Thursday, January 30, 2025

अमृतकाल:विकसीत भारत – 2047’ फिन-लिट-टेक’ सम्मेलन की मेजबानी करेगा “मनी बी”

नागपुर:- वित्तीय प्रशिक्षण प्रदाता मनी बी इंस्टीट्यूट प्राइवेट लिमिटेड 1, 2 और 8 फरवरी को अमृतकाल: विकसित भारत – 2047’ शीर्षक से तीन दिवसीय निवेशक प्रशिक्षण सम्मेलन अर्थात फिन-लिट-टेककॉनक्लेव का आयोजन कर रहा है। यह सम्मेलन पिछले 3 वर्षों से आयोजित किया जा रहा है, जिसमें नीति निर्माता और उद्योग के दिग्गज, छोटे निवेशकों को निवेश के अवसरों और नुकसानों के बारे में मार्गदर्शन देते हैं। देश अमृतकाल से अपने भविष्य की ओर बढ़ता है, निवेश के अवसर भी बढ रहे है । उन अवसरों और नुकसानों पर भी इस कॉनक्‍लेव में मार्गदर्शन किया जाएगा।  इस वर्ष के सम्मेलन का उद्घाटन शनिवार, 1 फरवरी, 2025 को शाम 6:30 बजे साइंटिफिक सोसाइटी लॉन, लक्ष्मी नगर में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री माननीय श्री देवेंद्र फड़नवीस द्वारा किया जाएगा। इस 
कार्यक्रम में केडिया सिक्योरिटीज के प्रबंध निदेशक विजय केडिया और एनएसई के मुख्य बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर श्रीराम कृष्णन भाग लेंगे। रविवार, 2 फरवरी, 2025 को शाम 6:30 बजे, भारत सरकार के केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल, मॉर्गन स्टेनली इंडिया के प्रबंध निदेशक रिधम देसाई और वेंचर कैटालिस्ट ग्रुप के सह-संस्थापक अपूर्व शर्मा उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर भारतीय अर्थव्यवस्था, निवेश, शेयर बाजार और धन सृजन जैसे विषयों पर मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा। सम्मेलन का समापन शनिवार, 8 फरवरी को शाम 6.30 बजे केंद्रीय मंत्री माननीय श्री नितिन गडकरी द्वारा किया जाएगा। इस समारोह में उद्योगपति रमेश दमानी भी उपस्थित रहेंगे। यह जानकारी पत्रकार परिषद में उपस्‍थ‍ित मनी बी की संचालिका शिवानी दाणी-वखरे द्वारा दी गई। इस समय आशुतोष वखरे और शैलेश सांडेल भी उपस्‍थ‍ित थे।

No comments:

Post a Comment

अंबाझरी, फुटाळा व गोरेवाडा तलावांवर सुरक्षेच्या उपाययोजना नागरिकांनी सुरक्षेच्या सूचनांचे पालन करावे

नागपूर - शहरातील अंबाझरी ,  फुटाळा व गोरेवाडा तलाव ओव्हर फ्लो होण्याची शक्यता लक्षात    घेऊन नागपूर महानगरपालिकेच्या अग्निशमन विभागाने तसेच...