Wednesday, June 19, 2024

दही के साथ भुना जीरा खाने के फायदे....

दही में भुना जीरा मिलाया जाता है, तो यह कई बीमारियों को भी दूर करने का काम करता है। यह आपके पाचन को बेहतर बनाने के साथ ही भूख को बढ़ाता है और डायबिटीज में भी फायदेमंद होता है। अगर आप डायबिटीज के पेशेंट है तो आपको अपने डाइट में दही के साथ भुना जीरा जरूर शामिल करना चाहिए। दही और जीरा दोनों में एंटी डायबिटिक गुण होते हैं जो डायबिटीज के खतरे को कम कर सकता है। दही और जीरे में मैग्नीशियम पाया जाता है जो ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में मदद कर सकता है। आंखों के लिए भी 
दही और भुने जीरे का सेवन फायदेमंद होता है। ये आपकी आंखों की रौशनी को बेहतर बनाने में मदद कर सकता है। बता दें कि दही और जीरा दोनों में विटामिन ए पाया जाता है। जो आंखों की रोशनी बढ़ाने में मदद कर सकता है। अगर आपको पेट में दर्द, अपच या भूख नहीं लगती है तो आप दही के साथ भुना जीरा मिलाकर खा सकते हैं। ये आपके पेट को ठंडा रखने के साथ ही पेट से जुड़ी बीमारियों को दूर करने में मदद करता है। अगर आप दही के साथ भुना जीरा मिलाकर खाते हैं तो यह आपके खाने को पचाने में मदद करता है। जिन लोगों को अपच और कब्ज की शिकायत रहती है वे दही में भुना जीरा मिला कर दही का सेवन कर सकते हैं।

गरीबों को घर, 200 यूनिट तक बिजली फ्री,पेंशन की सौगात झारखंड मुख्यमंत्री चंपई सोरेन सरकार की घोषणा...

झारखंड राज्य की मौजूदा सरकार के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन राजनगर प्रखंड के शहीद ग्राम मातकमबेड़ा में आयोजित विकास योजनाओं के शिलान्यास और उद्घाटन के लिए पहुंचे थे। इस दौरान अपने संबोधन के दौरान सीएम चंपई सोरेन ने कहा कि  झारखंड सरकार ने राज्य के गरीबों को घर देने के लिए अबुआ आवास योजना की शुरुआत की है,ये योजना जारी रहेगी। पचास साल से अधिक उम्र की महिलाओं को पेंशन देने की योजना शुरू की गई है। जिसका लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति को मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि तीन माह के चुनावी व्यस्तता के बाद यह उनका पहला दौरा है, जहां वह शहीद के गांव से योजनाओं का शुभारंभ कर रहे हैं। झारखंड में बिजली की 125 यूनिट तक प्रदेश के लोगों को कोई शुल्क नहीं देना पड़ रहा था वहीं अब 200 यूनिट तक बिजली का इस्तेमाल करने पर कोई 
शुल्क नहीं देना होगा। इसके साथ ही अबुआ अवास योजना के तहत तीन कमरे वाले मकान के साथ शौचालय भी दिया जाएगा। 2019 में बहुमत के साथ बनी गठबंधन सरकार को बीजेपी ने हर स्तर से अस्थिर करने का प्रयास किया, लेकिन गठबंधन मजबूत है और लोगों के विकास के लिए लगातार काम कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड के लोगों का सर्वांगीण विकास के लिए राज्य सरकार लगातार प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में आगे बढ़ते हुए 25 लाख लोगों को नए राशन कार्ड से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है,ताकि अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिल सके।  इसके साथ ही स्वास्थ्य के क्षेत्र में राज्य सरकार लोगों को सरकारी अस्पतालों में और बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने जा रही है। 
उन्होंने मौके पर मरीज का स्वास्थ्य जांच के लिए डीजी एप की लांचिंग करते हुए कहा कि इस ऐप के जरिए मरीजों के विभिन्न प्रकार की जांच रिपोर्ट उनके मोबाइल में मिल जाएगी। उन्हें अस्पतालों का चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं रहेगी। सीएम चंपई सोरेन ने कहा कि जुलाई महीने से सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का पुन शुभारंभ किया जा रहा है। इस अभियान में अधिक से अधिक लोगों को उनके दरवाजे पर पहुंचकर विभिन्न योजनाओं का लाभ देने का उद्देश्य रखा गया है। अधिक से अधिक मामले ऑन द स्पॉट निपटाए जाएंगे, ताकि लोगों को सरकार की सभी सुविधाओं का लाभ तुरंत मिल सके। मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने 235 करोड़ की लागत से विभिन्न विकास योजनाओं का शिलन्यास किया। 



