Saturday, October 28, 2023

विधायक महिला असुरक्षित,गौ माता को भी नहीं छोड़ा...CG-CM भूपेश पर भड़की भाजपा मंत्री लेखी

छत्तीसगढ़ के चुनावी तारीखों के बाद बीजेपी ने दोनों प्रत्याशियों की नामांकन रैली में केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी को बुलाया था, जिन्होंने कांग्रेस सरकार पर भ्रष्टाचार के मुद्दे पर जमकर हमला बोला। यह भी कहा कि पांच साल पब्लिक ने बीजेपी को विपक्ष की भूमिका निभाने का जनादेश दिया, जिसे हमने बखूबी निभाया, लेकिन कांग्रेस सरकार ने वादा खिलाफी कर जनता के पैसे को केवल लूटने का काम किया। गांधी मैदान में कार्यकर्ता और जनसभा को संबोधित करते हुए मीनाक्षी लेखी  ने मुख्यमंत्री पर महादेव ऐप घोटाला में शामिल होने का आरोप लगाते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भगवान महादेव के नाम पर भी घोटाला करने से बाज 
नहीं आ रहे हैं और महादेव एप के लोगों के साथ मिलकर बड़ा घोटाला कर रहे हैं। जो चोर है ईडी से डरे चुनावी सीजन में ईडी के सवाल पर लेखी ने कहा की ईमानदारी से रहो,तो ईडी भी क्या करेगी? नाम लिए बगैर कहा हमारे लोग (कांग्रेस) इनके राज पाठ में भुगते हैं।  इमरजेंसी तक लगा दिया गया था,जो चोरी कर रहे हैं उन्हें ही ईडी से डर बना हुआ है। जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए उन्होंने राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया।
उन्होंने खुज्जी की विधायक छन्नी साहू पर हुए हमले का जिक्र करते हुए कहा कि जिस राज्य में सीएम अपनी विधायक को सुरक्षा नहीं दे सकते। वहां की महिलाओं की सुरक्षा कौन करेगा? इस बार पीएम मोदी द्वारा चुने हुए राजिम और बिंद्रा नवागढ़ के विधायक प्रत्याशियों को भारी बहुमत से जिताकर प्रधानमंत्री मोदी के पास भेजें। मीनाक्षी लेखी ने कहा कि राम राज में घी मिले, कृष्ण राज में दूध और छत्तीसगढ़ में भूपेश राज में दारू मिले और गोबर बेचकर पी.। भूपेश बघेल सरकार ने तो गौ माता को भी नहीं छोड़ा। ऐसी लबरा और डबरा की सरकार को उखाड़ फेंकें। 



उन्होंने कहा कि 2 रूपए में गोबर खरीद कर 10 रुपए में मिट्टी युक्त खाद किसानों को दी। इससे अच्छा होता कि सरकार किसानों से कहती कि दो गड्ढे खोदें उसमें गाय का गोबर और भूसा और बचा चारा डालें और दो से तीन हफ़्ते में रसायन और यूरिया मुक्त खाद मिल जाता।
 

No comments:

Post a Comment

अंबाझरी, फुटाळा व गोरेवाडा तलावांवर सुरक्षेच्या उपाययोजना नागरिकांनी सुरक्षेच्या सूचनांचे पालन करावे

नागपूर - शहरातील अंबाझरी ,  फुटाळा व गोरेवाडा तलाव ओव्हर फ्लो होण्याची शक्यता लक्षात    घेऊन नागपूर महानगरपालिकेच्या अग्निशमन विभागाने तसेच...