Wednesday, June 26, 2024

सार्वजनिक ठिकाणी अस्वच्छता पसरविणा-या 68 प्रकरणांची नोंद- उपद्रव शोध पथकाची धडक कारवाई

 नागपूर:नागपूर महानगरपालिकेच्या उपद्रव शोध पथकाने सार्वजनिक ठिकाणी लघुशंका करणाऱ्यांवरकचरा फेकणाऱ्यांवरथुंकणाऱ्यांवर५० मायक्रॉन पेक्षा कमी प्लास्टिक पिशवीचा वापर करणाऱ्यांवर अधिक कठोर कारवाईची सुरुवात केली आहेबुधवारी (ता26रोजी उपद्रव शोध पथकाने 68 प्रकरणांची नोंद करून 39 हजार 800 रुपयाचा दंड वसूल केला.शहराला स्वच्छ ठेवण्यासाठी रस्त्यावरफुटपाथवर कचरा टाकणारेथुंकणारेघाण करणारेलघुशंका करणारेप्लास्टिक पिशवीचा वापर करणाऱ्या नागरिकांवर तसेच दुकानदारांवर दंडात्मक कारवाई सुरु आहेसार्वजनिक ठिकाणी, रस्ता, फुटपाथ, मोकळी जागा, अशा ठिकाणी थुंकणे या अंतर्गत प्रकरणांची नोंद करुन हजार  200 रुपयांचा दंड वसूल करण्यात आला. हाथगाडया
स्टॉल्सपानठेले,  फेरीवालेछोटे  भाजी विक्रेते  यांनी  लगतच्या  परिसरात  अस्वच्छता (रु४००/- दंडया अंतर्गत 15 प्रकरणांची नोंद करून 6 हजार रुपयांचा दंड 
वसुल करण्यात आलाव्यक्तीने रस्ताफुटपाथ मोकळी जागा अशा ठिकाणी कचरा टाकणे या अंतर्गत 3 प्रकरणांची नोंद करून 300 रुपयांचा दंडवसुल करण्यात  आलादुकानदाराने  रस्ताफुटपाथमोकळी जागा अशा ठिकाणी कचरा टाकणे या अंतर्गत 02 प्रकरणांची नोंद करून 800 रुपयांचा दंड वसुल करण्यात आला. वाहतुकीचा रस्ता मंडप कमानस्टेज इत्यादी रचना करुन अथवा वैयक्तिक कामाकरीता  बंद करणे या अंतर्गत 11  प्रकरणांची नोंद  करून 11 हजार 500 रुपयांचा दंड वसुल करण्यात आला. वैद्यकीय व्यवसायिकांनी बॉयोमेडीकल वेस्ट सर्वसाधारण कचऱ्यात टाकणे या अंतर्गत 01 प्रकरणांची नोंद करुन 10 हजार रुपयाचा दंड वसुल करण्यात आला. वर्कशॉप, गॅरजेस व इतर दुरुस्तीचे व्यवसायीकांने रस्ता, फुटपाथ मोकळी जागा अशा ठिकाणी कचरा टाकणे या अंतर्गत 02 प्रकरणांची नोंद करुन हजार रुपयाचा दंड वसुल करण्यात आला. उपरोक्त यादीत आढळणारे  इतर उपद्रव (व्यक्तीअसल्यास 25 प्रकरणांची नोंद करून 


