Monday, July 22, 2019

तीन दिन में तैयार की इलेक्ट्रिक रॉकेट बाइक 2 घंटे चार्ज पर चलेगी 40 किमी….


विशाखापत्तनम इलेक्ट्रिक गाड़ियों के शुरू हुए दौर में एक युवक ने इलेक्ट्रिक रॉकेट बाइक तैयार की है खास बात यह है कि इसकी कीमत सिर्फ 16 हजार रुपये है। जी गौतम नाम के इस युवक ने पॉप्युलर अमेरिकी ऑटोमोटिव कंपनी से प्रेरणा लेकर यह रॉकेट बाइक बनाई है। गौतम का दावा है कि उन्होंने सिर्फ तीन दिन में यह बाइक तैयार कर ली। जी गौतम ने बताया कि इस इलेक्ट्रिक बाइक में 36-वोल्ट की लिथियम बैटरी और 350-वॉट हब मोटर का इस्तेमाल किया गया है। 2 घंटे चार्ज करने पर यह बाइक 40 किलोमीटर तक चलेगी। इसकी टॉप स्पीड 40 किलोमीटर प्रति घंटा है। 
[डेटा साइंस में पोस्टग्रैजुएट जी गौतम 
यह इलेक्ट्रिक रॉकेट बाइक आवाज नहीं करती और पलूशन फ्री भी है। बाइक में हैंडब्रेक सिस्टम दिया गया है। डेटा साइंस में पोस्टग्रैजुएट जी गौतम इससे पहले भी अपने खास आविष्कारों के लिए चर्चा में रहे हैं। गौतम इससे पहले स्टीयरिंग लेस कार, हाइब्रिड बाइक और रेनबो स्कूटर बनाने के लिए चर्चा में रहे हैं। उन्होंने बताया कि स्टीयरिंग लेस कार को मात्र 32 हजार रुपये में बनाया था। गौतम का कहना है कि उनकी स्टीयरिंग लेस कार भारत की पहली स्टीयरिंग लेस कार कही जा सकती है। वह अपने इन खास आविष्कारों का पेटेंन भी करा रहे हैं। गौतम ने बताया कि उन्होंने रॉकेट बाइक और स्टीयरिंग लेस कार के पेटेंट के लिए आवेदन किया है।

No comments:

Post a Comment

अंबाझरी, फुटाळा व गोरेवाडा तलावांवर सुरक्षेच्या उपाययोजना नागरिकांनी सुरक्षेच्या सूचनांचे पालन करावे

नागपूर - शहरातील अंबाझरी ,  फुटाळा व गोरेवाडा तलाव ओव्हर फ्लो होण्याची शक्यता लक्षात    घेऊन नागपूर महानगरपालिकेच्या अग्निशमन विभागाने तसेच...