Sunday, May 26, 2019

40 साल से कम उम्र के 12 प्रतिशत सांसद होंगे देश की बागदौड़ सँभालने के भागीदार..

देश की 542 लोकसभा सीटों में से बीजेपी ने 303 सीटें और कांग्रेस ने 52 सीटें जीती हैं। पीआरएस लेजिस्लेटिव रिसर्च संस्था ने कहा कि 16वीं लोकसभा में आठ प्रतिशत सांसद थे जिनकी उम्र 40 साल से कम थी। उन्होंने कहा कि 17वीं लोकसभा में 12 प्रतिशत सांसदों की उम्र 40 साल से कम है।नवनिर्वाचित लोकसभा के करीब 12 प्रतिशत सदस्यों की उम्र 40 साल से कम है। 
यह जानकारी एक थिंकटैंक ने दी है। इसके अलावा, 17वीं लोकसभा में महिला सांसदों की उम्र औसतन आधार पर पुरुष सांसदों के मुकाबले छह साल कम है।  वर्तमान लोकसभा का कार्यकाल 3 जून को समाप्त हो रहा है। सत्रहवीं लोकसभा का गठन 3 जून से पहले किया जाना है और नए सदन के गठन की प्रक्रिया अगले कुछ दिनों में तब शुरू होगी जब तीनों चुनाव आयुक्त राष्ट्रपति से मिलेंगे और नव निर्वाचित सदस्यों की सूची सौपेंगे। 

No comments:

Post a Comment

अंबाझरी, फुटाळा व गोरेवाडा तलावांवर सुरक्षेच्या उपाययोजना नागरिकांनी सुरक्षेच्या सूचनांचे पालन करावे

नागपूर - शहरातील अंबाझरी ,  फुटाळा व गोरेवाडा तलाव ओव्हर फ्लो होण्याची शक्यता लक्षात    घेऊन नागपूर महानगरपालिकेच्या अग्निशमन विभागाने तसेच...