Friday, March 15, 2024

लोकसभा के साथ विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कल....

चुनाव आयोग कल 16 मार्च को लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करेगा। चुनाव आयोग ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है। लोकसभा चुनाव के अलावा 3 राज्यों में भी विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा भी कल हो जाएगी। लोकसभा चुनाव की घोषणा होते ही कल से देशभर में आचार संहिता भी लागू हो जाएगी। कल 16 मार्च दोपहर 3 बजे चुनाव आयोग प्रेस कांफ्रेंस लेकर चुनाव की तारीखों की घोषणा करेगा। आज शुक्रवार को चुनाव आयोग ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट जानकारी दी है। कल चुनाव की तारीखों 
का ऐलान होते ही आचार संहिता भी लागू हो जाएगी। बता दें कि लोकसभा चुनाव को लेकर देशभर में तैयारियां चल रही हैं। राजनीतिक पार्टियों ने भी अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। अब तारीखों के ऐलान के बाद सभी जोर-शोर से प्रचार में जुट जाएंगे।  लोकसभा चुनाव के अलावा देश के तीन राज्यों में भी विधानसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा होगी। इसका फैसला भी इलेक्शन कमीशन की बैठक में लिया गया है। सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और आंध्र प्रदेश में विधानसभा चुनाव होंगे।   

No comments:

Post a Comment

नदी, नाले सफाई, पूरबाधित रस्त्यांची कामे १५ जूनपूर्वी पूर्ण करा मनपा आयुक्त डॉ.अभिजीत चौधरी यांचे निर्देश

नागपूर: -   शहरातील प्रमुख तिनही नद्या आणि नाले सफाई सोबतच पूरामुळे बाधित रस्त्यांच्या दुरुस्तीची कामे येत्या १५ जूनपूर्वी पूर्ण करण्याचे स्...