Friday, June 21, 2024

लोकसभा में आपको कर दिया हाफ, विधानसभा में कर देंगे साफ....

कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि 10 सालों में लोग बहुत दुखी हुए हैं। जैसे ही बीजेपी-जेजेपी का गठबंधन टूटा तो बीजेपी वाले कह रहे हैं कि दुष्यंत चौटाला के घोटालों की जांच कराएंगे, जेजेपी वाले कह रहे हैं बीजेपी के घोटालों के राज बताएंगे। दोनों मिलकर प्रदेश को लूट गए। दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा मैं बीजेपी को चुनौती देना चाहता हूं कि लोकसभा में आपको कर दिया हाफ, विधानसभा में कर देंगे साफ। हरियाणा के रोहतक से लोकसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए चेतावनी देते हुए कहा कि पिछले बार के विधानसभा चुनावों में तो ये (BJP) बच गए थे,पिछले विधानसभा चुनावों में लोग खट्टर सरकार से खुश नहीं थे। 75 पार का नारा देने वाले 40 पर ही रूक गए थे उसके बाद जेजेपी पार्टी से सहारा लेकर उनकी बैसाखियों पर सरकार बनाई। दीपेंद्र सिंह हुड्डा 
ने कहा कि जिस जेजेपी पार्टी ने लोगों से विश्वासघात किया, उस जेजेपी को मैंने चुनौती थी कि आने वाले चुनावों में इनका जनाधार समाप्त हो जाएगा। उसका खामियाजा भी उन्हें भुगतना पड़ा है, उनका मत प्रतिशत नोटा से भी कम रहा। उन्होंने आगे कहा कि पिछले बार तो आप इधर-उधर से सहारा लेकर बच गए थे, लेकिन इस बार कोई गुंजाइश नहीं है। हुड्डा ने नीट परीक्षा को लेकर बीजेपी सरकार पर हमला बोला था। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा,बीजेपी सरकार का कारनामा- खर्चा करो, पर्चा आउट. NEET पेपर लीक कांड के पकड़े गए आरोपी धांधली, रुपये लेकर पेपर की खरीद-फरोख्त की बात कबूल रहे हैं,लेकिन बीजेपी सरकार 'सब चंगा सी' का मंत्र जपते हुए 24 लाख विद्यार्थियों के भविष्य को रौंदकर पता नहीं किसे बचाने में लगी है। अब ये बात पूरी तरह स्पष्ट है कि NEET परीक्षा में बड़े स्तर पेपर लीक, फर्जीवाड़ा हुआ है। परीक्षा के प्रश्न पत्रों को परचून की दुकान की तरह बोली लगाकर खरीदा-बेचा गया है। सरकार तुरंत NEET परीक्षा रद्द करके इसे नए सिरे से आयोजित कराए साथ ही पूरे प्रकरण की उच्चस्तरीय निष्पक्ष जांच कराए।

No comments:

Post a Comment

पंतप्रधान आर्य चाणक्य कौशल्य विकास योजना आणि पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होळकर महिला स्टार्ट अप योजनेचा करणार आरंभ

नवी दिल्ली:- पंतप्रधान नरेंद्र मोदी 20 सप्टेंबर रोजी महाराष्ट्रातील वर्ध्याला भेट देणार आहेत. सकाळी साडेअकराच्या सुमारास ते पीएम विश्वकर्मा ...