Thursday, May 16, 2019

खोए हुए आधार कार्ड को फिर से पा सकते हैं...ऐसे....?


आज हर जगह आधार कार्ड या फिर यूनिक आइडेंटिटी नंबर के बिना कोई सरकारी काम मुमकिन नहीं है। इनकम टैक्स भरना हो या फिर पैन कार्ड के लिए अप्लाई करना हो। हर एक चीज़ के लिए आधार नंबर की जरुरत होती है।  ऐसे में आपका आधार कार्ड खो जाए और उसमें रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर भी ना हो, तो दिक्कत और भी बढ़ जाती है,लेकिन आप अपने आधार कार्ड को एक बार फिर से पा सकते हैं। इसके लिए आपको घंटों लाइनों में खड़े होने की ज़रुरत नहीं बल्कि ऑनलाइन आप इसे आसानी से हासिल कर सकते हैं। UIDAI के रूल्स के मुताबिक, आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर/ईमेल जो आपने नामांकन के समय प्रदान किया था। 
आधार कार्ड को फिर से पाने के लिए इसकी जरुरत पड़ती है। अगर आपके पास रजिस्टर मोबाइल नंबर नहीं है तो चिंता मत कीजिए UIDAI पंजीकृत मोबाइल नंबर न होने पर भी ग्राहक ऑनलाइन सेवा के माध्यम से आधार कार्ड को रि-प्रिंट करा सकते हैं। Aadhaar के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो ट्वीट किया गया, जिसके मुताबिक- यदि आपने अपना आधार खो दिया है और आपके पास पंजीकृत मोबाइल नंबर नहीं है, तो आप इस सेवा से अपने आधार को फिर से पा सकते हैं। 
उसके लिए आपको फिलहाल यूज़ कर रहे मोबाइल नंबर को डालना होगा। जिस पर OTP आएगा।   आप ऑनलाइन resident.uidai.gov.in/aadhaar-reprint के जरिए अपने आधार कार्ड को रि-प्रिंट करा सकते हैं। नए मोबाइल नंबर से इन 6 स्टेप्स से पा सकते हैं नया आधार कार्ड:- स्टेप 1- uidai.gov.in पर जाएं। स्टेप 2- Order Aadhaar Reprint पर क्लिक करें। स्टेप 3- आधार नंबर डालें और बाकी डीटेल्स फिल करें। 
स्टेप 4- वेरिफिकेशन के लिए नया मोबाइल नंबर एंटर करें। स्टेप 5- रि-प्रिंट के लिए 50 रुपये देनें होंगे। ऑनलाइन पेमेंट करने के बाद आपको सर्विस रिक्वेस्ट नंबर (SRN) मिल जाएगा। स्टेप 6- आधार लेटर आपके दिए गए पते पर पहुंच जाएगा।

No comments:

Post a Comment

अंबाझरी, फुटाळा व गोरेवाडा तलावांवर सुरक्षेच्या उपाययोजना नागरिकांनी सुरक्षेच्या सूचनांचे पालन करावे

नागपूर - शहरातील अंबाझरी ,  फुटाळा व गोरेवाडा तलाव ओव्हर फ्लो होण्याची शक्यता लक्षात    घेऊन नागपूर महानगरपालिकेच्या अग्निशमन विभागाने तसेच...