इसके साथ ही 71 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में लाभुकों के बीच करीब 54 करोड़ की परिसंपत्तियों का वितरण किया। इस दौरान सीएम चंपाई सोरेन ने कहा कि मातकमबेड़ा शहीद गांव है, जहां से वीर डीबा- किशुन ने जल, जंगल और जमीन को बचाने के लिए लड़ाई लड़ी थी।

पीएम मोदी ने रेल को तबाह कर दिया बर्बाद कर दिया....

बीते सोमवार 17  जून की सुबह पश्चिम बंगाल में सियालदह जाने वाली कंचनजंगा एक्सप्रेस न्यू जलपाईगुड़ी के पास एक मालगाड़ी से टकरा गई। इस हादसे में कम से कम 15 लोगों की मौत की खबर है,जबकि 60 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के समय कंचनजंगा एक्सप्रेस अगरतला से सियालदह जा रही थी.बताया जा रहा है कि कंचनजंगा एक्सप्रेस और मालगाड़ी की टक्कर इसलिए हुई क्योंकि मालगाड़ी के लोको पायलट ने सिग्नल जंप किया और खड़ी कंचनजंगा एक्सप्रेस से टकरा गई। इस हादसे ने एक बार फिर ये सवाल खड़ा कर दिया है कि आखिरी एक ही ट्रैक पर दो ट्रेनें कैसे आईं। रेलवे अधिकारी अपने पास नई टेक्नोलॉजी और एक ही 
ट्रैक पर दो ट्रेनों की आवाजाही रोकने के लिए तमाम इंतजाम के दावे करते हैं, लेकिन इस हादसे ने इन दावों की हवा निकाल दी है। कांग्रेस और भारतीय रेलवे में एक्स पर वार-पलटवार देखने को मिला, जहां पहले कांग्रेस ने एक पोस्ट किया और पीएम मोदी पर रेलवे को बर्बाद करने का आरोप लगाया। वहीं, दूसरी ओर इसके जवाब में रेलवे ने भी एक पोस्ट किया और कांग्रेस के आरोपों का जवाब दिया। इंदौर रेलवे स्टेशन का एक प्लेटफार्म टिकट भी दिखाया गया। कांग्रेस ने इस वीडियो में कहा कि मोदी ने रेल को बर्बाद कर दिया। प्लेटफार्म टिकट महंगा कर दिया। इस टिकट पर दाम 50 रुपये पड़े थे, वहीं इस पोस्ट पर रेलवे के रतलाम मंडल ने एक रिप्लाई किया और साथ में एक प्लेटफार्म टिकट की फोटो चिपकाई जिस पर टिकट का दाम 10 रुपये पड़ा था। इस पर रतलाम डीआरएम ने कांग्रेस के पोस्ट का रिप्लाई करते हुए लिखा,देश में कहीं भी प्लेटफार्म टिकट 50 रुपये का नहीं है। इंदौर में आज 16.06.24 का प्लेटफार्म टिकट,देश में कहीं भी प्लैटफॉर्म टिकट रुपए 50 का नहीं है। पीएम मोदी ने रेलवे के लिए बहुत काम किया. प्लेटफार्म टिकट महंगा कर दिया। ट्रेन के अंदर खाने-पीने का सामान महंगा कर दिया। भीड़ में सफर करने को मजबूर कर दिया। सीनियर सिटीजन की रियायत को खत्म कर दी।  पीएम मोदी ने वो कर दिया जो कोई न करता। रेल को तबाह कर दिया बर्बाद कर दिया।

Sunday, June 16, 2024

सावधान घातक बीमारियों का घर हेल्दी एनर्जी ड्रिंक के नाम से बिका रहा स्लो प्वाइजन...