हजार रुपये दंड  वसूल  करण्यात आलेला आहे.  उपरोक्त यादीत  आढळणारे इतर उपद्रव (संस्था) असल्यास 3 प्रकरणांची नोंद करून  3 हजार  रुपये दंड  वसूल करण्यात आला.*प्रतिबंधात्मक प्लास्टिक पिशवी बाळगणाऱ्या 02 प्रकरणांची नोंद*मनपाच्या उपद्रव शोध पथकाद्वारे बुधवारी (ता26रोजी प्रतिबंधित प्लास्टिक पिशवीचा वापर करणाऱ्या गांधीबाग झोन अंतर्गत धुंमबारे इन्टरप्राईजेस भालदारपुरा टी.ए. रोड आणि सतरंजीपुरा झोन अंतर्गत श्याम स्वीट्स राम सुमेर बाबा नगर या दोन प्रतिष्ठानांकडून एकुण 10 हजार रुपयांचा दंड वसुल करण्यात आला. याशिवाय लक्ष्मीनगर झोन अंतर्गत मल्टीकेअर हॉस्पिटल कांग्रेस नगर व इस्टीलीया अपार्टमेंट शंकर नगर, धंतोली झोन अंतर्गत गेलेक्सी असोसिएट्स चंद्र नगर आणि मंगळवारी झोन अंतर्गत कासिफ क्लिनिक मानकापूर रिंग रोड रस्त्यालगत बांधकामाचा कचरा टाकण्याबाबत या चार प्रतिष्ठानांकडून एकुण 40 हजार रुपयांचा दंड वसूल करण्यात आला. 

धरमपेठ झोन अंतर्गत कमल पोलिक्लिनिक वायुसेना नगर हजारीपहाड सामान्य कचरऱ्यासोबत आढळलेल्या वैद्यकीय कचराऱ्याची अवज्ञा करणेबाबत यांच्याकडुन 10 हजार रुपयाचा दंड वसुल करण्यात आला. हनुमान नगर झोन अंतर्गत डॉ वसंत कारटकर रेशिमबाग चौक रस्त्यालगत कचरा टाकणेबाबत यांच्याकडून 5 हजार रुपयाचा दंड वसुल करण्यात आला. नेहरुनगर झोन अंतर्गत कामधेनु एग्रो मशीनेरी संघर्ष नगर चौक रस्त्याच्या कडेला दुकानातील कचरा जाळणे बाबत याच्याकडून 5 हजार रुपयाचा दंड वसुल करण्यात आला. असे एकूण 09 प्रकरणांची नोंद करून 70 हजार रुपयांचा दंड वसुल करण्यात आला. 
 

राजर्षी छत्रपती शाहू महाराज जयंती निमित्त म.न.पा.तर्फे अभिवादन

 नागपूर:- सामाजिक परिवर्तनाचे स्वप्न उराशी बाळगून ज्यांनी शिक्षणाचा लाभ तळागाळातील सर्व लोकांना मिळावा यासाठी प्रयत्न केले. अस्पृश्यता व जातिभेद निर्मुलनस्त्री शिक्षण इ.विविध उपक्रम राबवून सामाजिक सुधारणा घडवून आणल्याअसे थोर समाजसुधारक राजर्षी छत्रपती शाहू महाराज यांच्या 150 वी जयंती निमित्त नागपूर महानगरपालिकेच्या केन्द्रीय कार्यालयातील मुख्य अभियंता श्री. राजीव गायकवाड यांनी राजर्षी शाहु महाराज यांच्या तैलचित्राला माल्यार्पण करुन विनम्र अभिवादन केले. यावेळी सहा. आयुक्त श्री. श्याम कापसेसहा. अधिक्षक श्री. राजकुमार मेश्राम, जनसंपर्क अधिकारी मनीष सोनीकनिष्ठ अभियंता सुनिल नवघरेराजेश गजभियेअमोल तपासेसमीर परमार, विनोद डोंगरे, शैलेश जांभुळकरनरेंद्र रामटेके, वर्षा खडके, योगीता चर्जे, मेध्यार्थी पानतावणे आदी उपस्थित होते.

Friday, June 21, 2024

पुलिस कर्मियों पर गुस्साई भीड़ का हमला जाने क्या है मामला....?

