Saturday, October 12, 2024

ई-लाइब्रेरी से समाज के बच्चों को होगा फायदा,मोमिनपुरा ई-लाइब्रेरी और गांधीसागर तालाब के सौंदर्यीकरण का भूमिपूजन नितिन गडकरी द्वारा

नागपुर:- नागपुर नगर निगम द्वारा मोमिनपुरा क्षेत्र में बनाई जा रही ई-लाइब्रेरी से क्षेत्र के बच्चों को दुनिया का सर्वोत्तम ज्ञान मिल सकेगा। इस लाइब्रेरी के माध्यम से मिलने वाली सुविधाओं का लाभ उठाकर बच्चे भविष्य में डॉक्टरइंजीनियर और वकील बनेंगे  केंद्रीय परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री . नितिन गड़करी ने व्यक्त किये.नागपुर नगर निगम ने बुधवार (9वें) को मोमिनपुरा में अत्याधुनिक ई-लाइब्रेरी निर्माण की आधारशिला रखी और गांधीसागर झील सौंदर्यीकरण के पहले चरण का उद्घाटन किया, केंद्रीय परिवहन और राजमार्ग मंत्री श्री। नितिन गड़करी द्वारा किया गया। मोमिनपुरा में आधुनिक ई-लाइब्रेरी निर्माण के भूमिपूजन के अवसर पर बोलते हुए केन्द्रीय मंत्री श्री. नितिन गडकरी ने बताया कि मोमिनपुरा इलाके में पूज्य अटल बिहारी लाइब्रेरी की तर्ज पर एक अत्याधुनिक ई-लाइब्रेरी का निर्माण किया जाएगा. उन्होंने विधायक श्री. इस अवसर पर प्रवीण दटके को भी बधाई दी गयी. क्षेत्र में जगह की समस्या के समाधान हेतु स्थानीय विधायक श्री. उन्होंने विकास कुम्भारे और नागपुर नगर निगम को उनके विशेष प्रयासों के लिए बधाई भी दी। उनका यह 
भी मानना ​​है कि मुस्लिम समुदाय के बच्चे ई-लाइब्रेरी की सुविधाओं का लाभ उठाकर अपने लक्ष्य हासिल करेंगे . नितिन गड़करी ने व्यक्त किये.विधायक सर्वश्री प्रवीण दटके विकास कुम्भारे , मनपा आयुक्त एवं प्रशासक डाॅ. अभिजीत चौधरी , अपर आयुक्त श्रीमती आंचल गोयल , अपर आयुक्त श्री. अजय चारथनकर , मुख्य अभियंता श्रीमती लीना उपाध्याय , उपायुक्त डाॅ. गजेंद्र महल्ले , अधीक्षण अभियंता श्री. मनोज तालेवार , डाॅ. श्वेता बनर्जी , पूर्व उपमहापौर श्री. दीपराज पारडीकर , पूर्व उपमहापौर अज़ीव अहमद , पूर्व स्थायी समिति अध्यक्ष श्री. कृष्णा कावले , पूर्व नगरसेवक सलाहकार। संजय बालपांडे , कामिल अंसारी , कार्यकारी अभियंता श्री. गांधीसागर तालाब के सौंदर्यीकरण के प्रथम चरण के उद्घाटन के अवसर पर पूर्व महापौर श्रीमती अर्चना देहनकर, पूर्व नगरसेवक प्रमोद चिखले सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे, जबकि राजेंद्र राठौड़ उपस्थित थे  कार्यक्रम का संचालन नगर निगम जनसम्पर्क अधिकारी श्री. मनीष सोनी ने किया एवं अंत में धन्यवाद ज्ञापित किया।

No comments:

Post a Comment

नागरिकांनी स्वयंस्फूर्तीने दान केल्या घरातील निरुपयोगी वस्तू -निरुपयोगी वस्तू संकलन/दान केंद्राचे आयुक्त डॉ. चौधरींच्या हस्ते उद्घाटन

  नागपूर : - नागपूर महानगरपालिकेद्वारा स्वच्छ दिवाळी शुभ दिवाळी अभियानांतर्गत दिवाळीतील निरुपयोगी वस्तू संकलन केंद्र शहरातील विविध ठिकाणी उभ...