गर्मो से राहत पाने या हेल्थ को बूस्ट करने के चक्कर में आप अनजाने में ही अपनी सेहत को बड़ा नुकसान पहुंचा रहे है। एक्सपर्ट्स पहले ही चेतावनी दे चुके हैं कि एनर्जी ड्रिंक किसी स्लो प्वाइजन से कम नहीं होती है और ये केवल चीनी का घोल होती है। इतना ही नहीं इसमें कार्बोहाइड्रेट, चीनी, फैट की मात्रा बहुत ज्यादा होती है, जिससे हमारे शरीर को कई गंभीर नुकसान हो सकते हैं। कई लोग इंस्टेंट एनर्जी पाने के लिए एनर्जी ड्रिंक का सेवन करते हैं। कहने को तो ये एनर्जी ड्रिंक्स होते हैं,लेकिन हेल्दी समझ कर अगर आप इन्हें पी रहे 
हैं तो जान लें कि कहीं कोई गलती तो नहीं कर रहे। दरअसल इन एनर्जी ड्रिंक्स में कैफीन की ज्यादा मात्रा पाई जाती है जो हमारी बॉडी को इंस्टेंट एनर्जी तो देती है, लेकिन धीरे-धीरे हमारे शरीर को नुकसान भी पहुंचाती है। कैफीन की मात्रा ज्यादा होने से एनर्जी ड्रिंक से हार्ट बीट और ब्लड प्रेशर बढ़ सकता है। इतना ही नहीं एनर्जी ड्रिंक के ज्यादा सेवन से गंभीर हृदय संबंधी समस्याएं जैसे दिल का दौरा और अचानक दिल की धड़कनों का बंद होना और कई मामलों में मौत का खतरा भी बढ़ सकता है। कैफीन कुछ व्यक्तियों में सिरदर्द या माइग्रेन को ट्रिगर कर सकता है, खासकर लगातार इसका सेवन करने से स्थिति गंभीर हो सकती है।
इतना ही नहीं एनर्जी ड्रिंक्स पीने से डिहाइड्रेशन हो सकता है और आपको इसकी लत भी लग सकती हैं। एनर्जी ड्रिंक्स आपकी भूख को दबा सकती हैं, जिससे आप हेल्दी डाइट कम लेते हैं और शरीर में पोषण की कमी हो सकती है। ये आपके शरीर में मौजूद पोषक तत्वों को अब्जॉर्ब भी कर सकती हैं। शरीर में न्यूट्रिएंट्स की कमी कई तरह की बीमारियों को बुलवा देती है और इस तरह एनर्जी ड्रिंक बीमारियों का कारण बन सकती है। एनर्जी ड्रिंक में कैफीन और अन्य उत्तेजक पदार्थ नींद के पैटर्न को बिगाड़ सकते हैं। क्रोनिक अनिद्रा से थकान, चिड़चिड़ापन और कंसंट्रेशन करने में कठिनाई हो सकती है। हाई कैफीन और शुगर की मात्रा पेट दर्द, मतली और दस्त जैसी पाचन समस्याएं पैदा कर सकती हैं। बार-बार इसका सेवन करने से पाचन संबंधी बीमारियों के लक्षण बढ़ सकते हैं और पुरानी पाचन संबंधी समस्याएं हो सकती हैं।