बच्ची से रेप और हत्या करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद कुछ सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कानून हाथ में लेते हुए पुलिस पर पथराव और तोड़फोड़ कीसीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद इन सभी लोगों को हिरासत में लिया गया हैअब उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। दरअसल, महाराष्ट्र के जलगांव में गुस्साई भीड़ ने पुलिस कर्मियों पर हमला कर दिया। इस हमले में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। भीड़ ने एक पेट्रोल पम्प स्टेशन को भी जलाने की कोशिश की। एक व्यक्ति ने 9 दिन पहले 6 साल की बच्ची के साथ बलात्कार किया था। पुलिस ने आरोपी को ढूंढ लिया और उसे गिरफ्तार कर लिया। भीड़ इकट्ठा हो गई और आरोपी को उन्हें सौंपने की मांग की। भीड़ खुद न्याय करना चाहती थी। हालांकि, पुलिस ने आरोपी को देने से इनकार कर दिया। भीड़ ने पुलिस पर 
हमला कर दिया, पुलिस को लाठीचार्ज का सहारा लेना पड़ा। जलगांव के अपर पुलिस अधीक्षक अशोक नखाते ने बताया  कि पुलिस ने कड़ा रुख अपनाया है कि इस घटना के लिए जिम्मेदार किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। इस घटना में कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। जामनेर में पथराव और आगजनी की घटना के बाद घायल पुलिसवालों को जलगांव के एक निजी और जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मौके पर वरीय पुलिस पदाधिकारी सह समाहर्ता आयुष प्रसाद ने अस्पताल जाकर घायल पुलिसकर्मियों से पूछताछ की और हालचाल पूछा। मंत्री गिरीश महाजन ने भी फोन पर इन सभी घटनाओं को लेकर पुलिस व्यवस्था, घायलों और प्रशासनिक तंत्र से जानकारी ली है और आवश्यक निर्देश दिये हैं। जामनेर में स्थिति नियंत्रण में है।

हज यात्रा कितने दिन में पूरी होती है,हज यात्रा पर सफेद कपड़े ही क्यू पहने जाते हैं?

साल 628 में पैगंबर मोहम्मद ने अपने 1400 शिष्यों के साथ एक यात्रा की शुरुआत की थीये इस्लाम की पहली तीर्थयात्रा बनी और इसी यात्रा में पैगंबर इब्राहिम की धार्मिक परंपरा को फिर से स्थापित किया गया थाइसी को हज कहा जाता हैहर साल दुनियाभर के मुस्लिम सऊदी अरब के मक्का में हज के लिए पहुंचते हैंहज में पांच दिन लगते हैं और ये यात्रा ईद उल अजहा या बकरीद के साथ पूरी होती हैइस यात्रा के लिए सऊदी अरब हर देश के हिसाब से अलग हज का कोटा तैयार करता हैइस यात्रा के लिए सबसे ज्यादा कोटा इंडोनेशिया को मिलता हैइसके बाद पाकिस्तानभारतबांग्लादेश नाइजीरिया को कोटा दिया जाता हैइसके इतर 
ईरानतुर्कियेमिस्रइथियोपिया समेत कई देशों से भी हज यात्री आते हैंहज यात्री पहले सऊदी अरब के जेद्दाह शहर पहुंचते हैंवहां से वो बस के जरिए मक्का पहुंचते हैंजहां उन्हें हज पर जाने का मौका मिलता हैइस्लाम में कहा गया है कि शारीरिक और आर्थिक रूप से सक्षम हर मुसलमान को हज पर जाना जरूरी हैऐसे में हज के दौरान कई रीति-रिवाज और परंपराओं का पालन भी करना जरुरी होता हैहज के ये नीयम सदियों से चले आ रहे हैंइसमें खास पोशाक भी शामिल होती हैआपने अक्सर हज यात्रियों को सफेद कपड़ों में देखा होगाइस दौरान खासकर पुरुष यात्री सफेद कपड़ों में नजर आते हैंदरअसल सफेद कपड़ने पहननाहज के दौरान पालन की जाने वाली तमाम परंपराओं में से एक है
इस परंपरा को इहराम कहा जाता हैहज यात्रियों को पवित्र मक्का पहुंचने से पहले रास्ते में इहराम संपन्न करना जरूरी होता हैइहराम का मतलब है खुद को हर तरह के पाप और गलतियों से दूर करना होता हैइस दौरान हज यात्री बिना सिला हुआ दो टुकड़ों में कटा सफेद कपड़ा पहनते हैंइस्लाम के जानकारों के मुताबिक सफेद कपड़ा पहनने का मतलब है कि अब आप खुदा से मिलने के लिए तैयार हैंहालांकि महिलाओं के लिए हज यात्रा के दौरान नियम अलग होते हैं हज यात्रा के दौरान सिर्फ पुरुषों के लिए ही सफेद कपड़े पहनना अनिवार्य होता हैमहिलाओं के लिए सफेद कपड़े की अनिवार्यता नहीं हैवो किसी भी रंग का ढीला-ढाला कपड़ा पहन सकती हैंहज यात्रा के दौरान महिलाएं काले या सफेद रंग का अबाया पहनती हैं

