Wednesday, June 19, 2024

पीएम मोदी ने रेल को तबाह कर दिया बर्बाद कर दिया....

बीते सोमवार 17  जून की सुबह पश्चिम बंगाल में सियालदह जाने वाली कंचनजंगा एक्सप्रेस न्यू जलपाईगुड़ी के पास एक मालगाड़ी से टकरा गई। इस हादसे में कम से कम 15 लोगों की मौत की खबर है,जबकि 60 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के समय कंचनजंगा एक्सप्रेस अगरतला से सियालदह जा रही थी.बताया जा रहा है कि कंचनजंगा एक्सप्रेस और मालगाड़ी की टक्कर इसलिए हुई क्योंकि मालगाड़ी के लोको पायलट ने सिग्नल जंप किया और खड़ी कंचनजंगा एक्सप्रेस से टकरा गई। इस हादसे ने एक बार फिर ये सवाल खड़ा कर दिया है कि आखिरी एक ही ट्रैक पर दो ट्रेनें कैसे आईं। रेलवे अधिकारी अपने पास नई टेक्नोलॉजी और एक ही 
ट्रैक पर दो ट्रेनों की आवाजाही रोकने के लिए तमाम इंतजाम के दावे करते हैं, लेकिन इस हादसे ने इन दावों की हवा निकाल दी है। कांग्रेस और भारतीय रेलवे में एक्स पर वार-पलटवार देखने को मिला, जहां पहले कांग्रेस ने एक पोस्ट किया और पीएम मोदी पर रेलवे को बर्बाद करने का आरोप लगाया। वहीं, दूसरी ओर इसके जवाब में रेलवे ने भी एक पोस्ट किया और कांग्रेस के आरोपों का जवाब दिया। इंदौर रेलवे स्टेशन का एक प्लेटफार्म टिकट भी दिखाया गया। कांग्रेस ने इस वीडियो में कहा कि मोदी ने रेल को बर्बाद कर दिया। प्लेटफार्म टिकट महंगा कर दिया। इस टिकट पर दाम 50 रुपये पड़े थे, वहीं इस पोस्ट पर रेलवे के रतलाम मंडल ने एक रिप्लाई किया और साथ में एक प्लेटफार्म टिकट की फोटो चिपकाई जिस पर टिकट का दाम 10 रुपये पड़ा था। इस पर रतलाम डीआरएम ने कांग्रेस के पोस्ट का रिप्लाई करते हुए लिखा,देश में कहीं भी प्लेटफार्म टिकट 50 रुपये का नहीं है। इंदौर में आज 16.06.24 का प्लेटफार्म टिकट,देश में कहीं भी प्लैटफॉर्म टिकट रुपए 50 का नहीं है। पीएम मोदी ने रेलवे के लिए बहुत काम किया. प्लेटफार्म टिकट महंगा कर दिया। ट्रेन के अंदर खाने-पीने का सामान महंगा कर दिया। भीड़ में सफर करने को मजबूर कर दिया। सीनियर सिटीजन की रियायत को खत्म कर दी।  पीएम मोदी ने वो कर दिया जो कोई न करता। रेल को तबाह कर दिया बर्बाद कर दिया।

No comments:

Post a Comment

पंतप्रधान आर्य चाणक्य कौशल्य विकास योजना आणि पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होळकर महिला स्टार्ट अप योजनेचा करणार आरंभ

नवी दिल्ली:- पंतप्रधान नरेंद्र मोदी 20 सप्टेंबर रोजी महाराष्ट्रातील वर्ध्याला भेट देणार आहेत. सकाळी साडेअकराच्या सुमारास ते पीएम विश्वकर्मा ...