AI की मदद से आसानी हैक की जा सकती है EVM....एलन मस्क

टेस्ला और स्पेसएक्स के चीफ एलन मस्क ने ईवीएम के हैकिंग की आशंका जताते हुए इसे न इस्तेमाल करने की सलाह दी है। मस्क की यह टिप्पणी दुनिया भर में ईवीएम की सुरक्षा को लेकर बढ़ती बहस के बीच आई है, खासकर प्यूर्टो रिको के हालिया प्राथमिक चुनावों में अनियमितताओं के आरोपों के बाद मस्क ने एक्स पर पोस्ट किया,हमें इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों को खत्म कर देना चाहिए। इसे इंसानों या एआई की मदद से हैक करने का जोखिम बहुत अधिक है। प्यूर्टो रिको में हाल ही में हुए विवादों के कारण ईवीएम सुरक्षा पर चर्चा तेज हो गई है। वहां के प्राथमिक चुनाव में ईवीएम से जुड़ी कई अनियमितताएं सामने आई थीं। मस्क की यह टिप्पणी पूर्व अमेरिकी 
राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी के भतीजे और 2024 के अमेरिकी चुनावों के लिए एक स्वतंत्र उम्मीदवार रॉबर्ट एफ कैनेडी जूनियर के जवाब में थी, जिन्होंने लिखा था,असोसिएटेड प्रेस के अनुसार, प्यूर्टो रिको के प्राथमिक चुनावों में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों से संबंधित सैकड़ों मतदान अनियमितताएं देखी गईं। किस्मत से यहां एक पेपर ट्रेल था, इसलिए समस्या की पहचान की गई और वोटों की गिनती को सही किया गया पर उन क्षेत्रों में क्या होता है जहां कोई पेपर ट्रेल नहीं है? कैनेडी जूनियर ने चुनावों में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के हस्तक्षेप को रोकने के लिए बैलेट पेपर की वापसी की वकालत की, यह सुनिश्चित करते हुए कि हर वोट की गिनती हो और चुनाव सुरक्षित रहें, जबकि संयुक्त राज्य अमेरिका में ईवीएम को लेकर चिंताएं बढ़ रही हैं,


इन सबके बीच भारत एक उलट तस्वीर पेश करता है। यहां तीसरी पीढ़ी के ईवीएम का उपयोग होता है, जिसे एम 3 ईवीएम के रूप में जाना जाता है, जिसे छेड़छाड़ से बचाने के लिए डिजाइन किया गया है. ये मशीनें 'सेफ मोड' में चली जाती हैं और किसी भी छेड़छाड़ के प्रयास का पता चलने पर निष्क्रिय हो जाती हैं। तीन प्रतिष्ठित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (IIT) के प्रोफेसरों की एक डेडिकेटेड टीम ने भारतीय EVM के लेटेस्ट वर्जन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। भारतीय चुनाव आयोग (ईसीआई) को ईवीएम पर एक प्रतिष्ठित तकनीकी विशेषज्ञ समिति (टीईसी) का समर्थन प्राप्त है, जो यह सुनिश्चित करती है कि उपकरण मजबूत और सुरक्षित हों।

पतंजलि योगपीठ के नाम पर जालसाजी,दे रहें आचार्य बाल कृष्ण के हस्ताक्षर व मुहर लगा पत्र....

