चुनावी रैलियों के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के दुर्ग में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने
छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार
पर जमकर हमलावर होते हुए पीएम मोदी ने कहा,2 हजार
करोड़ रुपये का शराब घोटाला, 500 करोड़
रुपये का सीमेंट घोटाला,
5 हजार करोड़
रुपये का चावल घोटाला,
1,300 करोड़ रुपये का
गौठान घोटाला, 700 करोड़ रुपये का DMF घोटाला। छत्तीसगढ़ को लूटने का कांग्रेस ने कोई
भी मौका नहीं छोड़ा है,लेकिन मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि राज्य में भाजपा
सरकार बनने
के बाद ऐसे घोटालों की सख्ती से जांच की जाएगी, आपका पैसा लूटने वालो को जेल भेजा जाएगा। जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने
कहा,मोदी को ये कांग्रेसी
दिन रात गालियां देते हैं, हर दिन मैं 2-2.5 किलो गालियां खाता हूं,लेकिन यहां के मुख्यमंत्री
देश की जांच एजेंसियों और देश के सुरक्षाबल को भी गाली देने लगे हैं। इन साथियों
पर भी आरोप लगा रहे हैं। मैं अपने भाइयों और बहनों से कहूंगा कि ये मोदी है
गालियों से डरता नहीं है। भ्रष्टाचारियों का हिसाब करने के लिए ही तो जनता ने मोदी
को दिल्ली भेजा है।
जिन्होंने यहां के गरीब को लूटा है, उस पर कार्रवाई होकर
रहेगी। उससे पाई-पाई का हिसाब लिया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा,कांग्रेस ने गरीब को
धोखे के सिवाय कभी कुछ नहीं दिया। कांग्रेस गरीब की कभी कद्र नहीं करती। इसलिए जब
तक कांग्रेस केंद्र सरकार में रही, वो गरीबों के हक का पैसा लूटकर खाती रही, अपने नेताओं की
तिजोरी में भरती रही।
No comments:
Post a Comment