साइबर सिक्योरिटी फर्म स्प्लैशडेटा की रिसर्च हैक
हुए 50 लाख अकाउंट्स पर आधारित है। फर्म ने 2018 के 25 सबसे खराब पासवर्ड की लिस्ट
जारी की है। रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले एक साल में दुनिया भर में 10 फीसदी
लोगों ने इन 25 सबसे खराब पासवर्ड में से किसी एक का इस्तेमाल किया। स्प्लैशडेटा
आसानी से हैक किए जाने वाले पासवर्ड की लिस्ट तैयार करने के लिए लाखों पासवर्ड का
आकलन करती है। 2018 में सबसे ज्यादा हैक होने वाले पासवर्ड का खुलासा हुआ है।
यह
खुलासा साइबर सिक्योरिटी फर्म स्प्लैशडेटा ने किया है। हैक किए जाने वाले पासवर्ड
की लिस्ट में 123456 सबसे टॉप पर रहा। वहीं, Password दूसरे नंबर पर रहा है। यह लगातार पांचवां साल है, जबकि
ये दोनों पासवर्ड टॉप पर हैं। सिक्योरिटी रिसर्चर्स पासवर्ड को लेकर लगातार
चेतावनी देते रहे हैं। इसके बावजूद दुनिया भर में लाखों लोग अपने ई-मेल, स्मार्टफोन, लैपटॉप, कंप्यूटर
और दूसरे डिवाइसेज को प्रोटेक्ट करने के लिए कमजोर और आसानी से पता लगाए जा सकने
वाले पासवर्ड रख रहे हैं।
इन पासवर्ड की लिस्ट में 123456 और Password के बाद तीसरे नंबर पर 123456789 है। वहीं, चौथे नंबर
पर 12345678, पांचवें नंबर पर 12345, छठवें
नंबर पर 111111, सातवें नंबर पर 1234567 हैं। इसके अलावा,
सबसे खराब पासवर्ड की इस लिस्ट में sunshine, qwerty,
iloveyou, princess, admin, welcome, 666666, abc123, football, 123123, monkey, 654321, !@#$%^&*, charlie, aa123456,
donald, password1 और qwerty123 शामिल हैं।
साइबर सिक्योरिटी फर्म ने सलाह दी है कि यूजर अलग-अलग लॉगिन के लिए अलग पासवर्ड का
इस्तेमाल करें। ऐसा करने पर अगर हैकर्स को कोई एक पासवर्ड मिलता है तो वह आपके
दूसरे ई-मेल, डिवाइसेज में सेंधमारी नहीं कर पाएगा।
No comments:
Post a Comment