Friday, October 27, 2023

छात्र-छात्राओं को फ्री लैपटॉप/टैबलेट, 15 लाख रुपये का मुफ्त बीमा देगी RJ-CM अशोक गहलोत सरकार का चुनावी वादा....

राजस्थान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आमजन को लाभ देने के लिए पांच और गारंटियों का एलान किया है। इनमें कॉलेज के पहले छात्र-छात्राओं को फ्री लैपटॉप/टैबलेट, 15 लाख रुपये का मुफ्त बीमा आदि शामिल हैं। इतना ही नहीं, ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने की बात भी सीएम गहलोत ने दोबारा की है। 1.दो रुपये प्रति किलो गोबर खरीद। 2.सरकारी कॉलेज के पहले साल के विद्यार्थियों को लैपटॉप/टैबलेट3.हर विद्यार्थी के लिए अंग्रेजी मीडियम शिक्षा की गारंटी। 4.15 लाख रुपये तक का मुफ्त बीमा। 5.ओल्ड पेंशन स्कीम। 
एक करोड़ परिवारों को पांच सौ रूपए में सिलिंडर। परिवार की महिला मुखिया दस हजार रुपए मिलेंगे। कांग्रेस का दावा है कि पूरे राजस्थान में बच्चों को अंग्रेजी मीडियम शिक्षा दी जाएगी। इसे पंचायत स्तर पर भी लागू किया जाएगा। इसके अलावा, चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत लोगों को बीमा की गारंटी दी जा रही है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वादा किया है कि कांग्रेस अगर दोबारा सत्ता में आती है तो सरकारी कॉलेज जाने से पहले छात्रों को मुफ्त लैपटॉप या टैबलेट दिया जाएगा। 
हालांकि, जानकारी के लिए बता दें कि यह योजना उनके मौजूदा कार्यकाल के बजट का हिस्सा थी,लेकिन कागजों से आगे कभी बढ़ नहीं सकी। अब सीएम गहलोत ने दावा किया है कि अगली बार सरकार बनने पर यह स्कीम धरातल पर आएगी।

No comments:

Post a Comment

अंबाझरी, फुटाळा व गोरेवाडा तलावांवर सुरक्षेच्या उपाययोजना नागरिकांनी सुरक्षेच्या सूचनांचे पालन करावे

नागपूर - शहरातील अंबाझरी ,  फुटाळा व गोरेवाडा तलाव ओव्हर फ्लो होण्याची शक्यता लक्षात    घेऊन नागपूर महानगरपालिकेच्या अग्निशमन विभागाने तसेच...