अमिताभ बच्चन और रेखा का अफेयर बॉलीवुड में
सबसे ज्यादा चर्चित रहा। दोनों एक दूसरे से बेहद प्यार करते थे। एक बार अमिताभ
बच्चन ने रेखा के लिए एक शख्स को बुरी तरह पीट दिया था। बात साल 1976 की है,जब फिल्म दो अंजाने
की शूटिंग चल रही थी। उस दौरान रेखा और अमिताभ के बीच खूब नज़दीकियां बढ़ गईं थीं।
दोनों इस रिश्ते को दुनिया से छिपाकर निभा रहे थे, लेकिन एक फिल्म की शूटिंग के दौरान इस
रिश्ते के बारे में सबको पता चल गया। दरअसल अमिताभ ने एक शख्स को रेखा के लिए बुरी
तरीके से पीट
दिया था। अमिताभ और रेखा जयपुर में अपनी फिल्म गंगा की सौगंध की
शूटिंग कर रहे थे। इस दौरान दोनों को देखने के लिए काफी भीड़ आई। भीड़ में एक शख्स
रेखा को बुरी नजर से देख रहा था। इस दौरान फिल्म के क्रू मेंबर ने उन्हें समझाने
की कोशिश की, लेकिन वह शख्स
नहीं माना,उसके बाद उस शख्स ने रेखा पर फब्तियां कसना शुरू कर दिया। इसके बाद बिग
बी को इतना गुस्सा आया कि उन्होंने उस शख्स को पकड़कर पीटना शुरू कर दिया।
No comments:
Post a Comment