Thursday, June 6, 2019

माता के जगरातों में बड़ी बहन सोनू के संग भजन गाती थीं नेहा कक्कड़...


फिल्म इंडस्ट्री में अपने गाने और दिलकश आवाज से जादू बिखरने वाली नेहा कक्कड़ आइए जानते है उनकी जिंदगी से जुड़ी अहम बातें:- माता के जगरातों में बड़ी बहन सोनू के संग भजन गाती थीं नेहा कक्कड़ का शुरुआती जीवन संघर्षों से भरा था। नेहा ने छोटी उम्र में ही अपनी बहन सोनू कक्कड़ के साथ जगरातों में भजन गाना शुरु कर दिया था। जगरातों में गाने के लिए नेहा को 500 रुपये मिलते थे। जगरातों में भजन गाने पर नेहा के परिवार को लोगों के ताने भी सुनने पड़े। 
हालांकि नेहा ने कभी हार नहीं मानी और आखिरकार वो फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने में कामयाब रहीं। मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ ने अपने  फिल्म इंडस्ट्री में अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत सन् 2006 में सोनी टीवी पर आने वाले शो इंडियन आइडल से की थी। उस वक्त नेहा 11वीं कलास में थी। हालांकि शो में फाइनल्स तक पहुंचने के बाद भी नेहा शो को जीत नहीं पाई थीं,लेकिन इस सबके बावजूद आज नेहा उसी शो की जज बन गई हैं। 2008 में नेहा कक्कड़ की पहली एल्बम नेहा- द रॉकस्टार' रिलीज हुई थी।
इस एल्बम ने नेहा को रातों-रात मशहूर कर दिया था। इसके बाद नेहा की लगातार कई एल्बम आईं जिन्होंने उन्हें फिल्म इंडस्ट्री तक पहुंचा दिया। आज नेहा कक्कड़ फिल्म इंडस्ट्री की बेहतरीन सिंगर्स में से एक हैं। उनके सभी गान सुपरहिट होते हैं। मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ अपने कद को लेकर भी हमेशा चर्चा में रही हैं। हमेशा से उनकी छोटी हाइट को लेकर लोगों ने खूब मजाक उड़ाया हालांकि नेहा ने भी फिल्म इंडस्ट्री में अपना कद ऊंचा करके लोगों को करारा जबाव दिया।
नेहा, सोनू और टोनी इन तीनों भाई बहनों ने बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई हैं। इन तीनों ने अपनी बेजोड़ सिंगिंग से सभी के दिलों पर राज किया है। हालांकि टोनी ने अभी कुछ समय पहले ही सिंगिंग की दुनिया में कदम रखा हो,लेकिन उन्होंने गानों की कम्पोजिंग करना बचपन में ही शुरू कर दिया था।


No comments:

Post a Comment

अंबाझरी, फुटाळा व गोरेवाडा तलावांवर सुरक्षेच्या उपाययोजना नागरिकांनी सुरक्षेच्या सूचनांचे पालन करावे

नागपूर - शहरातील अंबाझरी ,  फुटाळा व गोरेवाडा तलाव ओव्हर फ्लो होण्याची शक्यता लक्षात    घेऊन नागपूर महानगरपालिकेच्या अग्निशमन विभागाने तसेच...