अलीगढ़ में हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अशोक कुमार पांडेय ने मुकदमे में कहा है कि 10 जून को उन्होंने हरिद्वार के पतंजलि योग के नंबर पर संपर्क किया था, जो गूगल से मिला था। उनकी तरफ से मिले जवाब में कहा गया था कि हमारे डॉक्टर जल्द ही आपसे संपर्क करेंगे। इसके बाद एक अन्य नंबर से डॉ. पंकज गुप्ता नाम के व्यक्ति ने उन्हें फोन किया और सारी जानकारी प्राप्त कर योग शिविर के बारे में जानकारी दी। साथ ही सात दिवसीय योग शिविर के लिए निर्धारित रकम को तत्काल भुगतान करने के लिए कहा गया। उसी नंबर से एक पत्र भेजा गया, जिस पर आचार्य बालकृष्ण के हस्ताक्षर व मुहर थी। साथ ही बंधन बैंक बधदराबाद शाखा पतंजलि योगपीठ का खाता दिया गया था। अशोक पाण्डेय ने अपने पीएनबी के खाते से उस खाते में 29 हजार 400 रुपये का ऑनलाइन भुगतान कर दिया। 
[हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अशोक कुमार पांडेय ]
गांधी पार्क थाना प्रभारी शिव प्रसाद सिंह ने बताया कि डॉ पंकज गुप्ता व एक अज्ञात के विरुद्ध ठगी व आईटी एक्ट की धारा में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। भूलवश आचार्य बालकृष्ण का नाम मुकदमे में जुड़ गया था। विवेचक द्वारा इसे हटवा दिया है। जांच की जा रही है.वहीं दूसरी ओर हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता के द्वारा दर्ज कराए हुए मुकदमे को लेकर हलचल मची हुई है। मुकदमे में आचार्य बालकृष्ण भट्ट का नाम सबसे ऊपर है लेकिन तहरीर देने वाले ही व्यक्ति के द्वारा जब इस नाम का प्रयोग करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है ना कि बालकृष्ण भट्ट पर यही कारण है पुलिस के द्वारा जालसाजी करने वाले लोगों की तलाश शुरू कर दी है। मुकदमे में बताया गया कि, पतंजलि योगपीठ के महासचिव आचार्य बालकृष्ण का नाम प्रयोग करते हुए अन्य दो लोगों  ने 29 हजार 400 रुपये की ठगी की। योग शिविर के नाम पर ऑनलाइन आवेदन करने के दौरान तीन लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया।
जिसमें आचार्य बाल कृष्ण के हस्ताक्षर व मुहर लगा पत्र भी हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता को भेजा गया है। वहीं, मुकदमे में आचार्य बालकृष्ण को नामजद कर दिया गया था, जिसे विवेचक ने संशोधित करते हुए हटाने की बात कही थी। जिस पर शिकायतकर्ता अशोक पांडेय ने मुकदमे से किसी का नाम हटाने की सहमति नहीं दी है। उन्होंने मामले की शिकायत एसपी से की है। शिकायत में उन्होंने कहा कि जब पतंजलि के नाम पर ठगी हो रही है तो पतंजलि को आगे आकर इस मामले में अपना बयान रखना चाहिए। उनके द्वारा कहा गया कि कई अन्य लोगों के साथ भी इस तरह की धोखाधड़ी की गई है। इस मामले का खुलासा होना अत्यंत आवश्यक है। आरोपियों के नाम जो मुकदमे में लिखाए गए हैं उन्हें सामने लाकर पूरे मामले का खुलासा होना चाहिए।

चन्द्रशेखर बावनकुले ने बताई उद्धव ठाकरे को मिली सीटों की हकीकत...

मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए चन्द्रशेखर बावनकुले ने कहा कि विपक्षी खेमे के कई नेता मुख्यमंत्री पद के लिए दावेदारी कर रहे हैं। वहीं महा विकास अघाड़ी अपनी बड़ी सफलता बता रहे है वहां वोटों का अंतर सिर्फ 0.3 फीसदी रहा है। उन्होंने कहा कि लोग विधानसभा चुनाव में महायुति को वोट देंगे क्योंकि वे जानते हैं कि एमवीए सरकार मोदी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को बंद कर देगी। महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चन्द्रशेखर बावनकुले ने आगे कहा कि 4 जून को लोकसभा चुनाव के परिणाम घोषित होने के बाद अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित शिवसेना (यूबीटी) के उद्धव ठाकरे, एनसीपी (SP) के शरद पवार और 
कांग्रेस के पृथ्वीराज चव्हाण ने दावा किया था कि महा विकास अघाड़ी ही महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करेगा। वहीं, उद्धव ठाकरे ने दावा किया था कि समाज के सभी वर्गों ने आम चुनावों में एमवीए को वोट दिया था। इस पर पलटवार करते हुए बावनकुले ने कहा कि शिवसेना (यूबीटी) को 51 फीसदी वोट मुस्लमानों के मिले थे। क्योंकि वे पिछले ढाई सालों से हिंदू विरोधी रुख अपना रहे हैं। राज्य सरकार द्वारा वक्फ बोर्ड को बड़ी धनराशि देने के बारे में पूछे जाने पर बावनकुले ने कहा कि बीजेपी का रुख यह है कि बहुत सारे निजी व्यक्तियों, मंदिरों, पिछड़ों और आदिवासियों की जमीनें निकाय ने हड़प लीं। हमने मांग की है कि भूमि रिकॉर्ड को सही किया जाए और इन भूखंडों को असली मालिकों को लौटाया जाए।  

