दी है।

Friday, November 3, 2023

तारीख पर तारीख देने से न्यायपालिका पर नगरिको का भरोसा होता है कमजोर.... CJI डी वाई चंद्रचूड़

CJI डी वाई चंद्रचूड़ ने कहा कि हम ये नहीं चाहते कि ये अदालत तारीख पे तारीख कोर्ट बनकर रह जाए। CJI ने वकीलों से कहा है कि जब जरूरी हो तो ही सुनवाई टालनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मैंने कुछ डेटा जुटाए हैं। इनके मुताबिक अगर सिर्फ आज की बात करें तो अभी तक 178 मुकदमों की सुनवाई को टालने की मांग की गई है,जबकि इसी साल सितंबर और अक्टूबर में कुल 3688 मामलों की सुनवाई टालने की मांग की गई थी। CJI कहा कि मामलों को टालने की मांग से शीघ्र सुनवाई करने का उद्देश्य ही विफल हो जाता है। 
मैं आपको बता दूं कि ये चलन हाईकोर्ट में नहीं है,अगर सिर्फ सुनवाई को टाला जाएगा तो इससे हमारे न्यायलय पर से भी नागरिकों का भरोसा टूटेगा। मैं बार के सदस्यों से अनुरोध करता हूं कि जब तक वास्तव में आवश्यक न हो, सुनवाई टालने की मांग न करें। CJI ने मुकदमों की सुनवाई टाले जाने को लेकर चिंता व्यक्त की है। कुछ समय पहले ही सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) ने एक वकील को कड़ी फटकार लगाई।  

CJI डी वाई चंद्रचूड़ ने कोर्ट रूम में एक वकील के मोबाइल फोन पर बात करने पर कड़ी आपत्ति जताई। दरअसल  CJI डी वाई चंद्रचूड़, जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की पीठ एक मामले की सुनवाई कर रही थी।

वर्ल्ड फूड इंडिया 2023 स्वाद और तकनीक का ये फ्यूजन एक नए भविष्य को जन्म देगा पीएम मोदी ने कही बात....

दिल्ली में 'वर्ल्ड फूड इंडिया 2023' के उद्घाटन पर प्रधानमंत्री मोदी ने 1 लाख से अधिक  स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) सदस्यों को 380 करोड़ रुपये की प्रारंभिक पूंजी सहायता के वितरण की प्रक्रिया शुरू की। पीएम ने अपने संबोधन में फसल कटाई के बाद होने वाले नुकसान तथा भोजन की बर्बादी को कम करने पर जोर दिया। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के मुताबिक, वर्ल्ड फूड इंडिया सरकारी निकायों, उद्योग पेशेवरों, किसानों, उद्यमियों तथा अन्य हितधारकों को चर्चा में शामिल होने, साझेदारी स्थापित करने और कृषि-
खाद्य क्षेत्र में निवेश के अवसरों का पता लगाने के लिए एक नेटवर्किंग एवं व्यावसायिक मंच प्रदान करेगा। निवेश व व्यापार को सुगम बनाने पर ध्यान केंद्रित करने के साथ सीईओ गोलमेज सम्मेलन भी होंगे तथा भारतीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग के नवाचार एवं ताकत को प्रदर्शित करने के लिए विभिन्न मंडप स्थापित किए जाएंगे। उद्घाटन कार्यक्रम में मोदी ने कहा,स्वाद और तकनीक का ये फ्यूजन एक नए भविष्य को जन्म देगा, एक नई इकोनॉमी को गति प्रदान करेगा। 
आज की बदलती हुई दुनिया में 21वीं सदी की सबसे प्रमुख चुनौतियों में से एक फ़ूड सिक्योरिटी भी है। इसलिए वर्ल्ड फूड इंडिया का ये आयोजन और भी अहम हो गया है। प्रधानमंत्री ने वर्ल्ड फूड इंडिया 2023 कार्यक्रम में कहा, पिछले नौ वर्षों में प्रसंस्कृत खाद्य पदार्थ के निर्यात में 150% की वृद्धि हुई है। इसके आगे पीएम मोदी ने कहा कि भारत की खाद्य विविधता वैश्विक निवेशकों के लिए फायदेमंद है। भारत में, प्रसंस्कृत खाद्य उद्योग को उभरते क्षेत्र के रूप में देखा जाता है। पिछले नौ वर्षों में इस क्षेत्र ने एफडीआई में 50,000 करोड़ रुपए को आकर्षित किया है। यह भारत सरकार की उद्योग समर्थक और किसान समर्थक नीतियों का परिणाम है।

ब्रेन सर्जरी के दौरान करता रहा पियानो बजाकर हनुमान चालीसा का पाठ....

