Friday, December 1, 2023

तीन बार की आत्महत्या की कोशिश तलाक शुदा महाभारत की द्रौपदी उर्फ रूपा गांगुली ने खुद बयां की हकीकत

साल 1998 में टीवी शो महाभारत में द्रौपदी का किरदार निभाने वाली रूपा गांगुली को भले ही इस किरदार से काफी प्यार मिला हो, लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ इतनी अच्छी नहीं रही। एक्ट्रेस ने 1992 में ध्रुबो मुखर्जी से शादी की थी, शादी के बाद रूपा ने अपने करियर तक को छोड़ दिया था। रूपा की शादीशुदा लाइफ में काफी दिक्कतें आने लगी। एक इंटरव्यू में रूपा गांगुली ने खुलासा करते हुए कहा था कि शादी से पहले मैं एक ऐसे प्रोफेशन में थी जहां मुझे ग्लैमरस दिखा था इंडस्ट्री में किरदार के लिए आपको ऐसा दिखना 
होता है,लेकिन क्या ये मेरी गलती थी? मुझे ऐसा लगता है कि पुरुषों के लिए सेलिब्रिटी के तौर पर अपनी वाइफ को स्वीकार करना काफी मुश्किल होता हैशादी के बाद रूपा गांगुली ने खुद को काफी बदलने की कोशिश की।  उन्होंने बताया था कि शादी के बाद मैंने देर रात कॉल उठानी बंद कर दी थी, जैसे ही मेरा शूट खत्म होता था मैं सीधा घर आती थी, मैंने अपनी शादी को बचाने के लिए हर कोशिश की,पति की हरकतों से परेशान होकर रूपा गांगुली ने एक समय में अपनी लाइफ को खत्म करने का फैसला कर लिया था। एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने खुद इस बात को कबूला था कि वह तीन बार सुसाइड करने की कोशिश कर चुकी हैं। उन्होंने कहा कि मैंने खुद को मारने की बहुत कोशिश की लेकिन भगवान ने हर बार मुझे बचा लिया। 

रुपा की इतनी कोशिश के बाद भी जब उनके रिश्ते पति से सही नहीं रहे तो एक्ट्रेस ने 2006 में अपने पति धुब्रो से तलाक लेने का फैसला कर लिया था।  महाभारत में द्रौपदी का रोल निभाक रूपा गांगुली ने अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों के दिल में खास जगह बनाई।

No comments:

Post a Comment

अंबाझरी, फुटाळा व गोरेवाडा तलावांवर सुरक्षेच्या उपाययोजना नागरिकांनी सुरक्षेच्या सूचनांचे पालन करावे

नागपूर - शहरातील अंबाझरी ,  फुटाळा व गोरेवाडा तलाव ओव्हर फ्लो होण्याची शक्यता लक्षात    घेऊन नागपूर महानगरपालिकेच्या अग्निशमन विभागाने तसेच...