 

गुजरात की कंपनी ने पुलिसभर्ती का पेपर लीक कराया…. सपा प्रमुख अखिलेश यादव का आरोप

सोशल मीडिया एक्स पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने लिखा- भाजपाइयोंकी है यही पहचान  झूठों को काम, झूठों को सलाम ये आरोप बेहद गंभीर है कि पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर आयोजित करवाने वाली गुजरात की कंपनी का ही, पेपर लीक करवाने में हाथ है और उसका मालिक जब सफलता पूर्वक विदेश भाग गया, उसके बाद ही उप्र सरकार ने उसके बारे में जनता को बताया और जनता के ग़ुस्से से बचने के लिए दिखाने भर के लिए उस कंपनी को ब्लैकलिस्ट कर दिया। उप्र सरकार उस कंपनी और उसके मालिक के ख़िलाफ़ FIR की कॉपी सार्वजनिक करे। गुजरात भेजकर उसकी संपत्ति से ख़ामियाज़ा वसूलने की हिम्मत दिखाए। ऐसे आपराधिक लोग उप्र के 60 लाख युवाओं के भविष्य को बर्बाद करने के दोषी हैं। उप्र की भाजपा 
सरकार साबित करे कि वो इन अपराधियों के साथ है या प्रदेश की जनता के साथ।  उन्होंने कहा कि  यूं उप्र में काम करनेवाली हर कंपनी के इतिहास और उसकी सत्यनिष्ठा-गुणवत्ता की जाँच की जाए। जब बेईमान और कलंकित कंपनियों को काम दिया जाए तो जनता को समझ लेना चाहिए कि इसमें काम देने वाले उप्र सरकार के उस मंत्रालय और उसके विभाग के लोगों की भी हिस्सेदारी है मतलब ये भ्रष्टाचार की साझेदारी है। इस परीक्षा के आयोजन से संबंधित कंपनी ही नहीं बल्कि हर एक संलिप्त मंत्री या अधिकारी की भी जाँच हो और जब तक जाँच पूरी न हो जाए, तब तक उसे उसके काम से मुक्त रखा जाए और संलिप्तता सिद्ध होने पर बर्खास्त करके कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाए।  
अखिलेश ने कहा कि हम मांग करते हैं कि उप्र में काम कर रही या काम करने की इच्छुक हर बाहरी कंपनी की गहन जाँच हो और सब कुछ सही पाये जाने पर ही काम दिया जाए। ऐसा नहीं करने पर जब काम गलत होता है तो उससे उप्र की छवि को ठेस पहुँचती है और प्रदेश के पैसों की बर्बादी भी होती है। इन सबका ख़ामियाज़ा आख़िर में आम जनता को ही भुगतना पड़ता है। साथ ही ये भी माँग है कि उप्र की कंपनियों को प्राथमिकता दी जाए और केवल तभी बाहरी कंपनियों को काम दिया जाए,जब यूपी के सरकारी विभागों, निगमों, बोर्डों या स्थानीय कंपनियों के पास कार्य को समय की सीमा में गुणवत्तापूर्वक संपन्न कराने या उतने बड़े काम नहीं करने के अनुभव का अभाव हो। 


