छत्तीसगढ़ बीजेपी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट
करते हुए लिखा है,छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सटोरिया निकला! दुबई में
रहने वाले सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल के द्वारा भेजे गए 508 करोड़ रुपए
में से 488 करोड़ रुपयों से भ्रष्ट मुख्यमंत्री भूपेश ने आलीशान
होटल, अनाप-शनाप जमीने खरीद कर अकूट काली संपत्ति बना ली है।
बचे हुए 15 करोड़ रुपए जिस व्यक्ति ने भूपेश बघेल का नाम लिया है
उसके खाते में है। भारतीय जनता पार्टी
ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि ये बात तय मानी जा रही थी कि छत्तीसगढ़ में
शराब, कोयला, चावल
घोटाले के समान ही महादेव सट्टा भी मुख्यमंत्री के सरंक्षण में चल रहा था। 200 करोड़ अपनी
शादी में खर्च करने वाले विदेश में बैठे सरगना सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल के
नामों का खुलासा पहले ही हो गया था, अब ईडी ने
छत्तीसगढ़ के सरगना का नाम भी सामने ला दिया है। बीजेपी ने कहा,अब तक भूपेश बघेल
एंड कंपनी ईडी पर आरोप लगाती थे कि ईडी नाम लेने के लिए कह रही है। आज भिलाई में
पकड़े गये केश कुरियर ने स्वीकार कर लिया है कि 508 करोड़ रुपए दुबई से
भूपेश बघेल को भेजे गए थे।
जनता के सामने कैंडी क्रश खेलने वाले भूपेश बघेल, परदे के
पीछे पोकर, तीन पत्ती, लूडो, क्रिकेट
में महादेव सट्टा खिलवा रहे थे और सटोरियों को संरक्षण देकर कमीशन ले रहे थे।
शर्मनाक। दरअसल ED की
कार्रवाई और बयान को लेकर घमासान मचा हुआ है। महादेव बेटिंग एप मामले में ईडी ने
कहा है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को 508 करोड़ रुपये दिए गए
हैं। हालांकि ये जांच का विषय है। अभी इस मामले में जांच जारी है।
No comments:
Post a Comment