Friday, July 12, 2019

पासपोर्ट ऑफिस चक्‍कर के झंझट से बचे घर बैठे ऐसे रिइश्यू कराएं पासपोर्ट...


सरकारी पोर्टल पासपोर्ट सेवा पासपोर्ट बनवाने के साथ इसे रिइश्यू कराने की सुविधा भी ऑनलाइन देता है। अगर आप पासपोर्ट बनवाने या उसे रिइशू कराने के लिए पासपोर्ट ऑफिस के चक्‍कर लगा कर परेशान हो गए हैं तो अब उसकी जरूरत नहीं है। ये काम अब आप पासपोर्ट ऑफिस बिना जाए भी कर सकते हैं। आइए आपको बताते हैं कि क्‍यों और कब कराना पड़ता है पासपोर्ट रि-इश्‍यू और क्‍या है इसका प्रोसेस-कब कराना पड़ता है पासपोर्ट रि-इश्‍यू पासपोर्ट के पेज खत्‍म हो जाने पर,इसकी वैलिडिटी खत्‍म हो जाने पर या खत्‍म होने वाली हो,पासपोर्ट खो जाने या चोरी हो जाने पर,पासपोर्ट डैमेज हो जाने पर,पर्सनल डिटेल्‍स चेंज करनी हो।
# स्टेप-1 पासपोर्ट सेवा ऑनलाइन पोर्टल https://portal2.passportindia.gov.in पर रजिस्‍ट्रेशन करा लॉग इन करें।अप्‍लाई फॉर फ्रेश पासपोर्ट/रि-इश्‍यू ऑफ पासपोर्टलिंक पर क्लिक करें। यहां दो विकल्प हैं। आप चाहें तो फॉर्म डाउनलोड कर भरकर वेबसाइट पर अपलोड कर सकते हैं, या फिर आनलाइन ही भर सकते हैं। ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए Click here to fill the application form online ऑप्शन पर क्लिक करें।  यह Alternative 2 पेज के अंदर मौजूद रहता है।# स्‍टेप-2 जरूरी डिटेल्‍स भरकर सबमिट करें। अब वापस लॉग इन के बाद खुले पहले पेज पर जाएं और View Saved/Submitted Applications पर क्लिक करें। यहां आप अपनी एप्लीकेशन देख सकते हैं। अब पेमेंट करने के लिए रेडियो बटन पर क्लिक करें।
इसके बाद Pay and Schedule Appointment पर क्लिक करें। Online Payment को सिलेक्ट करें और Next पर क्लिक करें। पासपोर्ट सेवा केन्‍द्रों या पासपोर्ट ऑफिसेज में अपॉइन्‍टमेंट बुक करने के लिए ऑनलाइन पेमेंट अनिवार्य है। पेमेंट क्रेडिट/डेबिट कार्ड (मास्‍टर कार्ड और वीजा), इंटरनेट बैंकिंग, एसबीआई बैंक चालान के जरिए किया जा सकता है। स्‍टेप-3 अब आपके शहर में मौजूद या नजदीकी पासपोर्ट सेवा केंद्रों की लिस्ट स्क्रीन पर आएगी। इसमें अपनी सुविधा अनुसार अपॉइंटमेंट की तारीख और वक्त चुनें। इमेज में बने कैरेक्टर्स टाइप कर Next पर क्लिक करें। Pay and Book Appointment पर क्लिक करें। यहां से आप पेमेंट कर सकते हैं। पेमेंट पूरा होने के बाद आप एक बार फिर Passport Seva की वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे। 
अब Appointment Confirmation का पेज शो होने लगेगा। यहां अपॉइंटमेंट की पूरी डिटेल होगी।  एप्लीकेशन का प्रिन्ट निकालने के लिए Print Application Receipt पर क्लिक करें। इसमें एप्‍लीकेशन रेफरेंस नंबर (ARN) या अपॉइन्‍टमेंट नंबर मौजूद होगा। इस प्रिन्ट की जरूरत पासपोर्ट सेवा केन्द्र में पड़ेगी।# इन डॉक्युमेंट्स की है जरूरत:- पासपोर्ट रिइश्यू करने के लिए जरूरी डॉक्युमेंट्स रिइश्युएंस के कारण के आधार पर लिए जाते हैं। कारणों के हिसाब से अलगअलग डॉक्युमेंट लगते हैं। इनकी लिस्ट यहां मौजूद है।  https://portal2.passportindia.gov.in/AppOnlineProject/docAdvisor/reissuePassport

No comments:

Post a Comment

अंबाझरी, फुटाळा व गोरेवाडा तलावांवर सुरक्षेच्या उपाययोजना नागरिकांनी सुरक्षेच्या सूचनांचे पालन करावे

नागपूर - शहरातील अंबाझरी ,  फुटाळा व गोरेवाडा तलाव ओव्हर फ्लो होण्याची शक्यता लक्षात    घेऊन नागपूर महानगरपालिकेच्या अग्निशमन विभागाने तसेच...