एक ब्रेन सर्जरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में मरीज ऑपरेशन टेबल पर लेटकर की बोर्ड पियानो बजाता हुआ दिखाई दे रहा है, जबकि डॉक्टर सर्जरी को अंजाम दे रहे हैं। सर्जनों के अनुसार, पूरी प्रक्रिया के दौरान उस व्यक्ति में तनाव का कोई लक्षण नहीं दिखा, क्योंकि डॉक्टर उससे लगातार बात करते रहे। सर्जरी के दौरा मरीज ने एक अखबार भी पढ़ा और मंजीरा बजाते हुए हनुमान चालीसा का पाठ किया, जैसा वह आमतौर पर मंदिर में करते हैं। दरअसल भोपाल के एम्‍स में डॉक्‍टरों ने एक शख्‍स की जान बचाने के लिए बेहद नाजुक ब्रेन सर्जरी को अंजाम दिया। सर्जरी के दौरान मरीज जागता रहा और हनुमान चालीसा का पाठ 
करने के साथ-साथ पियानो भी बजाता रहा। डॉक्टरों ने इस शख्‍स के मस्तिष्क में से एक ट्यूमर को हटाने के लिए एक सफल अवेक क्रैनियोटॉमी, एक प्रकार की मस्तिष्क सर्जरी की।  डॉक्‍टर्स ने बताया कि अवेक क्रैनियोटामी एक इंट्राक्रानियल सर्जिकल प्रक्रिया है। इस प्रक्रिया के दौरान घाव की मैपिंग और रीसेक्शन के लिए सर्जरी के दौरान मरीज को जानबूझकर जगाया जाता है। बिहार के बक्सर के 28 वर्षीय निवासी ने बार-बार दौरे पड़ने की शिकायत की थी। इस शख्‍स की जांच करने के बाद डॉक्टरों ने बताया कि यह उसके मस्तिष्क में ट्यूमर के कारण हो रहा है।  
आदमी की कम उम्र और ट्यूमर की उसके मोटर कॉर्टेक्स मस्तिष्क का वह क्षेत्र जो शारीरिक गतिविधियों को नियंत्रित करता है से निकटता को ध्यान में रखते हुए डॉक्टरों ने उसे कमजोर करने के जोखिम को कम करने के लिए अवेक क्रैनियोटामी करने का निर्णय लिया।  डॉक्‍टरों ने बताया कि जिस समय व्यक्ति के मस्तिष्क से ट्यूमर निकाला गया उस समय भी वह पियानो बजा रहा था। न्यूरोसर्जरी के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ.सुमित राज जो इस सर्जरी टीम का हिस्‍सा थे, उन्‍होंने बताया,ट्यूमर को सफलतापूर्वक हटा दिया गया है और रोगी तेजी से रिकवर कर रहा है। मरीज में पूरी सर्जरी के दौरान कोई प्रतिकूल प्रभाव नजर नहीं आया और उनका शारीरिक गतिविधियों पर पूरा नियंत्रण है 

चुनावी सरगर्मियों के बीच ED ने मारी राजस्थान के 25 से ज्यादा जगहो पर रेड...

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्र और ईडी दोनों पर पलटवार करते हुए उन पर देश भर में एजेंसी की छापेमारी का इस्तेमाल विपक्षी नेताओं को डराने और राज्य सरकारों को गिराने के लिए करने का आरोप लगाया। सीएम गहलोत की टिप्पणी ईडी द्वारा पिछले साल कथित पेपर लीक से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में राजस्थान कांग्रेस प्रमुख गोविंद सिंह डोटासरा के बेटों को तलब करने के बाद आई। एजेंसी ने जयपुर और सीकर में डोटासरा के घरों की तलाशी ली थी। ED ने राजस्थान के 25 से ज्यादा जगहों 
पर छापेमारी की है। मिल रही जानकारी के अनुसार ये छापेमारी कथित जल जीवन मिशन घोटाले में मनी लांन्ड्रिंग केस के सिलसिले में की जा रही है। जांच एजेंसी ने जयपुर और दौसा में 25 से अधिक स्थानों पर छापेमारी की है। ED ने जिन अधिकारियों के घरों पर छापेमारी की है उनमें पीएचई विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुबोध अग्रवाल के घर भी शामिल हैं। ईडी अधिकारी मनी लॉन्ड्रिंग अधिनियम के तहत घोटाले से जुड़े अन्य स्वास्थ्य अधिकारियों की भी जांच कर रहे हैं। ईडी राजस्थान के पूर्व शिक्षा मंत्री और कांग्रेस नेता गोविंद सिंह डोटासरा से जुड़े कई स्थानों पर छापेमारी की। 
कांग्रेस विधायक ओम प्रकाश हुडला से जुड़े परिसरों पर भी छापेमारी की जा चुकी है। ये छापेमारी राजस्थान परीक्षा पेपर लीक मामले में मनी लॉन्ड्रिंग जांच के संबंध में की गई थी। पेपर लीक मामले, मनी लॉन्ड्रिंग और हवाला के ज़रिए रुपयों के लेनदेन मामलों की गुप्त शिकायतें ED को इन नेताओं के खिलाफ मिली हैं। पिछले दिनों आरपीएसी सदस्य बाबुलाल कटारा से हुई पूछताछ, कुछ कोचिंग संचालकों की ईडी में शिकायतों के बाद यह कार्रवाई हुई है।

Thursday, November 2, 2023

गर्भधारण करने महिला ने मांगी कोर्ट से कैदी पति के साथ 15 दिन का वक्त गुजारने की अनुमति....

मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में एक महिला ने जेल में बंद अपने पति के साथ 15 दिन का वक्त गुजारने की अनुमति मांगने की याचिका दायर की है। इस याचिका में हवाला दिया गया है कि महिला की मां बनने की इच्छा है, जिसके लिए महिला के वैवाहिक अधिकारों का हवाला दिया गया है। इस याचिका पर सुनवाई करते हुए अदालत ने महिला का मेडिकल परीक्षण कराने के निर्देश दिए हैं, ताकि यह पता लगाया जा सके कि महिला गर्भधारण करने में सक्षम है या नहीं। इस मामले में राज्य सरकार के वकीलों ने आपत्ति जाहिर करते हुए बताया कि 
हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच ने महिला के पति की अस्थाई जमानत याचिका खारिज कर दी थी। याचिकाकर्ता रजोनिवृत्ति की आयु पार कर चुकी है, इसलिए उसके गर्भधारण की कोई संभावना नहीं है। महिला ने याचिका में नंदलाल वर्सेस स्टेट ऑफ राजस्थान के मामले में राजस्थान हाईकोर्ट के आदेश का भी हवाला दिया है




जिसमें खंडपीठ ने संतान प्राप्ति के लिए उम्रकैद की सजा काट रहे कैदी को 15 दिन की पैरोल दी थी। महिला द्वारा दायर याचिका में कहा गया है कि उसका पति इंदौर जेल में बंद है और वह मां बनने के लिए 15-20 दिन उसके साथ रहना चाहती है। शासन के अधिवक्ता ने याचिका का यह कहकर विरोध किया है कि महिला रजोनिवृत्ति की उम्र पार कर चुकी है और प्राकृतिक तरीके से मां नहीं बन सकती।

मिजोरम हिंसा पर सोनिया गांधी ने कही बड़ी बात.....

कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोन‍िया गांधी ने मणिपुर हिंसा के मामले को लेकर प्रधानमंत्री मोदी पर पूरी तरह से चुप्पी साध लेने का आरोप लगाया। उन्‍होंने कहा क‍ि बीजेपी ने मणिपुर में समाज को बांट दिया। छह महीने से लोग पीड़ा झेल रहे हैं, लेकिन शांति और सुलह को लेकर कोई प्रयास नहीं हुआ। हिंसा के 6 महीने बीतने के बावजूद उन्होंने मणिपुर का दौरा करना उचित नहीं समझा। उन्होंने कहा,म‍िजोरम का मेरे दिल में बहुत विशेष स्थान है। मैंने कई बार मिजोरम का दौरा किया। आपकी परंपरा और संस्कृति, आपकी भूमि की सुंदरता एवं समृद्धि ने मेरे ऊपर गहरी छाप छोड़ी है। मैं आज तक आपका स्नेह और अपनापन नहीं भूली हूं। कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष 
ने इस बात को याद किया कि उन्होंने ऐतिहासिक मिजो करार के तत्काल बाद अपने परिवार के साथ मिजोरम का दौरा किया था। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने संसद में कानून पारित करवाया, जिससे मिजोरम में वन कानून कमजोर हुए। म‍िजोरम में बीजेपी के कई बड़े नेता चुनावी मैदान में उतरे हुए हैं। ऐसे में कांग्रेस के नेता राहुल गांधी से लेकर सोन‍िया गांधी समेत सभी द‍िग्‍गज कांग्रेसी बीजेपी पर हमलावर हो गए हैं। पूर्व अध्‍यक्ष सोन‍िया गांधी ने न‍िशाना साधते हुए कहा क‍ि बीजेपी और आरएएस की वजह से म‍िजोरम, उत्‍तर भारत में ही नहीं बल्‍कि पूरे देश में लोकतंत्र खतरे में है। 

वो व‍िव‍िध‍िता ही नहीं, लोकतंत्र और संवाद को भी अहम‍ियत नहीं देते हैं। उन्होंने कर्नाटक, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकारों की ओर से वादे पूरे किए जाने का उल्लेख भी किया। उन्‍होंने कहा कि मिजोरम के युवाओं और महिलाओं से अपील है कि वे शांति, समृद्धि और विकास के लिए कांग्रेस को वोट दें।

भारत की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु का गणतन्त्र दिवस पर राष्ट्र के नाम संबोधन

मेरे प्यारे देशवासियो , नमस्कार! देश और विदेश में रहने वाले , हम भारत के लोग , उत्साह के साथ , गणतन्त्र दिवस का उत्सव मनाने जा रहे हैं। मै...