मुरादाबाद के कुंदरकी ढकिया जुम्मा निवासी झोलाछाप हकीम
यूट्यूबर अब्दुल्ला पठान का पुलिस वर्दी में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ
था। पुलिस उसके घर पर दबिश भी दे चुकी है। आला अधिकारियों ने कहा कि पुलिस की
वर्दी पहनकर सोशल मीडिया पर उसे वायरल करना एक संगीन अपराध है। इससे पहले
स्वास्थ्य विभाग ने युट्यूबर झोलाछाप के दवाखाने पर छापामार कर वहां से बड़ी मात्रा
में नकली दवाइयां जब्त की थी और अस्पताल सील कर दिया था। अब एक और मुकदमा युट्यूबर
अब्दुल्ला पठान पर दर्ज
होने के बाद आने वाले दिनों में उसकी मुश्किलें और बढ़ सकती
हैं। थाने के सब इंस्पेक्टर ने कहा है कि आरोपी अब्दुल्ला पठान ने पुलिस की वर्दी
पहनकर वीडियो बनाई और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वांछित आरोपी यूट्यूबर
अब्दुल्ला पठान के खिलाफ धारा 171 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। यूट्यूबर
अब्दुल्ला पठान नारियल को हाथों से फोड़ने, ट्रक को
शरीर से बांधकर खींचने, बस को रोकने की महारत हासिल करने
के बाद इतना फेमस हुआ कि उसने अपना दवाखाना ही खोल लिया और झोलझाप डॉक्टर बनकर लोगों की बीमारियों का इलाज करने लगा।
No comments:
Post a Comment