Wednesday, August 7, 2024

नियमित टीकाकरण पर टास्क फोर्स समिति की बैठक - मच्छर जनित बीमारियों पर नियंत्रण के उपायों पर चर्चा

 नागपुर :- नागपुर नगर निगम के माध्यम से शहर में नगर अस्पताल , सरकारी एवं निजी अस्पतालों में नियमित टीकाकरण एवं मलेरिया , डेंगू, चिकनगुनिया जैसी मच्छर जनित बीमारियों पर नियंत्रण के उपाय चलो भी इस संबंध में अपर आयुक्त श्रीमती आंचल गोयल की अध्यक्षता में मंगलवार ( 06 बजे ) काम बल समिति की बैठक हुई.मनपा मुख्यालय पर अपर आयुक्त सभाकक्ष में हुई बैठक में मनपा के चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दीपक सेलोकर , अतिरिक्त चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विजय जोशी ,  प्रजनन एवं बाल कल्याण अधिकारी डॉ. सरला लाड , विश्व स्वास्थ्य संगठन के चिकित्सा अधिकारी डॉ. मोहम्मद साजिद , महामारी अधिकारी डॉ
गोवर्धन नवखरे , हाथी रोग अधिकारी डॉ मंजूषा मठाधीश , सीपीएम अश्विनी निकम क्षेत्रीय चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दीपांकर भिवगड़े , डॉ. सुनील कांबले , डॉ. जयश्री चन्ने , डॉ. गजानन पवने , डॉ. अतीक खान , डॉ.ख्वाजा मोइनुद्दीन , डॉ. विजयकुमार तिवारी , डॉ. सुलभा शेंडे , डॉ. वर्षा देवस्थले , डॉ.मालखंडेल , डॉ.शीतल वांडिले टीकाकरण क्षेत्र नियंत्रक , आशा सेविका एवं अन्य प्रतिनिधि मुख्य रूप से उपस्थित थे। बैठक में अपर आयुक्त श्रीमती आंचल गोयल ने मलेरियाडेंगू , चिकनगुनिया जैसी मच्छर जनित 
बीमारियों पर नियंत्रण के उपायों पर चर्चा की। साथ ही कुल कितने क्षेत्र में फॉगिंग और उन्होंने समीक्षा की कि छिड़काव किया गया है. जोन के हिसाब से मशीन कितनी है और मच्छरों के प्रजनन को रोकने के लिए भी फॉगिंग और जो स्प्रे करते हैं शेड्यूल में बदलाव करके हर जोन के हिसाब से फॉगिंग तथा नियमित छिड़काव करें करने के निर्देश जोनल अधिकारियों को दिया गया। इसी तरह उन्होंने 
अस्पताल में नियमित टीकाकरण की भी समीक्षा की. उच्च जोखिम वाले क्षेत्रों में सरकारी अभियान चलाया जाएगा और वंचित बच्चों की सूची तैयार कर उनका टीकाकरण किया जाएगा। जिन क्षेत्रों में टीकाकरण की दर कम है, वहां नागरिकों में टीकाकरण के बारे में जागरूकता पैदा की जानी चाहिए , नागरिकों को आवश्यकता के अनुसार परामर्श दिया जाना चाहिए , संबंधित अधिकारियों, जोनल अधिकारियों को टीकाकरण बढ़ाने के लिए यूपीएचसी स्तर पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, आशा एएनएम आदि का उचित मार्गदर्शन करना चाहिए। अधिकारी आशा एवं एएनएम के रजिस्टर की नियमित जांच करें , ऐसे निर्देश बैठक में श्रीमती गोयल ने दिये. इसके अलावा श्रीमती गोयल ने यह भी निर्देश दिये कि बच्चों के टीकाकरण में महिला स्वास्थ्य समिति के सदस्यों की भागीदारी बढ़ाने के लिये नियमित बैठक आयोजित की जाये। बैठक में प्रजनन एवं शिशु कल्याण अधिकारी डॉ.सरला लाड ने पिछले माह टीकाकरण से वंचित एवं देर से टीकाकरण की जानकारी दी। विश्व स्वास्थ्य संगठन के चिकित्सा अधिकारी डॉ. मोहम्मद साजिद ने कम्प्यूटरीकृत प्रेजेंटेशन के माध्यम से नियमित टीकाकरण का सिंहावलोकन प्रस्तुत किया।
 

No comments:

Post a Comment

पंतप्रधान आर्य चाणक्य कौशल्य विकास योजना आणि पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होळकर महिला स्टार्ट अप योजनेचा करणार आरंभ

नवी दिल्ली:- पंतप्रधान नरेंद्र मोदी 20 सप्टेंबर रोजी महाराष्ट्रातील वर्ध्याला भेट देणार आहेत. सकाळी साडेअकराच्या सुमारास ते पीएम विश्वकर्मा ...