Sunday, June 16, 2024

चन्द्रशेखर बावनकुले ने बताई उद्धव ठाकरे को मिली सीटों की हकीकत...

मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए चन्द्रशेखर बावनकुले ने कहा कि विपक्षी खेमे के कई नेता मुख्यमंत्री पद के लिए दावेदारी कर रहे हैं। वहीं महा विकास अघाड़ी अपनी बड़ी सफलता बता रहे है वहां वोटों का अंतर सिर्फ 0.3 फीसदी रहा है। उन्होंने कहा कि लोग विधानसभा चुनाव में महायुति को वोट देंगे क्योंकि वे जानते हैं कि एमवीए सरकार मोदी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को बंद कर देगी। महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चन्द्रशेखर बावनकुले ने आगे कहा कि 4 जून को लोकसभा चुनाव के परिणाम घोषित होने के बाद अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित शिवसेना (यूबीटी) के उद्धव ठाकरे, एनसीपी (SP) के शरद पवार और 
कांग्रेस के पृथ्वीराज चव्हाण ने दावा किया था कि महा विकास अघाड़ी ही महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करेगा। वहीं, उद्धव ठाकरे ने दावा किया था कि समाज के सभी वर्गों ने आम चुनावों में एमवीए को वोट दिया था। इस पर पलटवार करते हुए बावनकुले ने कहा कि शिवसेना (यूबीटी) को 51 फीसदी वोट मुस्लमानों के मिले थे। क्योंकि वे पिछले ढाई सालों से हिंदू विरोधी रुख अपना रहे हैं। राज्य सरकार द्वारा वक्फ बोर्ड को बड़ी धनराशि देने के बारे में पूछे जाने पर बावनकुले ने कहा कि बीजेपी का रुख यह है कि बहुत सारे निजी व्यक्तियों, मंदिरों, पिछड़ों और आदिवासियों की जमीनें निकाय ने हड़प लीं। हमने मांग की है कि भूमि रिकॉर्ड को सही किया जाए और इन भूखंडों को असली मालिकों को लौटाया जाए।  

No comments:

Post a Comment

पंतप्रधान आर्य चाणक्य कौशल्य विकास योजना आणि पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होळकर महिला स्टार्ट अप योजनेचा करणार आरंभ

नवी दिल्ली:- पंतप्रधान नरेंद्र मोदी 20 सप्टेंबर रोजी महाराष्ट्रातील वर्ध्याला भेट देणार आहेत. सकाळी साडेअकराच्या सुमारास ते पीएम विश्वकर्मा ...