पीएम नरेंद्र मोदी देश के पहले गैर कांग्रेसी प्रधानमंत्री बने, जिन्होंने पूर्ण बहुमत के साथ दोबारा सत्ता में वापसी की है। बीजेपी ने न सिर्फ अपने बूते बहुमत हासिल किया, बल्कि सहयोगियों के साथ 350 का आंकड़ा भी छू लिया। बीजेपी और सहयोगियों ने इस बार 2014 से भी बड़ी जीत हासिल की। बीजेपी 302 सीटें जीत चुकी है और 1 सीट पर बढ़त बनाए हुए हैं। वहीं, NDA को 351 सीटें मिली हैं। उधर, कांग्रेस की बात करें तो उसने 52 सीट जीतने में सफलता हासिल की है। राहुल गांधी समेत कांग्रेस के कई दिग्गजों को चुनाव में हार मिली है। राहुल केरल की वायनाड सीट जीतने में सफल रहे, वहीं, अमेठी में उन्हें केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से मात मिली। यूपी में कांग्रेस सिर्फ रायबरेली सीट बचाने में सफल रही, वहां यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने जीत दर्ज की। सूत्रों की मानें तो स्मृति ईरानी को अमेठी में जीत का इनाम मिल सकता है।
मोदी
सरकार की विराट जीत के बाद अब सबकी नज़रें अगली सरकार के शपथ ग्रहण और मंत्रिमंडल
पर है। सूत्रों के मुताबिक कैबिनेट की बैठक के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे। इसमें स्मृति ईरानी को कोई बड़ा मंत्रालय देने पर
विचार हो सकता है। वहीं, चार बड़े मंत्रालयों में फेरबदल पर फ़ैसला
नहीं होना है। सूत्रों की मानें तो अच्छा काम कर रहे मंत्री अपने पद पर बने रहेंगे।
उधर, खबर यह भी आ रही है कि पश्चिम बंगाल से भी
कुछ बन सकते हैं। कुछ नए चेहरों के साथ भी मोदी और अमित शाह प्रयोग कर सकते हैं। शनिवार
को बीजेपी ने संसदीय दल की बैठक बुलाई है। जहां नरेंद्र मोदी को संसदीय दल का नेता
चुना जाएगा। इस बैठक के बाद एनडीए की बैठक होगी जिसमें शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, लोजपा के रामविलास पासवान समेत सभी एनडीए नेता और
चुने गए सांसद मौजूद रहेंगे। बीजेपी ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर इसकी
जानकारी दी है। जिसके मुताबिक शनिवार शाम 5 बजे सेंट्रल
हॉल में एनडीए की बैठक बुलाई गई है।
No comments:
Post a Comment