राम नाम लिखे बकरे की दी जाने वाली थी कुर्बानी

प्राथमिक रूप से मिली जानकारी के मुताबिक, नवी मुंबई में सीबीडी सेक्टर वन में गुडलक मटन शॉप पर राम नाम लिखा हुआ एक बकरा बेचने के लिए रखा हुआ था। इसके बाद इस मामले में हिंदू संगठनों द्वारा विरोध करने पर पुलिस ने आईपीसी की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज करते हुए दुकान के मालिक को हिरासत में लिया है। 17 जून मुस्लिमों का त्यौहार बकरीद है। इस दिन जानवरों की बलि दी जाती है। पैगंबर इब्राहिम की ईश्वर के प्रति आज्ञाकारिता को याद करते बकरीद मनाई जाती है। एक बकरे के ऊपर राम नामलिखकर उसे बेचने की कोशिश की गई। इस बकरे की कुर्बानी देने की योजना बनाई गई थी,लेकिन उससे पहले हिंदू संगठन के लोगों को इसकी सूचना मिल गई जिसके बाद उन्होंने पुलिस स्टेशन के बाहर हंगामा कर दिया। मामले को बढ़ता देख नवी मुंबई पुलिस ने एफआईआर दर्ज की और  मटन शॉप के मालिक को हिरासत में लिया। 



कौन है जो 4 जून को ईवीएम मशीन से जुड़े फोन का इस्तेमाल कर रहे थे....?

मुंबई वनराई पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि मंगेश पंडिलकर फोन ईवीएम मशीन से जुड़े फोन का इस्तेमाल कर रहे थे। पुलिस ने आगे कहा कि इस मोबाइल फोन का इस्तेमाल ईवीएम मशीन को अनलॉक करने वाले ओटीपी को जनरेट करने के लिए किया गया था। वनराई पुलिस ने चुनाव आयोग के मतदान कर्मी दिनेश गुरव के साथ मंगेश पंडिलकर को CTPC 41ए के तहत नोटिस भेजा है।  गौरतलब है कि मुंबई उत्तर पश्चिम लोकसभा सीट से नवनिर्वाचित सांसद रवींद्र वायकर के रिश्तेदार को मतगणना केंद्र में फोन का इस्तेमाल करना महंगा पड़ गया। इस संबंध में पुलिस ने वायकर के रिश्तेदार के खिलाफ मामला दर्ज किया है। वनराई पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि रवींद्र वायकर के रिश्तेदार मंगेश पंडिलकर के खिलाफ गोरेगांव में 4 जून को आम चुनावों के नतीजों की घोषणा के समय मतगणना केंद्र के अंदर कथित तौर पर फोन का इस्तेमाल करने पर बुधवार को मामला दर्ज किया गया।  इसके साथ ही 
पुलिस ने मोबाइल फोन को फॉरेंसिक लैब भेज दिया है, ताकि मोबाइल फोन का डेटा मिल सके। साथ ही फोन पर मौजूद फिंगर प्रिंट भी लिए जा रहे हैं। पुलिस अधिकारियों के अनुसार यह घटना 4 जून को मुंबई उत्तर पश्चिम लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए वोटों की गिनती के दौरान NESCO केंद्र पर हुई। दरअसल, मिड-डे के अनुसार वनराई पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक रामपियारे राजभर ने कहा कि हमने मोबाइल फोन को फोरेंसिक लैब भेज दिया है। उन्होंने कहा कि हम यह भी जांच कर रहे हैं कि मोबाइल फोन का इस्तेमाल किसी और कारण से तो नहीं किया गया था।  हमने अन्य उम्मीदवारों के बयान दर्ज कर लिए हैं और आरोपी मंगेश पंडिलकर और मतदान कर्मी दिनेश गुरव को नोटिस भी भेजा गया है, उन्हें जांच के लिए पुलिस स्टेशन आना होगा।

