Saturday, March 16, 2024

मेरे कार्यकर्ता ही मेरा परिवार हैं - केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गड़करी

नागपुर:- पिछले दस वर्षों में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार ने जो काम किया है उसे जनता तक पहुंचाना बहुत जरूरी हैइसके लिए जनता से सीधा संपर्क जरूरी है और यह काम कार्यकर्ता ही कर सकते हैं। क्योंकि उनकी मेहनत अहम है केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री ने जोर देकर कहा कि मैं अपने कार्यकर्ताओं को अपना परिवार मानता हूं। श्री नितिन गडकरी ने पश्चिमनागपुर के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों के साथ तेलंगखेड़ी बगीचा में आयोजित सभा में बोल रहे थे। उन्होंने कहा, मैं अपने बच्चों से उतना ही 

प्यार करता हूं जितना मैं अपने कार्यकर्ताओं से करता हूं क्योंकि मेरे राजनीतिक उत्तराधिकारी मेरे कार्यकर्ता हैं। वे स्थायी हैं मैं जात-पात-धर्म में विश्वास नहीं रखता विरोधी हमारी पार्टी के बारे में भ्रम फैलाएंगे, लेकिन कार्यकर्ताओं को अपने विचारों और पार्टी पर 

कायम रहना चाहिएइसी उद्देश्य से हम चुनाव में काम करना चाहते हैं। हमने कोरोना के दौरान लोगों की जान बचाने का काम किया। जाति-धर्म का विचार नहीं किया गयाजनसेवा ही एकमात्र उद्देश्य थाउन्होंने यह भी कहा कि 'सबका साथ, सबका विकास की नीति अपनाई गई है उन्होंने चुनाव में नागरिकों से सीधे संपर्क पर जोर देने के भी निर्देश दिये। 

No comments:

Post a Comment

अंबाझरी, फुटाळा व गोरेवाडा तलावांवर सुरक्षेच्या उपाययोजना नागरिकांनी सुरक्षेच्या सूचनांचे पालन करावे

नागपूर - शहरातील अंबाझरी ,  फुटाळा व गोरेवाडा तलाव ओव्हर फ्लो होण्याची शक्यता लक्षात    घेऊन नागपूर महानगरपालिकेच्या अग्निशमन विभागाने तसेच...