Friday, October 27, 2023

झोलाछाप हकीम यूट्यूबर अब्दुल्ला पठान पर पुलिस ने कसा शिकंजा जाने क्या है पूरा मामला....

मुरादाबाद के कुंदरकी ढकिया जुम्मा निवासी झोलाछाप हकीम यूट्यूबर अब्दुल्ला पठान का पुलिस वर्दी में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। पुलिस उसके घर पर दबिश भी दे चुकी है। आला अधिकारियों ने कहा कि पुलिस की वर्दी पहनकर सोशल मीडिया पर उसे वायरल करना एक संगीन अपराध है। इससे पहले स्वास्थ्य विभाग ने युट्यूबर झोलाछाप के दवाखाने पर छापामार कर वहां से बड़ी मात्रा में नकली दवाइयां जब्त की थी और अस्पताल सील कर दिया था। अब एक और मुकदमा युट्यूबर अब्दुल्ला पठान पर दर्ज 
होने के बाद आने वाले दिनों में उसकी मुश्किलें और बढ़ सकती हैं। थाने के सब इंस्पेक्टर ने कहा है कि आरोपी अब्दुल्ला पठान ने पुलिस की वर्दी पहनकर वीडियो बनाई और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वांछित आरोपी यूट्यूबर अब्दुल्ला पठान के खिलाफ धारा 171 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। यूट्यूबर अब्दुल्ला पठान नारियल को हाथों से फोड़ने, ट्रक को शरीर से बांधकर खींचने, बस को रोकने की महारत हासिल करने के बाद इतना फेमस हुआ कि उसने अपना दवाखाना ही खोल लिया और झोलझाप डॉक्टर बनकर लोगों की बीमारियों का इलाज करने लगा। 
फिल्मी दुनिया से जुड़े पहलवान खली के साथ भी उसकी वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। फिलहाल पुलिस इस यूट्यूबर को दो अलग अलग दर्ज हुए मुकदमों में तलाश कर रही है। कुंदरकी पुलिस का कहना है कि हर समय बाउंसर अपने साथ रखने वाला अब्दुल्ला पठान फरार है।

No comments:

Post a Comment

अंबाझरी, फुटाळा व गोरेवाडा तलावांवर सुरक्षेच्या उपाययोजना नागरिकांनी सुरक्षेच्या सूचनांचे पालन करावे

नागपूर - शहरातील अंबाझरी ,  फुटाळा व गोरेवाडा तलाव ओव्हर फ्लो होण्याची शक्यता लक्षात    घेऊन नागपूर महानगरपालिकेच्या अग्निशमन विभागाने तसेच...