Friday, May 3, 2019

90 दिन के भीतर चुनावी रैलियों के खर्च की जानकारी दे ने MNS प्रमुख राज ठाकरे.... चुनाव आयोग


 महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना [एमएनएस] लोकसभा चुनाव नहीं लड़ रही है। इसके बावजूद राज ठाकरे ने बीते महीने महाराष्ट्र में नौ रैलियां कीं। इनमें उन्होंने केन्द्र और राज्य की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा और लोगों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के लिये वोट नहीं देने की अपील  की। चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना से उसके अध्यक्ष राज ठाकरे की चुनावी रैलियों के खर्च के बारे में 90 दिन के भीतर जानकारी देने के लिए कहा है। 
चुनाव अधिकारी ने कहा कि बीजेपी ने शिकायत दर्ज कराते हुए मांग की थी कि एमएनएस की रैलियों के खर्च को उन नौ लोकसभा क्षेत्रों के विपक्षी पार्टी के उम्मीदवारों के खातों में दिखाया जाना चाहिए, जहां राज ठाकरे ने रैलियां कीं।  इसके बाद चुनाव आयोग से सलाह मशविरा कर एमएनएस को नोटिस जारी किया गया। अधिकारी ने कहा, हमने शिकायत के संबंध में सलाह मांगी। 
हमें बताया गया कि एमएनएस एक पंजीकृत राजनीतिक दल है और उसे अपनी चुनावी रैलियों पर हुए खर्च की जानकारी देनी चाहिए। जिन इलाकों में रैलियां की गईं, वहां के जिला कलेक्टरों के जरिए राज ठाकरे को नोटिस भेजे जा रहे हैं।  अधिकारी ने कहा कि यह नियमित प्रक्रिया है और सभी राष्ट्रीय, राज्य और पंजीकृत दलों को अपने खातों का विवरण देना होता है।

No comments:

Post a Comment

अंबाझरी, फुटाळा व गोरेवाडा तलावांवर सुरक्षेच्या उपाययोजना नागरिकांनी सुरक्षेच्या सूचनांचे पालन करावे

नागपूर - शहरातील अंबाझरी ,  फुटाळा व गोरेवाडा तलाव ओव्हर फ्लो होण्याची शक्यता लक्षात    घेऊन नागपूर महानगरपालिकेच्या अग्निशमन विभागाने तसेच...