अभी तक वो जांच में सहयोग कर रहे हैं, लेकिन अगर वो आगे सहयोग नहीं करेंगे तो हम गिरफ्तारी वारंट जारी करेंगे। वहीं एक अन्य पुलिस अधिकारी ने कहा कि हम नेस्को केंद्र के सीसीटीवी कैमरों की भी जांच कर रहे हैं कि मोबाइल फोन किसने सप्लाई किया। साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि क्या इस मामले में और भी आरोपी शामिल हैं। बता दें मतदान कर्मी दिनेश गुरव की शिकायत पर मंगेश पांडिलकर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। एक निर्दलीय उम्मीदवार ने मतगणना केंद्र पर मोबाइल फोन पर प्रतिबंध के बावजूद पांडिलकर को मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हुए देखा और निर्वाचन अधिकारी को इसकी जानकारी दी। इसके बाद निर्वाचन अधिकारी ने वनराई पुलिस से संपर्क किया। दरअसल इस चुनाव में मुंबई उत्तर पश्चिम लोकसभा सीट से रविंद्र वायकर ने शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) और महाविकास अघाड़ी के उम्मीदवार अमोल कीर्तिकर को महज 48 वोट से हराया था। इस सीट पर पहले कीर्तिकर को एक वोट से विजयी घोषित किया गया था, लेकिन रीकाउंटिंग करने पर वायकर 48 वोट से जीत गए। रविंद्र वायकर को 4 लाख 52 हजार 644 वोट मिले हैं। वहीं उद्धव गुट के उम्मीदवार अमोल कीर्तिकर को 4 लाख 52 हजार 596 वोट मिले हैं।

Friday, June 14, 2024

जैसलमेर में BSF के सैनिक सम्मेलन को संबोधित किया उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ ने

नई दिल्‍ली:- उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ ने आज जैसलमेर में BSF के सैनिक सम्मेलन को संबोधित करते हुए जवानों से कहा कि आपके बीच में आकर एक नई ऊर्जा का अहसास कर रहा हूंऔर ये पल मेरे लिए सदा यादगार रहेगा। अपने छात्र जीवन के याद करते हुए श्री धनखड़ ने कहा किमैं सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ का छात्र रहा हूं। कक्षा 5 में वर्दी पहनी थी- वर्दी की ताकतवर्दी की अहमियत मुझे पता है। वर्दी आपको किस रूप में अचानक परिवर्तित कर देती है यह मैंने बचपन में देखा है।” उन्होंने सीमा सुरक्षा बल के जवानों की कर्तव्यनिष्ठा की प्रशंसा करते हुए कहा कि “आपको देखकर मैं अभिभूत हूं!देश की प्रथम रक्षा पंक्ति- सीमा सुरक्षा बल उत्कृष्ट रूप से कर्तव्य निर्वहन कर रहा है। आपका कार्य अत्यंत प्रशंसनीय और वंदनीय है। ज्ञात रहे कि कल शाम उपराष्ट्रपति ने जैसलमेर 
में BSF की बावलियांवाला सीमा चौकी का दौरा किया था और वहां तैनात जवानों से मुलाकात की थी। इस अवसर पर उन्होंने 'तनोट विजय स्तंभपर अमर शहीदों को कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से श्रद्धांजलि भी अर्पित की। कठिन परिस्थितियों में ड्यूटी कर रहे BSF के जवानों के पुरुषार्थ की प्रशंसा करते हुए श्री धनखड़ ने कहा कि ऐसी तपती धूप में कुछ मिनट भी खड़ा रहना मुश्किल है। चारोंतरफ का वातावरणचुनौतीपूर्ण है और सीमा पर आपको एकपलक झपकाने की भी फुर्सत नहीं है। 


