Thursday, May 29, 2025

दानागंज क्षेत्र में नाले की पूरी तरह सफाई कराएं: डॉ. अभिजीत चौधरी

नागपुर:- दक्षिण-पूर्व मध्य रेलवे के सतरंजीपुरा और लकड़गंज जोन की सीमा में स्थित नालों के कारण  दानागंज , हरिहर मंदिर और लघु कारखाना क्षेत्र के नागरिक विभिन्न समस्याओं का सामना कर रहे हैं । इसलिए नगर निगम आयुक्त एवं प्रशासक डॉ. ने निर्देश दिए हैं कि इस नाले की जल्द से जल्द पूरी तरह सफाई कराई जाए  अभिजीत चौधरी द्वारा दिया गया। नागपुर महानगरपालिका आयुक्त एवं प्रशासक डॉ. ने सतरंजीपुरा एवं लकड़गंज जोन के अंतर्गत आने वाले रेलवे लाइन से सटे दानागंज , हरिहर मंदिर एवं लघु कारखाना क्षेत्र में जलनिकासी की समस्या को गंभीरता से लिया है। अभिजीत चौधरी ने गुरुवार (29) को संबंधित निरीक्षण किया। इस अवसर पर मुख्य अभियंता श्री. मनोज तालेवार , कार्यपालक अभियंता श्रीमती. अश्विनी येलाचटवार , श्री. संजय माटे , उपयंत्री श्री नीलेश बोबडे एवं श्री 
देवेन्द्र भौवाटे , पूर्व नगरसेवक श्री. नरेन्द्र (बाल्या) बोरकर एवं अन्य उपस्थित थे। पूर्व नगरसेवक श्री. बोरकर ने आयुक्त को नाले की स्थिति और मानसून के दौरान इससे होने वाली समस्याओं से अवगत कराया। दक्षिण-पूर्व-मध्य रेलवे की सीमाओं के भीतर स्थित इस नदी में कई पेड़ और झाड़ियाँ उग आई हैं।  इसलिए, जब बरसात के मौसम में पानी का प्रवाह बढ़ जाता है, तो यह प्रवाह में बाधा उत्पन्न करता है। परिणामस्वरूप, आस-पास की बस्तियों को नुकसान उठाना पड़ता है। इन सभी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए नाले की पूरी सफाई जरूरी है। इसके लिए  आयुक्त ने दक्षिण-पूर्व-मध्य रेलवे प्रशासन से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त कर सफाई कार्य तत्काल पूरा करने का निर्देश दिया 


क्षेत्र के अन्य मुद्दों के अनुरूप, आयुक्त ने पूरे क्षेत्र का लेआउट तैयार करने का सुझाव दिया। 
यह भी निर्देश दिया गया कि लेआउट में विस्तार से दर्ज किया जाए कि क्षेत्र के किस-किस हिस्से में क्या-क्या कार्य किए गए तथा कहां-कहां कार्य प्रस्तावित हैं। लघु फैक्ट्री क्षेत्र में साहू मोहल्ला बस्ती के पास सीवर लाइन क्षतिग्रस्त है, जिसे प्राथमिकता के आधार पर ठीक कराया जाए। इसके अलावा नगर आयुक्त डॉ. शाहू मोहल्ला बस्ती में नई सीवर लाइन के कनेक्शन के संबंध में भी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। अभिजीत चौधरी द्वारा दिया गया।

No comments:

Post a Comment

अंबाझरी, फुटाळा व गोरेवाडा तलावांवर सुरक्षेच्या उपाययोजना नागरिकांनी सुरक्षेच्या सूचनांचे पालन करावे

नागपूर - शहरातील अंबाझरी ,  फुटाळा व गोरेवाडा तलाव ओव्हर फ्लो होण्याची शक्यता लक्षात    घेऊन नागपूर महानगरपालिकेच्या अग्निशमन विभागाने तसेच...