Wednesday, May 22, 2019

1 यूरो लगभग 77 भारतीय रुपये में घर होगा आपका.....


इटली के मुसोमेली में 500 घरों को बेचा जा रहा है, जिनमें से 100 घरों को ऑनलाइन बिक्री के लिए लिस्ट कर दिया गया है। सबसे पॉपुलर टूरिस्ट और वेडिंग डेस्टिनेशन इटली में आपको सिर्फ 1 यूरो लगभग 77 भारतीय रुपये में घर मिल सकता है। ये घर इटली के एक टाउन मुसोमेली में मिल रहा है। 77 रुपये में यहां घर खरीदने के लिए यहां एक शर्त रखी गई है। इस शर्त के मुताबिक आपको खरीदा हुआ घर तीन साल में रिनोवेट कराना होगा। अगर नहीं किया तो ये घर आपसे वापस ले लिया जाएगा। 
दरअसल मुसोमेली में रहने वाले लोग शहरों में काम और पढ़ाई के लिए जा चुके हैं। इस वजह से यहां के करीब 500 घर खाली पड़े हैं। घरों के साइज़ की बात करें तो ये छोटे नहीं हैं बल्कि एक से ज्यादा बेडरूम वाले हैं। साथ ही घरों के बाहर का नज़ारा बहुत ही खूबसूरत है। ये घर खरीदने के लिए आपको 77 रुपये के अलावा 5.5 लाख रुपये का सिक्योरिटी अमाउंट भी देना होगा। इसके अलावा घर को रिनोवेट कराने के लिए 2.7 लाख की राशि एडमिन को देनी होगी। मुसोमेली में कई ऐतिहासिक गुफाएं, महल और चर्च हैं। 
स्थानीय लोगों के शहर चले जाने की वजह से इलाके की आबादी कम हुई है। इस जगह को फिर से बसाने के लिए ये कदम उठाया जा रहा है।

No comments:

Post a Comment

अंबाझरी, फुटाळा व गोरेवाडा तलावांवर सुरक्षेच्या उपाययोजना नागरिकांनी सुरक्षेच्या सूचनांचे पालन करावे

नागपूर - शहरातील अंबाझरी ,  फुटाळा व गोरेवाडा तलाव ओव्हर फ्लो होण्याची शक्यता लक्षात    घेऊन नागपूर महानगरपालिकेच्या अग्निशमन विभागाने तसेच...