आज पैसा सभी की अहम जरूरतों मे से एक है ना जाने इसकी कब जरूरत पड़ जाए। पैसा ट्रांसफर
करने की सुविधा 24 घंटे और सातों दिन मिल सकती है। रिजर्व
बैंक (RBI) ने हफ्ते के सभी सात दिनों और 24 घंटे ऑनलाइन फंड ट्रांसफर का प्रस्ताव दिया है। इसके
तहत नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर (NEFT) के जरिए यह
सुविधा मिलेगी। RBI ने यह प्रस्ताव पेमेंट एंड सेटलमेंट सिस्टम्स
इन इंडिया Vision 2019-2021 दस्तावेज
में किया है। यही नहीं, RBI रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (RGTS) में ग्राहक लेनदेन के लिए उद्योग की
तैयारियों और ग्राहक की मांग के आधार पर विस्तार करने की संभावना की भी जांच करेगा।
RBI ने कहा है कि NEFT का समय बढ़ाने से पहले इसका परीक्षण करना जरूरी
है। अभी NEFT दो घंटे के अंतराल पर बैंकिंग समय के दौरान
होता है। फिलहाल, NEFT में रविवार, महीने के
दूसरे और चौथे शनिवार और बैंक हॉलिडे पर भी आप ये ट्रांजैक्शन नहीं कर सकते हैं। कामकाजी
दिनों में फंड ट्रांसफर के लिए एनईएफटी का इस्तेमाल सुबह 8 बजे से लेकर शाम के 7 बजे तक ही किया जा सकता है।
इसके अलावा कामकाजी
शनिवार को इसका वक्त सुबह 8 बजे से लेकर दोपहर 1 बजे तक ही रहता है। ऑनलाइन RGTS ट्रांजैक्शन का वक्त और भी कम है। फिलहाल इसके
जरिए शाम 4 बजे तक ही पैसे ट्रांसफर किए जा सकते हैं। ट्रांजैक्शन
का समय हर बैंक में अलग-अलग हो सकता है। कस्टमर फिलहाल NEFT के जरिए कहीं भी 1 लाख से 25 लाख रुपए तक नेट बैंकिंग के जरिए एक दिन में भेज
सकते हैं। जबकि RGTS के जरिए एक दिन में 2 लाख से 25 लाख रुपए तक
नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करके भेजे जा सकते हैं।
ट्रांजैक्शन लिमिट हर बैंक का
अलग-अलग हो सकता है। कस्टमर ऑनलाइन IMPS सेवा के जरिए
हफ्ते के सातों दिन, 24 घंटे कहीं भी फौरन पैसे ट्रांसफर कर सकते
हैं, लेकिन इसके जरिए अधिकतम 2 लाख रुपये की रकम ही ट्रांसफर की जा सकती है।
No comments:
Post a Comment