सपा प्रमुख ने लिखा- उप्र के आक्रोशित युवा पूछ रहे हैं कि यूपी के बुलडोज़र के पास बाहर के राज्यों में जाने का लाइसेंस और साहस है क्या? और ये भी कि जिस मंत्रालय के तहत पुलिस भर्ती परीक्षा हुई थी उसके मंत्री और अधिकारियों की तरफ़ बुलडोज़र मुड़ता भी है या नहीं। यूपी की जनता ये भी याद रखे कि ये वो ही भाजपा सरकार है, जो कल तक ठेके पर पुलिस रखने का फ़रमान निकाल रही थी। घोर निंदनीय!  विभिन्न परीक्षाओं का पेपर लीक होना, सरकार की सत्यनिष्ठा पर सवालिया निशान है।
 

लोकसभा में आपको कर दिया हाफ, विधानसभा में कर देंगे साफ....

कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि 10 सालों में लोग बहुत दुखी हुए हैं। जैसे ही बीजेपी-जेजेपी का गठबंधन टूटा तो बीजेपी वाले कह रहे हैं कि दुष्यंत चौटाला के घोटालों की जांच कराएंगे, जेजेपी वाले कह रहे हैं बीजेपी के घोटालों के राज बताएंगे। दोनों मिलकर प्रदेश को लूट गए। दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा मैं बीजेपी को चुनौती देना चाहता हूं कि लोकसभा में आपको कर दिया हाफ, विधानसभा में कर देंगे साफ। हरियाणा के रोहतक से लोकसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए चेतावनी देते हुए कहा कि पिछले बार के विधानसभा चुनावों में तो ये (BJP) बच गए थे,पिछले विधानसभा चुनावों में लोग खट्टर सरकार से खुश नहीं थे। 75 पार का नारा देने वाले 40 पर ही रूक गए थे उसके बाद जेजेपी पार्टी से सहारा लेकर उनकी बैसाखियों पर सरकार बनाई। दीपेंद्र सिंह हुड्डा 
ने कहा कि जिस जेजेपी पार्टी ने लोगों से विश्वासघात किया, उस जेजेपी को मैंने चुनौती थी कि आने वाले चुनावों में इनका जनाधार समाप्त हो जाएगा। उसका खामियाजा भी उन्हें भुगतना पड़ा है, उनका मत प्रतिशत नोटा से भी कम रहा। उन्होंने आगे कहा कि पिछले बार तो आप इधर-उधर से सहारा लेकर बच गए थे, लेकिन इस बार कोई गुंजाइश नहीं है। हुड्डा ने नीट परीक्षा को लेकर बीजेपी सरकार पर हमला बोला था। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा,बीजेपी सरकार का कारनामा- खर्चा करो, पर्चा आउट. NEET पेपर लीक कांड के पकड़े गए आरोपी धांधली, रुपये लेकर पेपर की खरीद-फरोख्त की बात कबूल रहे हैं,लेकिन बीजेपी सरकार 'सब चंगा सी' का मंत्र जपते हुए 24 लाख विद्यार्थियों के भविष्य को रौंदकर पता नहीं किसे बचाने में लगी है। अब ये बात पूरी तरह स्पष्ट है कि NEET परीक्षा में बड़े स्तर पेपर लीक, फर्जीवाड़ा हुआ है। परीक्षा के प्रश्न पत्रों को परचून की दुकान की तरह बोली लगाकर खरीदा-बेचा गया है। सरकार तुरंत NEET परीक्षा रद्द करके इसे नए सिरे से आयोजित कराए साथ ही पूरे प्रकरण की उच्चस्तरीय निष्पक्ष जांच कराए।

भारत की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु का गणतन्त्र दिवस पर राष्ट्र के नाम संबोधन

मेरे प्यारे देशवासियो , नमस्कार! देश और विदेश में रहने वाले , हम भारत के लोग , उत्साह के साथ , गणतन्त्र दिवस का उत्सव मनाने जा रहे हैं। मै...