@ पति घबराया हुआ घर आया और पत्नी से बोला:-
सुनो, आज मैं आ ही रहा था कि रास्ते में एक
कुत्ता...इतने में छोटी बेटी बोल पड़ी:- मम्मी, भैया ने मेरी
गुड़िया तोड़ दी….पति ने फिर से बोलना शुरु किया:-हां तो मैं
कह रहा था कि रास्ते में एक कुत्ता...अबकी बार बेटा बोल पड़ा:- नहीं मम्मी, पहले छुटकी ने मेरी कार तोड़ी....पत्नी:- भगवान
के लिए तुम दोनों चुप रहो...पहले मुझे "कुत्ते" की बात सुन लेने दो.....@ अगर आपकी पत्नी दो सिम कार्ड वाला फोन प्रयोग
करती है तो उनका नंबर केवल wife नाम से ही save करें।"Wife-1 और wife-2" के नाम से कभी save ना करें। ये बहुमूल्य सलाह ICU में भर्ती रमेश भाई ने वेंटीलेटर से मुंह हटा कर
दिया है... !!@ बीवी से परेशान पति बालकनी से कूदने ही
वाला था कि....उसकी बीवी ने अन्दर से आवाज़ दी। मेरी सहेलियाँ आयीं हैं, आओ आप की पहचान करा दूँ पति: हाँ हाँ आया....
@ खूबसूरती की बात ना करो साहब.. मैं अपनी wife पर मरता हूं.. वो अलग बात है, के घुट-घुट के-भारतीय पति.... @ मेरा नेट हिचकोले खा रहा है नेटवर्क प्रॉब्लम
है..... या किसी किसी चाहनेवाली की बद्दुआ लग गयी....@पति-पत्नी में किसी बात पर बहस हो रही
थी...!तकरीबन घंटे भर की तू-तू मैं-मैं के बाद, पत्नी की एक
पंक्ति ने सारा विवाद खत्म कर दिया...!! "तुम जीतना चाहते हो या जीना चाहते हो...?? @ एक सरकारी
कार्यालय के बरामदे में एक तख्ती लगी हुई थी, जिस पर लिखा
था -कृपया शोर न मचाएं.... किसी मजाकिये ने इस लाइन के आगे जोड़ दिया – इससे हमारी नींद टूट सकती है।
@ घर में..लेक्चर टाईम..बाप:- पिता कौन होता हैं
पता हैं ? बेटा:- हा..जो खुद “पीता” हो तो चलता
हैं लेकिन हमें “पीता” देखकर “पीट” देता
हैं...वही पिता होता हैं!@ एक महिला एक पार्टी में गाना गा रही थी।
छगन (मंगलू से): कितना घटिया गा रही है ये महिला। बेकार ही गला फाड़ रही है। कौन
है ये पागल? मंगलू: मेरी पत्नी है। छगन: ओह.. नहीं मेरा
मतलब था कि ये गाना ही घटिया है। एकदम बेकार। किस बेवकूफ ने लिखा होगा ये गाना? मंगलू: मैंने लिखा है। @ पुरानी फिल्मो में ज़हर बहुत घटिया क्वालिटी का
आता था…..एक बोतल पीने के बाद भी हीरोइन पूरे गाने
में नांच लेती थी....
@ मोबाईल कंपनी वालो को ऐसा मोबाईल बनाना
चाहिये,की तीसरी बार और बताओ बोलते ही कॉल कट हो
जाए....@ 10वीं और 12वीं को मिलाकर मेरी भी 99.9%
बनी थी..लेंकिन मैंने कभी सोशल मीडिया पर ढ़िंढ़ोरा नहीं पीटा..!!@ कल मार्केट में पुरानी गर्लफ्रैंड मिल गयी बस
पूछने लगी कैसे हो ?मैं बोला बस ठीक हू,बच्चों को ट्यूशन से लाता हू,आफिस से आते वक्त सब्जी ले आता हूं,बीवी को शॉपिंग करवा देता हूं,कभी कभी उसकी डांट भी सुन लेता हूं सुनकर वो बोली
गलती हो गई रे तेरे को ही हाँ बोलना था। @ Drunk
Husband to wife:- तू मोटी, ढोल, बे अक़्ल। Wife:-तू शराबी, बेवड़ा..... Husband
laughing:- मेरा क्या है, मैं तो सुबह
ठीक हो जाऊंगा......
No comments:
Post a Comment