उन्होंने आगे कहा कि - हिमालय की ऊंची पहाड़ियाँथार का तपता हुआ रेगिस्तानपूर्वोत्तर के घने जंगलदल-दल से भरे रण-क्रीक में सीमा सुरक्षा बल के जवानों की जो मुस्तैदी हैवह बेमिसाल है। उपराष्ट्रपति ने कहा कि सीमा सुरक्षा बल के जवान हर पल आप अपने मोटो जीवन पर्यन्त कर्तव्य” को चरितार्थ कर रहें हैं। उनके परिवारजनों को त्याग को स्मरण करते हुए श्री धनखड़ ने कहा कि “मैं नमन करता हूं आज उन माताओं को जिन्होंने आप जैसे वीर सुपुत्र और वीरांगनाओं को जन्म दिया है और राष्ट्र की सेवा के लिए समर्पित किया है।

स्फोटातील मृतकांच्या कुटुंबीयांचे गडकरींकडून सांत्वन

नागपूर:-केंद्रीय रस्ते वाहतूक व महामार्ग मंत्री ना.श्री. नितीन गडकरी यांनी चामुंडी एक्सप्लोझिव कंपनीतील स्फोटामध्ये जीव गमावणाऱ्या मृतकांच्या कुटुंबीयांची भेट घेऊन त्यांचे सांत्वन केले. या दुर्दैवी घटनेमुळे कुटुंबीयांवर कोसळलेले संकट अत्यंत वेदनादायी असल्याची भावनाही त्यांनी व्यक्त केली. धामणा येथे घटनास्थळी भेट देऊन ना. श्री. गडकरी यांनी आढावा देखील घेतला.हिंगणा तालुक्यातील धामणा येथे चामुंडी एक्सप्लोजिव या स्फोटके बनविणाऱ्या कंपनीत गुरुवारी (दि.१३ जून) झालेल्या भीषण स्फोटात सहा जणांचा मृत्यू 
झाला. तर आठ ते दहा कामगार जखमी झाले. ना. श्री. नितीन गडकरी यांनी आज (दि. १४ जून) घटनास्थळी भेट दिली. हिंगण्याचे आमदार समीर मेघे, चरणसिंग ठाकूर, पोलीस आयुक्त रविंद्र सिंगल, स्फोटके नियंत्रण विभागाचे अधिकारी तसेच इलेक्ट्रिक इन्सपेक्टर आदींची यावेळी उपस्थिती होती. ना. श्री. गडकरी यांनी संबंधितांना स्फोटामागचे कारण जाणून घेतले. फॅक्टरीमध्ये आपत्कालीन परिस्थितीत उपाययोजना करण्याची कुठली यंत्रणा आहे, यासंदर्भातही विचारणा केली. 







भविष्यात अशाप्रकारची घटना घडूच नये किंवा घडली तर त्यावर तातडीने नियंत्रण मिळविता येईल, यासाठी आपत्कालीन यंत्रणा सज्ज ठेवण्याचे निर्देशही अधिकाऱ्यांना दिले. मृतकांचे कुटुंबीय व गावकऱ्यांसोबत देखील ना. श्री. गडकरी यांनी संवाद साधला आणि आर्थिक मदत लवकरात लवकर मिळण्यासाठी पाठपुरावा करण्याचा विश्वास त्यांना दिला.

भारत की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु का गणतन्त्र दिवस पर राष्ट्र के नाम संबोधन

मेरे प्यारे देशवासियो , नमस्कार! देश और विदेश में रहने वाले , हम भारत के लोग , उत्साह के साथ , गणतन्त्र दिवस का उत्सव मनाने जा रहे हैं। मै...