Thursday, March 21, 2024

परमाणु ऊर्जा के शांतिपूर्ण उपयोग पर जागरूकता बढ़ाने के लिए एनसीसी और एनपीसीआईएल ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

नई दिल्ली:- राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) और न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एनपीसीआईएल) ने परमाणु ऊर्जा के शांतिपूर्ण उपयोग पर सार्वजनिक धारणा को बढ़ाने के लिए देश भर में विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के लिए 21 मार्च, 2024 को नई दिल्ली में एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। वैज्ञानिक एवं प्रामाणिक जानकारी का प्रसार,डीजी एनसीसी लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीरपाल सिंह और कार्यकारी निदेशक (कॉर्पोरेट संचार और कॉर्पोरेट योजना), एनपीसीआईएल श्री बीवीएस शेखर के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। एनपीसीआईएल इस पहल में कैडेटों को शिक्षित करके शिविरों और 
विभिन्न गतिविधियों के दौरान एनसीसी के साथ क्षेत्रीय जुड़ाव के लिए संसाधन व्यक्ति प्रदान करेगा। समझौता ज्ञापन कैडेटों को देश भर में एनपीसीआईएल की विभिन्न सुविधाओं का दौरा करने का एक अनूठा अवसर प्रदान करता है, जिससे परमाणु ऊर्जा के शांतिपूर्ण उपयोग, इसके तकनीकी और तकनीकी पहलुओं पर प्रत्यक्ष अनुभव मिलता है। डीजी एनसीसी ने एमओयू को कैडेटों के क्षितिज को व्यापक बनाने के लिए एनसीसी की पहलों में से एक बताया, जिससे अधिक जागरूक और जिम्मेदार युवा तैयार होंगे। उन्होंने जोर देकर 
कहा कि 15 लाख एनसीसी कैडेटों में दुनिया भर के युवाओं की सोच को प्रभावित करने की क्षमता है। उन्होंने विश्वास जताया कि कैडेट परमाणु ऊर्जा के शांतिपूर्ण उपयोग पर जागरूकता अभियान को एक सफल पहल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। उन्होंने युवाओं को अधिक जागरूक और जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए मार्गदर्शन करने की सामूहिक जिम्मेदारी बताते हुए इस पहल को अपना समर्थन देने के लिए एनपीसीआईएल को भी धन्यवाद दिया।

No comments:

Post a Comment

अंबाझरी, फुटाळा व गोरेवाडा तलावांवर सुरक्षेच्या उपाययोजना नागरिकांनी सुरक्षेच्या सूचनांचे पालन करावे

नागपूर - शहरातील अंबाझरी ,  फुटाळा व गोरेवाडा तलाव ओव्हर फ्लो होण्याची शक्यता लक्षात    घेऊन नागपूर महानगरपालिकेच्या अग्निशमन विभागाने तसेच...