नागपुर:- स्वच्छ
बाजार प्रतियोगिता के संबंध में नगर निगम की अपर आयुक्त श्रीमती आंचल गोयल ने शहर
के विभिन्न बाजारों का भ्रमण कर बाजार परिसर का निरीक्षण किया। इस अवसर पर नगर निगम के उपायुक्त श्री गजेंद्र
महल्ले , श्री प्रकाश
वराडे , नागपुर @ 2025
सीईओ श्री.मल्हार देशपांडे , समन्वयक श्री. निमिष सुतारिया , गौरी
सहस्रबुद्धे सहित मार्केट एसोसिएशन के प्रतिनिधि , संबंधित जोन के सहायक आयुक्त, जोनल अधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित थे। स्वच्छ , सुंदर और स्वस्थ नागपुर की अवधारणा को मूर्त रूप देने के
लिए , नागपुर नगर निगम और
नागपुर @ 2025 के
सहयोग से " स्वच्छ
बाजार प्रतियोगिता " का आयोजन किया गया है । इस अवसर
पर श्रीमती
आंचल गोयल ने बाजार की साफ-सफाई , डोर टू डोर कलेक्शन एवं अन्य गतिविधियों के संबंध में जानकारी दी। अधिकारियों
को आवश्यक निर्देश दिये गये। मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष से भी चर्चा की। मंगलवार
को श्रीमती आंचल गोयल ने गद्दीगोदाम शॉपकीपर्स
एसोसिएशन , जरीपटका
बाजार , कमल
बाजार , कॉटन
मार्केट , संतरा
मार्केट , मछली
मार्केट , नेताजी
फुले मार्केट , थोक
और चिल्लर फूल विक्रेता , सीताबर्डी मार्केट , बुधवार बाजार , सक्करदरा मार्केट का दौरा
किया । इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य
शहर में बाजार का विकास एवं सौंदर्यीकरण करना है।
श्रीमती गोयल ने बाजार
की स्वच्छता , कचरा
वर्गीकरण , क्षेत्र
की स्वच्छता की स्थिति , एकल उपयोग प्लास्टिक का उपयोग न करने , विभिन्न गतिविधियों के कार्यान्वयन आदि जैसे
विभिन्न मापदंडों के संबंध में बाजार क्षेत्र का निरीक्षण किया। चर्चा के दौरान
उपायुक्त डॉ गजेंद्र महल्ले ने नगर पालिका द्वारा की जा रही विभिन्न स्वच्छता
गतिविधियों की जानकारी दी।
No comments:
Post a Comment