Saturday, July 20, 2024

नागपुरवासियों को 'ऑक्सीजन पार्क' का मिलेगा अनोखा उपहार,वरिष्ठ नागरिकों की सेवा के लिए एक और इलेक्ट्रिक बस....

 नागपुर:- केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने घोषणा की है कि पक्षियों को पूरी तरह से समर्पित 'बर्ड पार्क' और आम नागरिकों को स्वच्छ हवा देने वाले ऑक्सीजन पार्क का अनूठा उपहार अगले महीने नागपुरवासियों को दिया जाएगा। वह सीनियर सिटीजन फाउंडेशन की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे. वरिष्ठ नागरिकों की तीर्थयात्रा के लिए आज एक और इलेक्ट्रिक बस आ गई है और इसका उद्घाटन गड़करी द्वारा किया गया। गडकरी ने 'ऑक्सीजन पार्क' के बारे में जानकारी दी. नेशनल हाईवे अथॉरिटी ने जामथा इलाके से गुजरने वाली आउटर रिंग रोड पर यह ऑक्सीजन पार्क बनाया है। यह पार्क गड़करी की संकल्पना से साकार हुआ है। ऐसे में दिव्यांग पार्क के बाद एक और अनोखी जगह नागपुरवासियों के साथ-साथ पर्यटकों का भी ध्यान खींचने वाली 

है। पार्क में एक कैफे, साइकिल ट्रैक, केवल पक्षियों के लिए बगीचे शामिल होंगे। यहां के फलों पर केवल पक्षियों का ही अधिकार होगा। गडकरी को वातानुकूलित इलेक्ट्रिक बस की चाबी जायका मोटर्स के मुख्य निदेशक कुमार काले ने दी गई। इसके बाद गडकरी ने फीता काटकर इस बस को वरिष्ठ नागरिकों की सेवा में पेश किया. इस अवसर पर टाटा मोटर्स के महाप्रबंधक आनंद खारवडीकर, उपमहाप्रबंधक सुधीर भाले, सीनियर सिटीजन फाउंडेशन के सचिव डॉ राजू मिश्रा, डॉ संजय उगेमुगे, मोहन पांडे उपस्थित थे साथ ही इस अवसर पर पुणे से टाटा मोटर्स के अधिकारी सर्वश्री अनिकेत वैद्य, अमोल तालेकर, आनंद अगाशे, गणेश चौधरी भी उपस्थित थे। यह बस ज्येष्ठ नागरिक प्रतिष्ठान द्वारा वरिष्ठ नागरिकों को धार्मिक एवं पर्यटन स्थलों की यात्रा के लिए उपलब्ध करायी जायेगी। 
यह बस नागपुर से माहुर तक जायेगीखास यह कि यह बस नि:शुल्क चलाई जाएगी। बस एक बार चार्ज करने पर 250 किलोमीटर का सफर तय करने की क्षमता रखती है। वरिष्ठ नागरिक प्रतिष्ठान श्री.एलेक्ट्रा कंपनी और अशोक ले-लैंड कंपनी की एक डबल डेकर बस नितिन गडकरी के सौजन्य से मिल चुकी है। इन दोनों बसों के जरिए 26 हजार से ज्यादा वरिष्ठ नागरिकों ने शेगांव, अदासा, रामटेक समेत विदर्भ के कई धार्मिक स्थलों के दर्शन किए हैं। खास तौर पर फाउंडेशन की ओर से यह सेवा निःशुल्क प्रदान की जाती है।

No comments:

Post a Comment

पंतप्रधान आर्य चाणक्य कौशल्य विकास योजना आणि पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होळकर महिला स्टार्ट अप योजनेचा करणार आरंभ

नवी दिल्ली:- पंतप्रधान नरेंद्र मोदी 20 सप्टेंबर रोजी महाराष्ट्रातील वर्ध्याला भेट देणार आहेत. सकाळी साडेअकराच्या सुमारास ते पीएम विश्वकर्मा ...