Tuesday, March 19, 2024

11 हैवी व्हिकल [गाड़ियों] के ड्राइविंग लाइसेंस है 71 साल की मणि अम्मा के पास...

राधामणि अम्मा उर्फ मणि अम्मा, भारत की ऐसी इकलौती महिला हैं जिनके पास इस उम्र में 11 अलग-अलग कैटेगरी के गाड़ियों के ड्राइविंग लाइसेंस हैं। उनके पास मोबाइल क्रेन, रफ ट्रेन क्रेन, अर्थ मूवर्स, फोर्क लिफ्ट, ट्रेलर जैसी गाड़ियों का भी लाइसेंस है। इन सब से ज्यादा खास बात ये है कि बस-ट्रक हो या फिर भारी JCB हर वाहन के स्टीयरिंग पर राधामणि अम्मा अपनी उंगलियां नचा चुकी हैं। जिनमें ट्रक, ट्रैक्टर, बड़े-बड़े ट्राले और यहां तक कि बुलडोजर व क्रेन भी शामिल हैं। उम्र के इस 
पड़ाव में भी बुलडोजर चलाने के कारण लोग उन्हें बुलडोजर अम्मा और बुलडोजर वाली दादी कहते हैं। दरअसल, राधामणि अम्मा की मानें तो उन्हें इन सब की प्रेरणा 30 साल की उम्र में उनके पति द्वारा मिली थी। वो बताती हैं कि उन्होंने मिलकर एक भारी वाहन ड्राइविंग स्कूल की स्थापना की। तभी भारी वाहन चलाने का लाइसेंस भी मिला था। उन्होंने बताया कि, उस जमाने में केरल में हैवी व्हिकल लाइसेंस मिलना कोई आसान बात नहीं थी। इसके अलावा राधामणि अम्मा ये भी बताती हैं कि कैसे मैंगलोर में उन्होंने व्यक्तियों को प्रशिक्षित किया। यही नहीं लाइसेंस प्राप्त करने में भी उनकी मदद की थी। कुछ समय बाद मणि अम्मा और उनके पति की मेहनत रंग लाई और उन्हें केरल में पहला भारी वाहन ड्राइविंग स्कूल स्थापित करने की अनुमति मिली। 
इस समय वो अपना एक ड्राइविंग इंस्टीट्यूट चला रही हैं। राधामणि अम्मा ने ये भी बताया कि 2004 में पति के देहांत के बाद शुरुआत में उन्हें कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ा,लेकिन उन्होंने खुद को संभाला और ड्राइविंग स्कूल की कमान संभाली। समय के साथ उनका A to Z ड्राइविंग स्कूल, A to Z ड्राइविंग इंस्टिट्यूट में बदल गया।

No comments:

Post a Comment

अंबाझरी, फुटाळा व गोरेवाडा तलावांवर सुरक्षेच्या उपाययोजना नागरिकांनी सुरक्षेच्या सूचनांचे पालन करावे

नागपूर - शहरातील अंबाझरी ,  फुटाळा व गोरेवाडा तलाव ओव्हर फ्लो होण्याची शक्यता लक्षात    घेऊन नागपूर महानगरपालिकेच्या अग्निशमन विभागाने तसेच...